1
आप अगर सामने वाले के स्तर से ऊपर की बात करें तो उसकी नज़रों में आपका कोई महत्व नहीं होता, आप अगर सामने वाले के स्तर से नीचे की बात करें तो आपकी नज़रों में ख़ुद का कोई महत्व नहीं रहता। अपने महत्व को बचाना कभी-कभी अपने जीवन को बचाने से भी ज़्यादा जटिल हो जाता है।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
2
अपने मन की ना हो तो अपने बाप की कही बात भी लोग इग्नोर कर देते हैं और अपने मन की हो तो हिटलर की कही बात भी लोग ताबड़तोड़ शेयर करने लगते हैं।
😄
#अनुभवसेमिलाज्ञान
3
हमेशा सहिष्णुता का पाठ पढ़ाने वाले ही आपको Block करते हैं।
😜
#अनुभवसेमिलाज्ञान
4
ग़ुस्सा हो या प्यार, ज़्यादा दिखाया जाए तो दोनों की ही अहमियत ख़त्म हो जाती है।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
5
किसी अहम मुद्दे पर कई बार हम इसलिए भी फ़ैसला नहीं कर पाते क्यूँकि हम फ़ैसला लेने की अपनी ताक़त बाक़ी कई बेकार के मुद्दों पर चर्चा और विचार करके खो चुके होते हैं।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
6
जब किसी को आपकी ज़रूरत नहीं होती है तो आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत ख़ुद अपने आप को होती है।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
7
माँ जब झलनी से आटा झानती थी तो जो छन जाता था उसकी रोटी बन जाती थी और जो बच जाता था वो भी गाय-भैंसों के काम आ जाता था लेकिन अब तो ज़िंदगी पॉलीपैक बंद आटा जैसी हो चुकी है.
#अनुभवसेमिलाज्ञान
8
आप अगर अच्छे हैं तो आपको सब में सिर्फ़ अच्छाई दिखाई देती है और इसी लिए आप धोखा खाते हैं.
आप अगर बुरे हैं तो आपको सब में सिर्फ़ बुराई ही दिखाई देती है और इसी लिए आप धोखा देते हैं.
#अनुभवसेमिलाज्ञान
9
कहते हैं ‘ऊपरवाला सब देख रहा है’ लेकिन इस बात पर मुझे तो कभी-कभी शक़ होता है. अरे जब कुछ हज़ार फ़ीट ऊपर उड़ रहे विमान की खिड़की में से ही नीचे कुछ दिखाई नहीं देता तो ऊपरवाले को इतने ऊपर से या ख़ाक दिखाई देता होगा.😄
दिल्ली से लखनऊ की फ़्लाइट में #अनुभवसेमिलाज्ञान
10
कई-कई किलोमीटर की ख़स्ताहाल सड़कें संपूर्ण व्यायाम का बेहतर विकल्प होती हैं, इनपर सफ़र करते हुए गाड़ी में बैठा आपकी शरीर इतना असामान्य रूप से हिलता है जितना आप चाहकर सामान्य रूप से कभी नहीं हिला सकते.😄
आज़मगढ़ से गोरखपुर के रास्ते में #अनुभवसेमिलाज्ञान