1
#Kashmir में कल देर रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर अपने होटल लौट रहा था तो देखा फ्लड लाइट में कुछ युवा फुटबॉल की प्रेक्टिस कर रहे थे। ये हैं #ShiningJammuKashmir बरसों से खस्ताहाल बक्शी स्टेडियम को भी रेनोवेट किया गया है,जहां आज रात दूधिया रोशनी में मैच होगा।
2
पहले जम्मू कश्मीर के भाग्य का फैसला दो परिवार और सत्ता में बैठी पार्टी के 3-4दर्जन विधायक करते थे अब 30,000चुने हुए सरपंच कॉरपोरेटर करते हैं।ये है #ShiningJammuKashmir राज्य की नई लीडरशिप के साथ आज #Kashmir से #DoTook कितना बदला कश्मीर ? रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर