1051
सोचिए कि जब कश्मीर के तथाकथित हित के लिए जिहाद के नाम पर पत्थरबाज़ से लेकर आतंकवादी तक बनने के तमाम विकल्प खुले थे तब औरंगज़ेब ने राष्ट्रीय रायफ़ल्स का रायफ़लमैन बनकर शहीद होने का रास्ता क्यूँ चुना था ? और अब उनके दोंनो भाई भारतीय सेना में शामिल क्यूँ हो गए ? सोचिए, सोचिए.
1052
कल ही ट्रंप ने कहा की भारत में ‘कुछ बड़ा होने वाला है’, और आज ख़बर आ गई की रॉबर्ट वाड्रा जल्द ही सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं.😄
1053
दोनों में से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इस सवाल पर मायावती और अखिलेश दोनों ने ना ही कोई तनाव नहीं लिया और ना ही कोई जवाब दिया क्यूंकि दोनों ही जानते हैं की मामला वहां तक पहुंचेगा ही नहीं.😄
1054
विडंबना देखिए की सवर्ण आरक्षण को संसद से पास कराने में आम आदमी की बात करने वाली ‘आम आदमी पार्टी’ का ही कोई योगदान नहीं रहा, पार्टी वोटिंग में ही शामिल नहीं हुई जबकि इस आरक्षण का सबसे ज़्यादा फ़ायदा ‘आम आदमी’ को ही मिलना है.🤔
1055
आज कल का टाइम तो बहुत कम माँगा है उन्होने भाई वरना हिंसा का फ़िक्शन तैयार करने में तो महीनों लग जाते हैं.😄 twitter.com/upadhyayabhii/…
1056
इस बार के चुनाव में एक बात और बेहद दिलचस्प है कि जो कथित महारथी पिछली बार बुरी तरह चुनाव हार गए थे वो इस बार चुनाव लड़ रहे कथित महारथियों के स्टार प्रचारक बनकर उन्हे चने के झाड़ पर चढ़ा रहे हैं.😄
1057
‘हौमको मौलूम होय हौम उन्नीश में हौरेगा लेकिन,
दील के खूश रौखने को ‘मौराल बीक्ट्री’ का ख़्याल औच्छा होय!’
(महागठबंधन के लिए ममता दीदी का ताज़ा शेर)😄
1058
माइनर पत्रकार बंधुओं को ‘वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम डे’ की बहुत-बहुत बधाई और डिज़ाइनर पत्रकार बंधुओं को ‘वर्ल्ड प्रेस फ़्री-डम डम डीगा डीगा डे’ की बहुत-बहुत बधाई.😄
#WorldPressFreedomDay
1059
आज से कोरोना से लड़ने के मामले में भारत पूरी तरह से ‘आत्मनिर्भर’ बन गया है।😄
1060
अख़बार बदलने में आपने 50 साल लगा दिए और सरकार आप 5 साल से पहले ही बदल देना चाहते हैं.😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1061
‘छोटी सी उम्मीद के लंबे सफ़र को नींद चुपके से खा गई,
ज़िंदगी पटरी पर आने से पहले मौत पटरी पर आ गई।’😔
#Aurangabad
#औरंगाबाद
1062
वैसे एलियन ढूँढने वाले उस चैनल के हाथ से टीआरपी लूट का स्वर्णिम मौक़ा निकल गया, वो चैनल रणवीर सिंह की न्यूड फ़ोटो दिखा कर ये ऐलान कर सकता था कि ‘मिल गया एलियन’।
😄
1063
वैसे आज ‘राम नवमी’ भी है भईया.😄 twitter.com/RahulGandhi/st…
1064
अगर पटाखों के प्रदूषण से आपको खांसी की समस्या हो रही है तो फौरन मोदी को बिना रुके गाली देना शुरू कर दीजिए, पुरानी से पुरानी खांसी को ठीक करने का ये आज़माया हुआ अचूक नुस्ख़ा है.😄
1065
जो क्रिकेट की पिच पर बेसबॉल के बैट से सवालों की गेंदों को अपने बयानों के शॉट्स से बाउंड्री पार कराने के लिए ताउम्र जिमनास्टिक करते रहे लेकिन फिर भी राज्यसभा के लिए पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाए ऐसे तपस्वी नेताओं को रिटायर्ड हर्ट होने पर मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।
😄
1066
भतीजे अजित पवार चाचा शरद पवार के घर उनसे मिलने पहुँचे हैं, सवाल ये है कि भतीजा चाचा से Sorry बोलेगा या चाचा भतीजे को Thank You बोलेंगे? 😄
1067
मुझे क्या पता था कि स्कूल और कॉलेज बंक करके ट्यूशन की फ़ीस के पैसों से मैंने जितनी भी फ़िल्में देखी हैं उतना ही इस देश की इकॉनॉमी को मज़बूत किया है। आज मैं उस अपराधबोध से मुक्त हो गया हूँ और देश के प्रति अपने बहुमूल्य योगदान को याद करके मेरा सीना छप्पन इंच का हो गया है।😄
1068
1069
नरेंद्र मोदी कोलकाता रवाना.😄
1070
मेरी ओर से सरकारी नौकरी वालों को 'चक दे होली', प्राइवेट नौकरी वालों को 'शुभ होली' और मीडिया वालों को 'कैसी होली, काहे की होली'.😄
1071
जिन्हें आदिपुरुष वाले रावण के लुक पर आपत्ति है वो लोग क्या ये पुष्टि कर सकते हैं कि जो रावण का लुक पुतले के रूप में दशहरा पर जलाया जाता है, रावण बिलकुल वैसा ही लगता था ?
1072
प्याज़ और टमाटर के दामों में आग़ लगी पड़ी है, ऑटो सेक्टर में मंदी छाई है, पैट्रोल और डीज़ल के रेट बढ़ते जा रहे हैं, रोज़गार हैं नहीं, जीडीपी औंधे मुँह गिर रही है और इस सबसे के बावजूद भी लोग मल्टीप्लेक्स में दबा के फ़िल्में देख रहे हैं। ये तो सच में तौबा-तौबा का मक़ाम है।
1073
बलात्कारी को जुर्म साबित होते ही नपुंसक बनाने या मृत्युदंड देने का क़ानून बनाने में इतना सोच-विचार, इतनी देर और इतना असमंजस क्यूं @narendramodi जी? जबकि ये तय है कि कुछ दोषियों को सज़ा मिलते ही फिर कोई बलात्कार नहीं होगा जैसे कुछ देशों में ऐसे क़ानून के ख़ौफ़ से नहीं होता है।🙏🏼
1074
जो कल तक सर्जिकल स्ट्राइक को फ़र्ज़ीकल स्ट्राइक बताकर उसका सबूत मांग रहे थे वो आज उसका वीडियो सामने आने के बाद कह रहे हैं की सरकार सेना का अपमान और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.😄
1075
रेल यात्री कृपया ध्यान दें.
थोड़ा ध्यान आप भी दे लीजिए माननीय रेल मंत्री जी.
@PiyushGoyal
@PiyushGoyalOffc