1
#एकनाथ_शिंदे के साथ जो बागी विधायक हैं उनमें से किसी के भी अभी तक उद्धव ठाकरे के पास लौटने की खबर नहीं है, जबकि 2 और विधायकों के बागी होकर गुवाहाटी जाने की खबर आ रही है।
बालासाहेब के बेटे का ये हश्र देखना दुखदाई है। लेकिन उद्धव इसके लिए खुद जिम्मेदार हैं।
2
#महाराष्ट्र में सरकार बचाने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार #एकनाथ_शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार।
3
#महाराष्ट्र में "लोकतंत्र" की चिंता करने वाले अभी उम्मीद न खोएं।
असली शिवसेना भले ही #एकनाथ_शिंदे के साथ खड़ी हो गई है लेकिन विधानसभा के डिप्टी स्पीकर #शरदपवार के आदमी हैं जो पवार के इशारे पर "लोकतंत्र" को जिंदा रखने की भरपूर कोशिश करेंगे।
4
5
#संजय_राऊत ने कल ही कहा था कि अभी शिव सैनिक सड़कों पर उतरे नहीं है...और आज महाराष्ट्र में 10 जगहों पर #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों के दफ्तरों पर हमले हो गए,जगह जगह उनके पोस्टर फाड़ दिए गए।
6
#एकनाथ_शिंदे के साथ शिवसेना के 38 विधायक गुवाहाटी में हैं। उन्हें डराने धमकाने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं तो अब
#SanjayRaut की शिवसेना के गुंडे शिंदे गुट विधायकों के दफ्तरों पर हमले करके उनकी पत्नियों/परिवारों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
7
.@OfficeofUT जी के प्रवक्ता #संजय_राऊत हैं।
उधर #एकनाथ_शिंदे गुट ने दीपक केसरकर को अपना प्रवक्ता बनाया है।
दोनों शिव सैनिक हैं,दोनो मीडिया से बात कर रहे हैं,पर दोनों के लफ्जों और लहजे में जमीन आसमान का फर्क है।
संजय राउत बौराए हुए बदतमीजी से बात कर रहे हैं।
दीपक शांत संयत ।
8
#एकनाथ_शिंदे विधायकों का जन्मदिन मना रहे हैं और #संजय_राऊत विधायकों के मरने की दुआ मांग रहे हैं।
@OfficeofUT जी को शिंदे और राउत के बीच का ये अंतर समझ में आ जाता तो उनका ये हश्र न होता! twitter.com/AHindinews/sta…
9
#एकनाथ_शिंदे गुट के प्रवक्ता
दीपक वसंत केसरकर ने कहा कि #संजय_राऊत की वजह से माहौल खराब हुआ है। @OfficeofUT अगर संजय राउत को निकाल दें तो माहौल ठीक हो सकता है, बातचीत हो सकती है।
10
कल सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी
#संजय_राऊत के साथ अब शिवसेना के एक और नेता और महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों को धमकी दी, कहा जब बागी लौटेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया जायेगा।
#महाराष्ट्र_संकट
11
ये नया फार्मूला है।
#एकनाथ_शिंदे के पास 50 विधायक हैं पर उनके पास बहुमत नहीं है, लेकिन 16 विधायकों वाले उद्धव ठाकरे के पास बहुमत है !! 🤣🤣 twitter.com/ANI/status/154…
12
13
#एकनाथ_शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर #देवेंद्र_फडणवीस और भाजपा ने बहुत बड़ा दांव खेला है। इसके बाद अब उद्धव सेना में और बड़ा बिखराव होगा। twitter.com/AshokShrivasta…
14
महाराष्ट्र विधानसभा के बहुमत परीक्षण में अशोक चव्हाण सहित कांग्रेस के 5 विधायक गैर हाजिर रहे और उद्धव गुट का 1 और विधायक #एकनाथ_शिंदे के साथ गया। #उद्धव के पास अब सिर्फ 15 विधायक रह गए।
शिंदे सरकार की जीत का ऐलान होना ही बाकी है।
15
#एकनाथ_शिंदे गुट के विधायक जब तक गुवाहाटी और गोवा में थे तब तक उद्धव ठाकरे और संजय राउत लगातार दावा कर रहे थे कि 15 विधायक हमारे साथ हैं, हमारे संपर्क में हैं।
उनका दावा बिलकुल सही निकला, 15 विधायक उद्धव जी के साथ थे उन्हें आज फ्लोर टेस्ट में कुल 15 वोट ही मिले हैं। 😊