1
कह रहे हैं सरकारी पैसे से सरकारी आवास ही तो रैनोवेट करवाया है इसमें हंगामा कैसा? ठीक बात है, लेकिन जब सरकारी पैसे से सरकारी संसद बन रही थी तब ख़ुद इतना हंगामा क्यूँ कर रहे थे ?
😄
2
दुर्दांत अपराधी जब घरों के चिराग़ बुझाते हैं, तब मानवाधिकार के कीड़े नहीं कुलबुलाते हैं, लेकिन जब माफ़ियाओं के चश्म-ओ-चराग़ रगड़े जाते हैं, तो मानवाधिकार के जिन्न बाहर निकल आते हैं।
ऐसा क्यूँ ?
3
कुत्ता जब बिना वजह काटने को दौड़े तो उसे लतियाने वाले की टाइमिंग पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए।
😄
4
नई बोतल में पुरानी शराब तो सुनी थी, आज नए बैग में पुराना बजट भी सुन लिया।
😄
5
किसी भी पार्टी का आईटी सेल जनता की आवाज़ नहीं होता क्यूँकि 90 फ़ीसदी वोटर तो ट्विटर पर हैं ही नहीं।
😄
6
सदन में आप किसके भाषण से ज़्यादा प्रभावित हुए ?
7
असंतुष्ट होते हुए भी वाह-वाह करना पक्ष की मजबूरी होती है और संतुष्ट होते हुए भी हाय-हाय करना विपक्ष की।
😄
8
मेरा एक दोस्त बहुत परेशान है कि अब कहीं ‘मुग़लई कबाब’ का नाम भी बदलकर ‘अमृत टिक्की’ ना कर दिया जाए।
😄
9
गणतंत्र दिवस पर भी लहराया था सर शायद आपने ध्यान नहीं दिया। twitter.com/ppbajpai/statu…
10
मैं तो कहता हूँ अब शाहरुख़ ख़ान को 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी घोषित कर दिया जाना चाहिये।
मैं पूरी गंभीरता के साथ ये सुझाव दे रहा हूँ इसलिये ट्विट के अंत में 😄 ये वाली स्माइली भी नहीं डाल रहा।
11
आप बहुत वरिष्ठ हैं, कृपया तुकबंदी के लिए तथ्यों के साथ खिलवाड़ ना करें। मुर्ग़ों के सिर पर जो होता है उसे ताज नहीं, कलगी कहते हैं।
😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
12
वो रोक नहीं हनी ट्रैप है सर… आप भी फँस गए क्या उसमें ?
😄 twitter.com/ajitanjum/stat…
13
कहीं नहीं है… अब टीवी में आप जैसे संपादक भी तो नहीं हैं… चलाएगा कौन ऐसी हेडलाइन?
😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
14
अब सबसे बड़ी दुविधा ये है कि कौन पठान फ़िल्म का ईमानदारी से रिव्यू दे रहा है ये कैसे पता चलेगा ?
😄
15
गौर से देखिए उस चैनल का चरित्र उसके नाम में ही छिपा है।
😄
16
मज़े की बात तो ये है कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगने वाले ख़ुद ही किसी ना किसी सर्जिकल स्ट्राइक के शिकार हैं।
😄
17
आज फिर साबित हो गया कि मोदी राज में बोलने पर पाबंदी है, बताइए, यात्रा के जनक को ही यात्रा में अपनी बात पूरी नहीं करने दी गई।
😄
18
चैनलों पर चमत्कार से लेकर जादूगरी तक के सारे तमाशे हाउसफ़ुल जा रहे हैं और भोली-भाली करीना कपूर बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड पर पूछ रही हैं कि बिना फ़िल्मों के एंटरटेनमेंट कैसे होगा ?
😄
19
बाबा जी ने कई चैनल्स की महीनों से रुकी हुई TRP बढ़वा दी, ना जाने कितने यूट्यूबर्स के सालों से रुके हुए Subscriber बढ़वा दिए, ये किसी चमत्कार से कम है क्या ?
😄
20
लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य ने पठान देख ली।
😄
21
जोशीमठ में ज़मीन को धसकने से रोकने के लिए किसी चमत्कार की आवश्यकता नहीं थी लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाए वो अब किसी को ये चुनौती देने का अधिकार भी नहीं रखते कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ की ज़मीन को धसकने से रोक कर दिखाएं।
22
हंसी तो मुझे तब आ गई जब 26 साल से समाज में जाने क्या-क्या फैला रहे एक वरिष्ठ एंकर ने 26 साल के बाबा से पूछा कि बाबा आपको नहीं लगता कि आप समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं ?
😄
23
कुछ चैनल वालों को टीआरपी के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद थी और बाबा जी ने चमत्कार दिखा दिया।
😄
24
कैमरा हैंडल करने की बेसिक नॉलेज ज़रूरी है बाक़ी मैं सिखा और समझा दूँगा। ख़ून नहीं, जुनून चाहिए। जो मैं खाऊँगा वही खिलाऊँगा, जहां मैं रहूँगा वहीं रुकवाऊँगा, गधे की तरह नहीं घोड़े की तरह काम करना है, सैलरी के साथ आठ घंटे की नींद भी मिलेगी। जो इच्छुक हैं वो इनबॉक्स में मैसेज करें।
25
रीवा की उस लड़की और उसके परिवार की पीड़ा को भूल कर जो ये कह रहे हैं कि आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर पर बुलडोज़र चला कर ये कैसा न्याय, गुनाह एक ने किया तो सज़ा पूरे परिवार को क्यूँ?, ये वही लोग हैं जो पहले कहते थे कि बुलडोज़र केवल एक धर्म विशेष के गुनाहगार के घर पर ही क्यूँ चलता है?