1101
शरद पवार तो चाणक्य की प्रतियोगिता जीत ही गए लेकिन संजय राउत को भी कम नहीं आंका जा सकता जिन्होने आँधी-तूफ़ान में भी ‘मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा’ के दावे का दीया जलाए रखा।
1102
मोदी नोटबंदी करते हैं तो किसी के कुर्ते की ख़ाली जेब भी फट जाती है और मोदी कितना भी पैसा जेब में डाल देते हैं तो भी किसी के शर्ट की जेब नहीं फटती. जानते हैं क्यूं? अरे सिंपल है भाई, महात्मा गांधी की ख़ादी से ज़्यादा मज़बूत है धीरूभाई अंबानी का पॉलिस्टर.😄
1103
कांग्रेस और एनसीपी में बात नहीं बन पा रही थी इसलिए उद्धव ठाकरे को शरद पवार से ज़्यादा शुक्रगुज़ार देवेंद्र फड़नवीस का होना चाहिए क्यूँकि अगर फड़नवीस सरकार बनाने की जल्दबाज़ी ना करते तो कांग्रेस इतनी जल्दी एनसीपी और शिवसेना के साथ ना आती।😄
1104
आज़ादी से लेकर अबतक इस देश कोई धर्म असुरक्षित नहीं रहा। हाँ, आँखों में, कानों में और ज़हन में ज़हर घोलने की नाकाम सियासी कोशिशें ज़रूर हमेशा होती रही हैं लेकिन आप ये भी मत कहिए कि आपको कोई बरगला नहीं सकता क्यूँकि ज़हर जानबूझकर खाया जाए या अंजाने में, वो अपना असर दिखाता ज़रूर है।
1105
कश्मीर की बाढ़ में डूब रहे लोगों की जान बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों और समाज सेवियों ने कोई जनमत संग्रह नहीं कराया था, अगर कराया होता तो ना जाने वहां के कितने ही लोग उस बाढ़ में बह गए होते या भूख उन्हे निगल गई होती.
1106
दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कहा था की हम राजनीति करना अरविंद केजरीवाल से सीखेंगे, और आजकल राहुल जी के भाषण सुनकर ये साफ़ हो रहा है की ये बात उन्होने मज़ाक में नहीं कही थी.😄
1107
पाकिस्तान में अब ‘शरीफ़’ सरकार है, नाम की ही सही।
😜
1108
भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है जबकि बेहद ख़राब राजनैतिक और आर्थिक हालात के बावजूद पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप का फ़ाइनल खेलेंगे, इससे साबित होता कि भारत के राजनैतिक और आर्थिक हालात अभी उतने भी ख़राब नहीं हुए हैं जितने बताए जा रहे थे।
😄
1109
लोग खून-पसीने की कमाई से भी अपनों को बचाने में लाचार हो रहे हैं ऐसा में कालाबाज़ारी की कमाई करने वालों का क्या अंजाम होगा, सोचिए ज़रा।
1110
कश्मीर में शांति का सबूत मांगने वालों की तसल्ली के लिए अब सरकार को अख़बारों में ‘कश्मीर में शांति है’ शीर्षक से एक विज्ञापन छपवा देना चाहिए क्यूँकि वैसे भी आजकल लोग ख़बरों से ज़्यादा विज्ञापनों पर भरोसा कर रहे हैं.😄
1111
जो ख़ुद जनता के विश्वास की कसौटी पर खरे नहीं उतरे वो सब मिलकर उस सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं जिस पर जनता ने सबसे ज़्यादा विश्वास जताया है.😄
1112
देख रहा हूँ कि 1990 से बड़ा ‘नरसंहार’ तो #TheKashmirFiles कर रही है।
1113
62 साल की उम्र मे नेट वर्थ 40 हज़ार करोड़, शेयर मार्केट में अपनी एक अलग सत्ता, हर्षद मेहता की तरह ग़लत तरीक़े से कभी भी कोई काम नहीं, भारत की तरक़्क़ी को लेकर हमेशा आशान्वित।
लाइफ़ ‘झुनझनवाला’ जैसी नहीं बल्कि राकेश झुनझुनवाला जैसी होनी चाहिए। twitter.com/milindkhandeka…
1114
जो पहले ये कह रहे थे की कोरोना इसलिए आ गया क्यूँकि समय रहते सरकार ने आगाह नहीं किया वो अब सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल फ़ॉलो करने की हिदायत पर कह रहे हैं की सरकार को तो बस हमें सताना है, ये कोरोना-शोरोना तो बहाना है।
1115
जमातियों की तलाश में तो दबिशें दी जा रही थीं लेकिन सैंकड़ों शराब की दुकानों पर हज़ारों शराबियों की धक्कामुक्की करती भीड़ में किसने कितनों को कोरोना दिया और फिर कौन कहाँ चला गया ये कैसे पता चलेगा❓
1116
प्रियंका पूरे रोड़ शो में भी कुछ नहीं बोली और ना ही लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कुछ बोलीं. वहां मौजूद उनके कुछ प्रशंसक और कार्यकर्ता टीवी पर कह रहे हैं की उन्होने पहले ही दिन मायूस कर दिया.
1117
मोदी जी कह तो राज्य सरकार रहे थे लेकिन उनके कहने का मतलब राज्य ‘सड़’कार था।😜
1118
तीसरा विश्वयुद्ध न्यूज़ चैनल्स के बीच होगा, TRP को लेकर।
😄
1119
रा’फेल’ 😄
1120
आप कितनी ही लानतें भेज लें लेकिन देश के वैज्ञानिकों का अपमान करने वाले पत्रकार महोदय का बॉयोडेटा अब तक ना जाने कितने अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन के लिए भेजा जा चुका होगा.😄 twitter.com/nikhildubei/st…
1121
अब कन्हैया कुमार को भी अपने नाम के आगे ‘बेरोज़गार’ लगा लेना चाहिए.😄
1122
संदीप सिंह को अब तक सीबीआई ने पूछताछ के लिए क्यूं नहीं बुलाया ? लगता है ये पता लगाने के लिए भी एक सीबीआई जाँच बिठानी पड़ेगी।
😄
1123
जीडीपी के सबसे कम स्तर पर होने के बावजूद आज निर्मला सीतारामन ने जब फ़ाइव ट्रिलियन इकॉनमी के आने की उम्मीद जताई तो मुझे वो डायलॉग याद आ गया कि ‘आएँगे, मेरे करण-अर्जुन आएँगे’।😄
1124
सुशांत की ज़िंदगी को किसने जहन्नुम बनाया था ये तो नहीं पता चल पा रहा लेकिन सुशांत कईयों की ज़िंदगी को जहन्नुम बना गया है, ये पता चल गया है। twitter.com/IMinakshiJoshi…
1125
सोशल मीडिया गाइडलाइन्स सख़्ती मामले में वो लोग क्यूँ बिलबिला रहे हैं जिनको बमुश्किल 10, 25 या ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोग Follow करते हैं या जिनके बस 1000-1200 Friends हैं और जिनके Tweet, Reply, Quote, Post और Comments पर भी बस 1 ही Like होता है और वो भी ख़ुद उनका अपना ?
😄