Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1076
वो फ़ैशन ही क्या जो समय के साथ ना चले। अंतर्राष्ट्रीय फ़ैशन ब्रांड ‘PRADA’ ने ये अपना नया प्रोडक्ट लाँच किया है। आप भी देखकर कहेंगे कि बस यही देखना बाक़ी रह गया था।😄
1077
अंतर्राष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव पर भारत को मिली बड़ी जीत को पाकिस्तान के तारिक़ पीरज़ादा पाकिस्तान की जीत बता रहे हैं. उनकी बेहयाई देख कर मेरा मन कर रहा है कि उनका नाम पीरज़ादा से बदलकर कुछ और कर दूँ.😄
1078
दिल्ली में अभी तक एक बूँद भी बारिश नहीं हुई है. लगता है किसी ने इंद्रदेव के कान भर दिए हैं कि प्रभु दिल्ली में रहने दीजिए वहां तो पहले से ही पानी मुफ़्त है.😄
1079
पाकिस्तान ने अभिनंदन को लौटाने का जो वीडियो बनाया है उसके लिए हमें पाकिस्तान को थैंक यू बोलना चाहिए क्यूंकि अगर वो वीडियो ना होता तो हिन्दुस्तान में कुछ दिलजले अभिनंदन की वतन वापसी का भी सबूत मांगने लगते.😄
1080
1081
‘ना हारे थे, ना हारे हैं और ना हारेंगे हम’ मेरे शब्दों को अपनी आवाज़ देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार @Kailashkher जी। जब ये गीत @ABPNews के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट @IamRajnishAhuja जी को सुनाया तो नतीजा सबके सामने है।🙏🏼 @panavi
1082
आदमी? अरे, आप आदमी और गधे में फ़र्क़ करने में कैसे चूक गए दोस्त जबकि आप तो फ़ैक्ट चैक के मामले में गूगल सर्टिफ़ाइड हैं।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1083
बहन, ऐसे कमेंट डीएम कर दिया कीजिए, दिल के ऐसे अश्लील ग़ुबार यूँ सार्वजनिक प्लेटफ़ॉर्म पर लिखना आपके संस्कारों को शोभा नहीं देता।😄 t.co/WFlG4Kj8Fd
1084
मैं जहां रहता हूँ वो सोसायटी पांच साल पहले ही बसी है. पहले वहां घना जंगल था जो सोसायटी बनने से साफ़ हो गया लेकिन यहां के बाग़-बग़ीचों में अब भी बौख़लाए हुए ज़हरीले साँप और जीव-जंतु निकल आते हैं. दरअसल, मुझसे पहले यहां उन बेचारों का घर था ना, जिसपर विकास का बुलडोज़र चल गया है.😄
1085
देशद्रोह क़ानून हटा तो सबसे बड़ा नुकसान अक्षय कुमार को होगा क्यूंकि उनकी फ़िल्में फ़्लॉप होने लगेंगी और वो ग़रीब हो जाएंगे लेकिन उन्हे घबराने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि फिर उन्हे साल के बहत्तर करोड़ भले ना मिले बहत्तर हज़ार तो मिला ही करेंगे.😄
1086
2019 चुनाव के नतीजों का पहला संभावित रुझान- प्रमुख विपक्षी पार्टी अपनी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी से ‘40 लाख’ वोटों से पीछे चल रही है.😄
1087
#औचकभौचक ‘5’ कुछ लोगों ने कहा की असलियत जाननी है तो यूपी की बजाए बिहार में जाकर पूछो की #कौन_बनेगा_प्रधानमंत्री ? तो लीजिए हम आ गए बिहार. पिछले इकसठ सालों से पटना की बेली रोड़ पर पान की गुमटी लगा रहे मो. जमील की राय.
1088
शुक्र है कि मैं व्यंग्य लिखता हूँ. कार्टूनिस्ट या फ़ोटोशॉपर नहीं हूँ.😄
1089
बेटी की PTM में हूँ। फेल हुए बच्चों की काउन्सलिंग में क्लास टीचर को इतना समय लग रहा है कि पास हुए बच्चों की लाइन आगे ही नहीं बढ़ रही। बेटी पूछ रही है कि पापा मैं तो पढ़कर पास होने के बाद भी कब से लाइन में लगी हूँ जबकि मोदी जी तो कहते हैं- पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
1090
ये सवाल भी आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जाना चाहिए कि बड़ी बहन लता मंगेशकर को लोग लता दीदी और छोटी बहन आशा भोंसले को आशा ताई क्यूँ कहते हैं.😄
1091
हां, जब भारत में उस जैसों के बचाव में धरना देने वाली दीदी मौजूद थीं तो उसे बेकार में अपने यूके वाले दादा के पास जाना ही नहीं चाहिए था.😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1092
शशि थरूर कह रहे हैं की 2019 में अगर बीजेपी जीती तो देश को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बना देगी, अरे कोई उन्हे याद दिलाओ भाई की पाकिस्तान किसने और कैसे बनाया था.😉
1093
मैं गिरफ़्तारी नहीं दूँगा🕺🏻 है हिम्मत तो मुझे गिरफ़्तार करो😡 मुझे गिरफ़्तार किया जा सकता है😳 अरे कोई गिरफ़्तारी की अफ़वाह ही उड़ा दो रे😢 😄
1094
पांच फरवरी को जब राहुल बाबा कुंभ में जाएंगे तो क्या कपड़े पहनकर डुबकी लगाएंगे? twitter.com/ShashiTharoor/…
1095
इमरजेंसी में जो हुआ वो ग़लत हुआ ये तो सब जानते हैं, आप तो ये बताओ कि सही क्या हुआ ? 😄
1096
मेरे मोहल्ले में अक्सर ये होता है कि आपस में लड़ते हुए कुछ कुत्ते, अपने से अच्छी नस्ल के कुत्ते को देखकर अपनी लड़ाई भूलकर उसपर भौंकने लगते हैं। ऐसा कभी आपने भी देखा है क्या? 😄
1097
विडंबना देखिए की महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार को घरने वाली कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज संसद में ट्रिपल तलाक़ बिल पास ही नहीं होने दिया.
1098
तो मतलब ये कि गंगा में नहाने से तो कोरोना हो सकता है लेकिन कैम्टी फ़ॉल में नहाने से नहीं होगा। 😄
1099
रिया चक्रवर्ती गिरफ़्तार। #SorryBabu
1100
‘जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।’ 🙏🏼जय श्री कृष्णा🙏🏼