1
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख में भर लो पानी... #लता_मंगेशकर जी का ये गीत जब भी सुनता हूँ आंख डबडबा जाती है। इस अमर गीत को #कवि_प्रदीप जी ने लिखा। विधि का विधान देखिये, प्रदीप जी की आज जयंती है और आज ही दीदी ने देह त्याग दिया है।
2
हमारे बीच अब लता दीदी नहीं रहीं। एक ऐसी आवाज जिसे शायद हम कभी भी न भुला पाएं। साक्षात सरस्वती का आशीवर्द लिए भारत रत्न स्वर की देवी लता दीदी का योगदान भारत कभी भी नही भुला पाएगा । सदियों सदियों तक स्वर्गीय #लता_मंगेशकर दीदी की नाम भारत के इतिहास में दर्ज रहेगा । #LataMangeshkar