1151
आज ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ है लेकिन हिन्दी के ही कई पत्रकार ये बात नहीं जानते होंगे।😄
#हिन्दीपत्रकारितादिवस 🙏🏼
1152
दिल्ली/एनसीआर में काले बादल उमड़ रहे हैं, झमाझम बारिश हो रही है, कुल मिलाकर मौसम आशिक़ाना हो गया है. गल्त बात है भगवान की कल ही तो भगवंत मान ने शराब छोड़ी है और आज ही आपने मौसम बना दिया.😜
1153
शादी से पहले किसी से संबंध अपराध नहीं हैं और शादी के बाद भी किसी से संबंध अपराध नहीं है, तो इसका मतलब सबसे बड़ा अपराध शादी ही है.
😄
1154
सुरक्षा तो केवल पांच अलगाववादी नेताओं की हटाई गई है लेकिन शर्त लगा लीजिए की असुरक्षित कम से कम पांच लाख़ से ज़्यादा हो गए होंगे.
1155
कथित हैकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल क्या कर रहे थे ये सवाल पूछना उतना ही बचकाना है जितना ये पूछना की करण जौहर कि फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान क्या कर रहे थे?😄
1156
ये कोई येती वेती नहीं है. पक्का बीजेपी वालों ने प्रचार के लिए खली को हिमालय पर भेजा होगा.😄
1157
‘मौरल विक्ट्री’ ना हुई दो शब्दों का चुटकुला हो गया क़सम से, हंसी ही नहीं रुक रही मेरी तो.😂
1158
5 अगस्त 2019 को 70 सालों बाद धारा 370 हटी, 5 अगस्त 2020 को ना जाने कितने सालों बाद श्री राम जन्मभूमि पूजन हुआ और 5 अगस्त 2021 को 41 सालों बाद भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में जीती।🇮🇳
और क्या बच्चे की जान लोगे ?😄
#5thAugust
#Article370 #KashmirForTiranga #RamMandir
#Hockey #Olympics
1159
अपने सपने पूरे करने के लिए मरना ज़रूरी है, नहीं तो सपने मर जाते हैं।
1160
यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की हत्या हो गई। इस हत्या की ज़िम्मेदारी कौन लेगा, यूक्रेन, रूस या भारत ?
दुखद।
1161
क्यूँकि डर के आगे जीत है।😄 twitter.com/SupriyaShrinat…
1162
आधे दाएं जाओ, आधे बाएं जाओ, बाक़ी सब मेरे पीछे आओ.😄 twitter.com/manakgupta/sta…
1163
सवाल तो ये भी है की मनमोहन सिंह दस साल तक हर विजयदशमी पर रावण मारते रहे लेकिन एक सिख होते हुए भी 1984 के रावण को उन्होने अपनी ही पार्टी में कैसे और क्यूं बर्दाश्त किया..?
1164
ये सोचकर नींद नहीं आ रही की मुख्यमंत्री शिवसेना का कैसे होगा?😄
1165
भारत के नक़्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ उड़ाने वालों का भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ उड़ा देना चाहिए।
😡😉
1166
मतलब एक तो ख़राब इकॉनमी पर छाती पीटने वाले भी बेरोज़गार होने वाले हैं और आप इसको अच्छी खबर बता रहे हैं। लानत है।😄 twitter.com/akhileshanandd…
1167
गुप्ता जी तो हो गए सत्यहिंदी के निदेशक । कभी कोई दलित होगी सत्यहिंदी का निदेशक ? twitter.com/ashutosh83B/st…
1168
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन की ज़्यादा सीटों के आगे ये ना देख पाने वाले कि बीजेपी वहाँ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, उस कबूतर की तरह हैं जो बिल्ली को आता देखकर अपनी आँखें बंद कर लेता है।😄
1169
1170
जो अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं, वो कृपया धैर्य और संयम से काम लें।😄
1171
और मुझे डर है कि साला ये लोग कहीं आपकी फ़िल्मों से Entertainment Tax हटा ना दें। हालाँकि जायज़ होगा।😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1172
जो आज कह रहे हैं की तीन साल बर्बाद हो गए क्यूंकि हमें कोई काम ही नहीं करने दिया गया और ना ही अब करने दिया जा रहा, वो चुनाव सिर पर आते ही ‘हमने ये कराया, हमने वो कराया’ गिना-गिनाकर जनता से वोट मांगेंगे.😄
1173
इन्हे डर लगता है... देखिए तो... 😂
1174
सिद्धू को पाकिस्तान भेजा जाना इसलिए भी ज़रूरी था क्यूंकि फिर 2019 की हार का ठीकरा किसके सिर फ़ोड़ा जाता.😄
1175
मुझे लगता है नई पीढ़ी के नैरेटिव में कम से कम, ‘सासू मां आपसे पहली बार मिलीं तो कैसे बात की?’, ‘आप खाना ख़ुद बनाती हैं या नहीं?’, ‘आइसक्रीम फ्लेवर कौन सा पसंद है?’ टाइप सवालों से थोड़े ज़्यादा सख़्त सवाल तो मोदी और शाह से पूछे ही जा रहे हैं. क्या कहते हैं @ashutosh83B ? twitter.com/ashutosh83B/st…