1
2
कल तक कई ग्राउंड ज़ीरो पर थे, आज ग्राउंड ज़ीरो कईयों के चेहरे पर है।
😄
#बिहार
3
ये है #बिहार का शिक्षा मंत्री -
#रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है, ऐसी किताबों को जला देना चाहिए।
मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला "अकेला" इस्लाम है।
4
जब सत्ता गुंडों के हाथ हो तो उनके गुर्गे बेखौफ खुलेआम गुंडई करते हैं । #बिहार में नीतीश और लालू के सरकार में जंगलराज के साथ आतंक राज आ गया है।बेगूसराय जिले में 2 बाइक सवार ने NH 28 से NH 31 तक अंधाधुंध गोली फायरिंग करते हुए 40 किलोमीटर का सफर तय किया और जो दिखा उसपर गोली दाग दी।
5
#बिहार :
पटना में दबंगों/उन्मादी भीड़ आपस में टकराते हैं
50 राउंड से ऊपर गोली चलती है
मैरिज हॉल,घर,गाड़ी आग के हवाले की जाती है
2 लोग की मृत्यु और 3 लोग गंभीर रूप से घायल
प्रशासन मौन,घटनास्थल से भाग जाता है
वहीं फिर नीतीश कुमार : हमको जानकारी नहीं है,कुछ हुआ है क्या ??
6
#बिहार में लोकतंत्र और तिरंगे पर लाठी चल रही
है । शिक्षक अभ्यार्थी नौकरी मांग रहे हैं लेकिन मिल रहा है लाठी। किसी की चमड़ी उधेड़ दी गई,किसी की हड्डी तोड़ दी गई तो किसी का माथा फोड़ दिया गया । सुशासन बाबू एकदम RJD के स्टाइल में गुंडों की तरह लाठी चलवा रहे हैं ।
@BJP4Bihar
7
#बिहार को लेकर जातिवादियों से एक सवाल ?
कोई दलित की बात करता है, कोई अति पिछड़ों की, कोई मुसलमान, यादव,कुर्मी, राजपूत,तेली, बनिया,भूमिहार तो कहीं ब्राह्मण की बात पर अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहा है।
सिर्फ एक मात्र भाजपा ही है जो 'सबका विकास' की बात करती है।
@blsanthosh
8
“मशरूम उत्पादन में देश में नंबर 1 राज्य बना बिहार।”
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों अनुसार 2021-22 में 28,000 टन से ज्यादा मशरूम का उत्पादन कर देश के कुल मशरूम उत्पादन में #बिहार ने 10% का योगदान देकर लगभग 4000-5000 करोड़ का कारोबार किया है ।
@blsanthosh
9
#बिहार में गया के विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध है लेकिन सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने गजब कर दिया दर्शन करने गए और ले गए अपने साथ मुस्लिम मंत्री इजरायल मंसूरी को।
मंदिर कमेटी बोली-हमें धोखे में रखा,नहीं बताया गया कि CM किसी मुस्लिम को साथ ले रहे हैं।
@blsanthosh
10
#बिहार की मनमोहक सुबह...
माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह क्षेत्र भागलपुर से पटना जाते वक्त रास्ते में ..
#सुप्रभात
@blsanthosh twitter.com/i/web/status/1…
11
सामाजिक समरसता एवं न्याय के पुरोधा, #बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
12
क्या आप जानते हैं ?
#बिहार में लगभग 10 हजार मस्जिद हैं. जिसमें इमाम और नमाज पढ़ाने वाले मौलवी को पांच हजार से 18 हजार प्रतिमाह देने की व्यवस्था की गई है ।
13
भाजपा #बिहार द्वारा आयोजित की जा रही स्वामी सहजानंद सरस्वती जी जयंती समारोह सह 'किसान-मजदूर समागम' में शामिल होने हेतु पटना की धरती पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Rajkumarchahar9 के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किसान मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों
के साथ किया।
@blsanthosh
14
#बिहार में LJP के मुखिया चिराग पासवान और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी के पास ना तो इनकी पार्टी बची और न ही नेता, ना ही साथ रहे इनके कोई विधायक ।
इनके लिए एक कहावत सही हो गई “पार्टी खत्म, बाकी बचे हम ” ।
15
आजादी की लड़ाई के अग्रणी सेनानी और भारत में संगठित किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद जी युगपुरुष संन्यासी रहे।बिहार में लघु-सीमांत किसान के शोषण/दोहन के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद की।आपकी उपस्थिति से महागठबंधन सरकार के कृषि विरोधी नीतियों से पीड़ित #बिहार के किसानों को बल मिलेगा। twitter.com/AmitShah/statu…
16
भारत में सर्वप्रथम एक सादगी प्रिय नेता के नाम पर जो छवि मन में उभरती है जिन्होंने अपने त्याग और सादगी से एक आदर्श पेश किया है वह है भारत के
प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की । #बिहार के शान ,भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन ।
17
#बिहार के पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में कल हुए छापेमारी के दौरान कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल छात्रावास में पुलिस को बम बनाने के लिए बारूद मिला।
18
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गांव गरीब पिछड़े और किसानों की सशक्त आवाज रहे #बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
19
#बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजनैतिक इतिहास में कई सांप पाले हैं, समय समय पर फन कुचलना भी जानते हैं ।
लेकिन बात ये है कि भगवान के 'घर देर है,अंधेर नहीं' क्योंकि बहुत जल्द इनका पाला दोमुंहे इच्छाधारी नाग से होने जा रहा है जो इन्हें डसेगा ही नहीं निगल भी जायेगा ।
20
ये हैं #बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ; जिन्होंने खुलेआम ब्राह्मण समाज को गाली दी और उसके बाद भगवान राम को भी अपशब्द कह दिया ।
21
#बिहार : सावधान रहिएगा ..क्योंकि नीतीश कुमार जिसे भी आसमान में चढ़ाते हैं उसे ही एक वक्त के बाद गिरा भी देते हैं, गिराते ही नहीं उनका अस्तित्व भी समाप्त करने में लग जाते हैं!
नीचे कुछ नीतीश बाबू के शिकार हुए लोग हैं 👇
अगला नंबर तेजस्वी यादव का ??
22
#बिहार विधानपरिषद में जीत हासिल करने वाले NDA के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। विधानसभा के साथ विधानपरिषद में भी अब NDA मजबूती के साथ जनता की बुलंद आवाज बन प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जायेगा ऐसा हम सभी को विश्वाश है ।
23
स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक , अपनी जनपक्षधरता और मानवीय उदारता के लिए हमेशा याद किये जाते रहने वाले, #बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ,जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की जयति पर उनकी स्मृति को नमन !
24
आज अपने गृह क्षेत्र जिला भागलपुर ( #बिहार ) में शाहकुंड प्रखंड स्थित जगरिया पहाड़ पर पूजा अर्चना की एवं ब्रह्मचारी संत स्वामी श्री संतोष आनंद जी का आशीर्वाद लिया ।
@blsanthosh
25
#बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कोरोना + होने की खबर है । हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की उन्हें शीघ्र स्वास्थ लाभ प्राप्त हो और वे जल्द स्वस्थ हों ।