#TripleTalaq 👉 :
रायबरेली की एक महिला ने अपने पति पर तीन बार ट्रिपल तलाक देने और दो बार हलाला कराने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दो बार उसके देवर ने ही हलाला किया अब तीसरी बार उसका बहनोई हलाला करने जा रहा था जिसका विरोध कर महिला ने FIR दर्ज की है ।