1
सच दिखाने पर कोई रोक नहीं है,
सवाल पूछने पर कोई पाबंदी नहीं है,
ना आपके, ना हमारे,
तभी तो आप रोज़ सरकार से पूछते हैं तीखे सवाल.
और सरकार के मंत्री देते हैं आपके सवालों का जवाब.
#घंटीबजाओ में सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ़ @ABPNewsTV @abpnewshindi पर.
ABP News ‘आपके रखे आगे’.
2
गंगा में डुबकी लगाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताने वाली कांग्रेस और ख़ुद को जनेऊधारी हिन्दू बताने वाले राहुल गांधी चुप क्यूं हैं?
देखिए, #घंटीबजाओ में रात 10:30 पर
सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
3
कैसे अधूरी कर्ज़माफ़ी करके किसानों को कन्फ्यूज़ कर रही है कांग्रेस ?
किसान कर्ज़माफ़ी के प्रियंका के दावे की पोल खोलेगी @brajeshabpnews की पड़ताल पर @nripendra1784 की रिपोर्ट.
आज रात 10 बजे #घंटीबजाओ में,
देखिएगा ज़रूर, सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
@ParitoshChoubey
4
जब छोटे थे तो ऐसा #घंटीबजाओ कुल्फ़ीवाला रोज़ दोपहर की नींद से जगाता था. अपने शहर से तो वो सालों पहले ग़ायब हो चुका है लेकिन आज बिहार के भागलपुर में मिल गया.😄
5
पहली बात तो ये कि यूपी-बिहार के लिए बांद्रा स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं चलती बल्कि बांद्रा टर्मिनस से चलती है और दूसरी बात ये कि हज़ारों की तादाद में ट्रेन पकड़कर यूपी-बिहार जाने के लिए जुटी भीड़ में किसी के पास कोई सामान नहीं था।
इसलिए दिखावे पर मत जाओ, अपनी अकल लगाओ और #घंटीबजाओ
6
किसी एक दिन नहीं, @ABPNews पर रात दस बजे #घंटीबजाओ में हम रोज़ #WorldPressFreedomDay मनाते हैं, जब हम और हमारे दर्शक मिलकर किसी मुद्दे पर जमकर घंटी बजाते हैं। जय हो।🙏🏼
7
राजस्थान में किसानों से ये कहते हुए कि कृषि क़ानूनों से वो बर्बाद हो जाएँगे राहुल गांधी शायद भूल गए कि वहाँ के किसानों को तो उनकी सरकार पहले ही बर्बाद कर चुकी है।वादा था सरकार बनने के 10 दिन में क़र्ज़ माफ़ी का लेकिन क़र्ज़ तो छोड़िए 720 दिन बाद ब्याज़ तक माफ़ नहीं हुआ।#घंटीबजाओ