Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1126
कई दिनों से बिहार में हूँ और यहां लोगों के मुंह से लालू जी के लिए लाड़ और प्यार से अक्सर ये संबोधन सुना. मैंने लाइव डिबेट में इस संबोधन पर आपत्ति जताए जाने के बाद अपने स्पष्टिकरण में भी यही कहा लेकिन फिर भी अगर इस शब्द से किसी की भावनाओं को ठेस पंहुची हो तो मुझे बेहद खेद है.🙏🏼 twitter.com/RJDforIndia/st…
1127
चंद्रयान के जवाब में पाकिस्तान ने किया ‘चांदयान’ लॉन्च. सफल लॉन्चिंग के बाद पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री @fawadchaudhry जमकर नाचे. वीडियो जारी.😄
1128
Roohafza can not be found at the liquor shop Sir. Go and find a grocery shop or the Daily Needs store, there you will get Roohafza for sure.😄 twitter.com/ShekharGupta/s…
1129
जब बांटने लायक ‘संपत्ति’ है तो आरक्षण मांगने की क्या ज़रूरत है.😄 twitter.com/abplive/status…
1130
दुर्दांत अपराधी जब घरों के चिराग़ बुझाते हैं, तब मानवाधिकार के कीड़े नहीं कुलबुलाते हैं, लेकिन जब माफ़ियाओं के चश्म-ओ-चराग़ रगड़े जाते हैं, तो मानवाधिकार के जिन्न बाहर निकल आते हैं। ऐसा क्यूँ ?
1131
उद्धव ठाकरे अपने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राज ठाकरे को भी निमंत्रण दे रहे हैं, बुला तो वो इन सबको सम्मान के साथ रहे हैं लेकिन लग ये रहा है कि मज़े ले रहे हैं।😄
1132
लगता है NCB ने आर्यन को लेकर वीर-ज़ारा का सीक्वल बनाने की क़सम खा ली है। 😄
1133
जनता ने पीएम से कहा कि ये दिल माँगें ‘मोर’, और लीजिए पीएम ने ये वीडियो जारी कर दिया।😄
1134
अकेले गावस्कर का विकेट लेने में जिसके पसीने छूट जाते थे वो पूरा कश्मीर लेने की बात कर रहा है.😄
1135
Down है WhatsApp की क्रांति, देश में कुछ देर तो रहेगी अब शांति। 😄
1136
नाम बीके हरिप्रसाद और ख़्वाब मणिशंकर अय्यर बनने के.😄
1137
सितंबर में आने वाले #JioPhone के साथ ये नियम भी होना चाहिए था कि वो केवल कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मिलेगा। फिर आता मज़ा। 😄
1138
जब सालों पहले एक चैनल चिल्ला-चिल्लाकर कहता था कि एलियन्स होते हैं तो सब उसका मज़ाक़ उड़ाते थे और अब सब ख़ुद एलियन बनकर घूम रहे हैं।😄
1139
चोट गहरी लगी है.😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1140
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के इस वीडियो को देखिए, सिद्धू को सुनिए, समझिए और ये मत भूलिए की भारत वापस लौटकर सिद्धू ने बताया था की उन्हे राहुल गांधी ने पाकिस्तान भेजा था.
1141
जो अपनी सीट ना बचा पाया हो वो कह रहा है पार्टी को बचाने आया हूँ। 😄
1142
दोपहर 1 बजे अपने Live होने की जानकारी आप दोपहर 1:05 मिनट पर Tweet कर रहे हैं।😳 twitter.com/rahulgandhi/st…
1143
अभी तक राहुल गांधी के भाषण को दमदार, धारदार और नए तेवरों वाला बताने वाले अब मोदी का जवाब सुनकर कहीं अपना Tweet डिलीट ना कर दें.😄
1144
जानी… जिनके ख़ुद अपने करोड़ों के विज्ञापन छपते हों वो दूसरों के विज्ञापनों पर सवाल नहीं उठाया करते। 😄
1145
मंदिर वहीं बनेगा। जय श्री राम🙏🏼
1146
अगर आप ज़िंदगी में जीतने से पहले कभी नहीं हारे, केवल तभी आप #Chandrayan2 पर कोई नकारात्मक टिप्पणी करने के हक़दार हैं.
1147
ब्रेकिंग न्यूज़- पैट्रोल सस्ता हुआ... डीज़ल से।😄
1148
中国没有与印度作斗争的地方。 ये लीजिए, मैंने तो चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया है। अब प्रधानमंत्री की प्रधानमंत्री जाने। 😄
1149
सोच रहा हूँ रोज़ कई सौ लीटर डीज़ल ख़रीद लूँ और अगले दिन बढे़ हुए दाम से चार-आठ आने सस्ता बेच दूँ। आपदा में अवसर का इससे अच्छा और सच्चा उदाहरण भला और क्या हो सकता है।😄
1150
किसे पता था अगली सर्जिकल स्ट्राइक महाराष्ट्र में होगी।😄