1
आज #Akhilesh_Yadav के सुरक्षाकर्मियों ने एक पत्रकार को पीटा, मैंने इसके विरोध में लिखा तो @oprajbhar जी के बेटे @ArunrajbharSbsp जी ने मुझे पीटने की धमकी दी। @HMOIndia @Uppolice @ECISVEEP कृपया इस मामले में कार्यवाही करें। ये पत्रकारों पर मीडिया पर हमला है।
2
जब सपा सरकार थी तब पत्रकार जगेंद्र को एक मंत्री के खिलाफ लिखने पर ज़िंदा जला दिया था। आज ग़ाज़ियाबाद में #Akhilesh_Yadav के सामने उनके बॉडीगार्ड्स ने पत्रकार खालिद चौधरी की पिटाई की। नई सपा या वही सपा ???
3
#Akhilesh_Yadav के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के महासचिव द्वारा मुझे पीटने की धमकी की घटना पर पत्रकार मित्रों/सोशल मीडिया शुभचिंतकों ने जो प्यार,समर्थन दिया उसके लिए ह्रदय की गहराईयों से आप सभी का कृतज्ञ हूँ l ये लड़ाई जारी रहेगी,क्यूंकि ये पत्रकारों पर हमले का मामला हैl
4
#Akhilesh_Yadav ने अमेठी से सामूहिक बलात्कार के मामले में जेल में बंद #गायत्री_प्रजापति की पत्नी को उम्मीदवार बनाया और अब पत्नी बलात्कार के आरोपी को "न्याय"दिलाने के लिए वोट मांग रही हैंl पोस्टर में अखिलेश-मुलायम की फोटो है,तो ये भी लिख देते- लड़के हैं,लड़कों से गलती हो जाती है
5
#पाकिस्तान को लेकर #Akhilesh_Yadav के बयान का सबसे दिलचस्प एंगल ये है कि पूरे इंटरव्यू में अखिलेश से पाकिस्तान पर कोई सवाल पूछा ही नहीं गया। फिर भी उन्होंने पाकिस्तान को रियल नहीं महज़ राजनीतिक दुश्मन बता दिया। आखिर #अखिलेश को पाकिस्तान की याद क्यों आई ?