Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1
विरोध में अवॉर्ड वापस कर देना ग़लत बात नहीं है लेकिन अवॉर्ड के साथ मिली धनराशि रख लेना और सिर्फ़ अवॉर्ड वापस कर देना ग़लत बात है।
2
जो लोग रिया चक्रवर्ती को एक आर्मी अफ़सर की बेटी बताकर सम्मान की परिभाषा समझाते नहीं थक रहे थे, वो अब एक पूर्व नेवी अफ़सर की निर्मम पिटाई पर मुँह में दही जमाकर बैठ गए हैं। लानत है।
3
‘अरब से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो, जिस देश का खाओ-पियो, उसे ही बदनाम करो!’
4
जो लता मंगेशकर और रेहाना में फ़र्क़ नहीं समझ पाए वो आंदोलनकारी और आंदोलनजीवी में फ़र्क़ क्या ख़ाक समझेंगे। 😄
5
मैं @vidya_balan से सहमत हूं कि दोषी साबित होने से पहले रिया के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव नहीं होना चाहिए लेकिन मैं हैरान हूँ कि महिला सम्मान के लिए बोलने वाली विद्या बालन @KanganaTeam की तस्वीर पर जूते पड़ते देखकर ख़ामोश क्यूँ हैं? 🤔
6
रिया के वकील कह रह हैं कि अगर प्यार गुनाह है तो रिया सज़ा भुगतने को तैयार हैं। कोई बताओ भाई इस वकील को कि मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का है, एंटी रोमियो स्क्वाड का नहीं।😄
7
ग्रिड तो फेल नहीं हुआ लेकिन सुना है ‘फ़्यूज़’ कईयों का उड़ गया।😄
8
कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया है और रिया ने तो महाराष्ट्र की शान में चार चाँद लगा दिए हैं... क्यूं ?
9
चीन ने हमारे 10 बंधक बनाए हमने उसके 15, पहले उसने हमारे जवान रिहा किए फिर हमने उसके, अपने 20 जवानों की शहादत का बदला हमने उसके 40 से ज़्यादा जवानों को मार कर लिया और अब चीन की किसी भी हरकत पर हमारे जवानों को एक्शन लेने की खुली छूट मिल गई है। किसी को ‘सबूत’ तो नहीं चाहिए ना? 🇮🇳
10
फ़ाउण्टेन समझे थे क्या…? शिवलिंग है शिवलिंग…।
11
रिया इंटरव्यू में कह रही थीं कि मेरे पिता रिटायर्ड हैं, मां बीमार हैं और भाई स्टूडेंट है, पता नहीं अब मैं बैंक की 17000/- की EMI कैसे भरूँगी ? मैं इंटरव्यू ले रहा होता तो पूछता कि 17000/- छोड़िये, अभी आप जिस 80,000/- के किराए के फ़्लैट रहती हैं, उसका किराया कैसे से भरेंगी ?🧐
12
सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि 12 घंटे में क्या अर्नब ने पुलिस को सवाल पूछने का मौक़ा दिया होगा? 😄
13
चिदंबरम जब पूछते थे कि विजय माल्या कैसे भागा? नीरव मोदी कैसे भागा? मेहुल चौकसी कैसे भागा?, तो लगता था कि वो सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तब किसे पता था कि वो सवाल नहीं बल्कि भागने का तरीक़ा पूछ रहे हैं.😄
14
लगता है महाराष्ट्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी को भी कोरोना हो गया है।
15
इतना तो तय हो गया कि इस देश का ग़रीब और युवा भले ही पकौड़े तल ले लेकिन फेंके हुए पैसे आज भी नहीं उठाता.😄
16
आज मुझे फ़िल्म देखने से रोका गया। एंट्री गेट पर मुझसे टिकट माँगा गया, मैंने कहा कैसा टिकट, काहे का टिकट? गार्ड बोला आपको टिकट काउंटर से जो काग़ज़ का टुकड़ा मिला है वही टिकट है, दिखाइए। मैं भड़क उठा। मैंने कहा हम काग़ज़ नहीं दिखाएँगे। अब समझ नहीं आ रहा कहाँ और कैसे विरोध करूँ।😄
17
देख लिया ना एक कॉमेडियन को सत्ता सौंपने का अंजाम। मैं यूक्रेन की बात कर रहा हूँ।
18
टर्की में डर नहीं लगता साहब, हिन्दुस्तान में लगता है।😄
19
‘चमकीले चेहरों पर छा गई हैं चुप्पियाँ, कहाँ गईं सबकी तख़्तियाँ, मोमबत्तियाँ?’ 😄
20
अब दाऊद को हरामखोर कहने की हिम्मत है क्या ?
21
‘एक ही जाहिल काफ़ी था कोरोना वायरस फैलाने को, यहाँ जाहिलों की जमात है, अंजाम-ए-कोरोना क्या होगा?’ 😡
22
जिन्हे इस देश में डर लगता है उन्हे इतना तो एहसास हो गया होगा कि वो इस देश में कितने सुरक्षित हैं क्यूँकि ‘इस देश में डर लगता है’ कहने के बावजूद भी कभी उनके घर पर बुलडोज़र नहीं चलाया गया।
23
अमेरिका बीमार है और बीमार की धमकी का जवाब नहीं बल्कि उसे दवा दी जाती है जो हमने दे दी लेकिन उन लोगों की क्या दवा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर तो ग़ुस्से की उल्टियाँ करते हैं लेकिन जब ब्राज़ील के राष्ट्रपति भारत की तुलना हनुमान जी से करते हैं तो मुँह में दही जमा लेते हैं?
24
सुन लो बे दोनों तरफ़ के पाकिस्तानियों, भारतीय मौसम विभाग ने आज से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान और पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद का मौसम बुलेटिन भी जारी करना शुरू कर दिया है। फिर मत कहना कि बताया नहीं था।😄
25
राजनीति मत कीजिए, वो बसें ही रही होंगी फिर उन्हें कोरोना हो गया होगा और वो कमज़ोरी की वजह से ऑटो रिक्शा बन गई होंगी।😄