1
@anamikamber यही नहीं, वो स्कंद पुराण का भी बहुत बड़ा ज्ञाता था और संस्कृत का तो वो दीवाना था इसीलिए उसने स्कंद पुराण से संस्कृत का नाम #ज्ञानवापी लेकर मस्जिद का नामकरण किया। 😄
2
पहले सबसे बोले वाराणसी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार कीजिये और फिर फ़ैसले से पहले ख़ुद ही SC पहुँच गए। अब जब SC ने भी कह दिया कि शिवलिंग वाली जगह को सुरक्षित किया जाए तो कह रहे हैं हमें न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है। #ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी और अगर उसपर आँच आई तो देख लेंगे। 😄
3
कांग्रेस के नेता कमरू चौधरी कोलकाता की एक मस्जिद की तस्वीर डाल कर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हर वजुखाने में #ज्ञानवापी के शिवलिंग की तरह फव्वारे होते हैं। पर जो तस्वीर उन्होंने ट्वीट की है जरा उसका फव्वारा देखिए - कहां कहां से आ जाते हैं !!!
4
क्या है #ज्ञानवापी के तहखाने का सच, देखिए मेरे साथ, मेरे यूट्यूब चैनल पर - youtu.be/Wcv7hGT3NhI