1
आदरणीय #संजय_राऊत जी #एकनाथ_शिंदे जी पहुंच गए चौपाटी में तुम छिपे हो किस घाटी में ? #महाराष्ट्र
2
#संजय_राऊत सांसद है, वरिष्ठ पत्रकार हैं तो इसका सम्मान करना चाहिए.....पर ये सार्वजनिक रूप से जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है...जिस तरह खुलेआम आग लगाने, तलवारें चलाने की बात कर रहा है उसके बाद कोई शक नहीं है.... सांसद जी पगला गए हैं!
3
#संजय_राऊत खुले आम टीवी पर बैठ कर धमकियां दे रहे हैं, शिंदे गुट के विधायकों को कह रहे हैं - "घर आओ तो देख लेंगे" सड़क पर गुंडागर्दी को सही ठहराते हुए कह रहे हैं जनता का आक्रोश है हम रोक नहीं सकते। भाजपा का कोई नेता ऐसा बयान दे तो मीडिया और सेकुलर गैंग की प्रतिक्रिया क्या होगी !
4
#संजय_राऊत बौखलाए हैं,उन्होंने अमित शाह को फोन करके कहा कि मुझे जेल भेज दो पर मेरे रिश्तेदारों को क्यों 'तंग'किया जा रहा है। पर राउतजी,नेता घोटाले तो अपने रिश्तेदारों की आड़ में ही करते हैं,ये आपसे बेहतर कौन जान सकता है। एक घोटालेबाज ने आपकी पत्नी को लाखों रुपये क्यों दिए थे ?
5
#संजय_राऊत दो दिन पहले - हमें सत्ता का लालच नहीं है। संजय राउत आज - अब तलवारें चलेंगी।
6
हर एक घंटे में #UddhavThackarey और #संजय_राऊत के बयान और उनके तेवर बदल रहे हैं। कुर्सी के लिए #बाला_साहेब_ठाकरे के बेटे को ऐसे फ्रस्टेट देखना दुखद है।
7
#उद्धव ठाकरे आज शिवसेना के बागी विधायकों से कह रहे हैं कि घर वापस आ जाओ, मुझे आपकी चिंता है। पर उद्धव जी आप जिनकी "चिंता" कर रहे हैं, #संजय_राऊत तो उनकी लाशें ला रहे थे !
8
#एकनाथ_शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक वसंत केसरकर ने कहा कि #संजय_राऊत की वजह से माहौल खराब हुआ है। @OfficeofUT अगर संजय राउत को निकाल दें तो माहौल ठीक हो सकता है, बातचीत हो सकती है।
9
अब तक उद्धव ठाकरे और #संजय_राऊत चुनौती दे रहे थे हमारे पास बहुमत है फ्लोर टेस्ट में साबित कर देंगे। और अब जब राज्यपाल ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट कराओ तो सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं फ्लोर टेस्ट रुकवाने। कितनी भद्द पिटवाएंगे ये ?
10
#संजय_राऊत ने कल ही कहा था कि अभी शिव सैनिक सड़कों पर उतरे नहीं है...और आज महाराष्ट्र में 10 जगहों पर #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों के दफ्तरों पर हमले हो गए,जगह जगह उनके पोस्टर फाड़ दिए गए।
11
.@OfficeofUT जी के प्रवक्ता #संजय_राऊत हैं। उधर #एकनाथ_शिंदे गुट ने दीपक केसरकर को अपना प्रवक्ता बनाया है। दोनों शिव सैनिक हैं,दोनो मीडिया से बात कर रहे हैं,पर दोनों के लफ्जों और लहजे में जमीन आसमान का फर्क है। संजय राउत बौराए हुए बदतमीजी से बात कर रहे हैं। दीपक शांत संयत ।
12
एक घोटालेबाज़ #संजय_राऊत की पत्नी को लाखों रुपये दे देता है।सालों बाद ED पकड़ती है तो पत्नी, पैसे(जो ट्रेस हो गए) लौटा देती हैं और कहती हैं कि लोन था। भई किसानों को भी 10-10 साल के लिए ऐसे 55-60 लाख रुपये का इंटरेस्ट फ्री लोन दिलवा दो। ED पकड़ लेगी तो वो लौटा देंगे वो भी! twitter.com/AshokShrivasta…
13
कल सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी #संजय_राऊत के साथ अब शिवसेना के एक और नेता और महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों को धमकी दी, कहा जब बागी लौटेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया जायेगा। #महाराष्ट्र_संकट
14
#एकनाथ_शिंदे विधायकों का जन्मदिन मना रहे हैं और #संजय_राऊत विधायकों के मरने की दुआ मांग रहे हैं। @OfficeofUT जी को शिंदे और राउत के बीच का ये अंतर समझ में आ जाता तो उनका ये हश्र न होता! twitter.com/AHindinews/sta…