1
महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि 370 को हटाया गया तो #kashmir में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा...और आज #गणतंत्रदिवस पर श्रीनगर में महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला के घर के सामने से ही तिरंगे के साथ यात्रा निकलीl तिरंगा इतना बड़ा था कि जिसकी नज़रें कमज़ोर हों उसे भी दिख जाए !
2
#kashmir का सच हमेशा देश से छुपाया गया। 1983 में श्रीनगर में खेला गया मैच खराब मौसम के कारण पूरा नहीं हुआ - फाइनेंशियल टाइम्स सच ये है कि भारत-वेस्टइंडीज मैच हो रहा था और स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। कट्टरपंथियों ने पिच खोद दी। #KashmirFiles