151
कांग्रेस चाहती है #कश्मीर में 370 की वापसी होनी चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं कि कांग्रेस का स्टैंड है कि 370 की वापसी और राज्य में चुनाव कराना। #DoTook #Kashmir
152
कांग्रेस के प्रवक्ता को ये मालूम ही नहीं कि 90 के दशक में #कश्मीर में लाल चौक पर पाकिस्तानी झंडे लगे होते थे, तिरंगा नहीं लगता था और आतंकी चुनौती देते थे कि हिम्मत है तो तिरंगा फहरा कर दिखाएं। #DoTook
153
आज फिर जनरल बिपिन रावत याद आ गए। #DigvijayaSingh #DoTook
154
सेना सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे चुकी है। सर्जिकल स्ट्राइक के 21 महीने बाद रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया जिसे जनरल हुड्डा ने भी सही ठहराया। इसके बावजूद #DigvijayaSingh बार बार सेना का अपमान कर रहे हैं तो उन्हें शीर्ष नेतृत्व का अभयदान मिला है। #DoTook
155
ये पहला मौका नहीं है जब @BBCWorld ने भारत के खिलाफ जहर उगला, भारत विरोधी एजेंडा चलाना इसकी फितरत है। ये वही बीबीसी है जो आयरलैंड में बंदूक उठाने वालों को आतंकी और अजमल कसाब जैसे आतंकियों को "गनमैन" कहता रहा है। #DoTook
156
#BBCDocumentary के किरदारों को जानिए - तीस्ता सीतलवाड़ और संजीव भट्ट तो हैं ही जिन पर झूठी गवाही देने और गवाहों को पैसा देकर प्रभावित करना साबित हो चुका है। इसके अलावा और भी दिलचस्प किरदार हैं इस प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री के - #DoTook
157
कल एक कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आईं नमस्ते करके बोलीं बेटा तुम बहुत अच्छा बोलते हो। 2 मिनट उनसे बात की तो पता चला वीना जी और उनके पति रामा जी टोरंटो,कनाडा में रहते हैं। वीना जी ने बताया कि कनाडा में वे नियमित #DoTook देखते हैं। आप दोनों ने मेरा दिन बना दिया।🙏
158
#नरेन्द्र_मोदी दुनिया भर में आज भी सबसे लोकप्रिय नेता हैं, 2021 के बाद मोदी की लोकप्रियता पहले की तुलना में और बढ़ गई है। आज इसी पर होगा #DoTook "कोई नहीं है टक्कर में" रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर