1
बिहार के शिक्षा मंत्री ने #रामचरितमानस को लेकर जो द्वेषपूर्ण बयान दिया वो उनके आधे अधूरे ज्ञान को दिखाता है। उन्होंने अधूरी चौपाई का जिक्र किया है- @spragyabharti #DoTook
2
भगवान राम तो वनवासियों, पिछड़ों, दलितों,वानरों के साथ हैं, शबरी के झूठे बेर खाने वाले हैं, वो तो माफ कर देंगे लेकिन #रामचरितमानस के खिलाफ बोलने वालों की हैसियत नहीं नालंदा में जाकर नालंदा को जलाने वाले खिलजी के खिलाफ एक भी शब्द बोल पाएं - @shalabhmani #DoTook
3
सवाल सीधा सा था - क्या #रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान राजद का आधिकारिक वक्तव्य है ?
जवाब देने के बजाय राजद प्रवक्ता करने लगे थेथरई
4
ये है #बिहार का शिक्षा मंत्री -
#रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है, ऐसी किताबों को जला देना चाहिए।
मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला "अकेला" इस्लाम है।