Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

901
आधे घंटे तक जब मैं ये सुन-सुन कर पक गया कि इन पांच सालों में ये हुआ, इन पांच सालों में वो हुआ तो अपनी राय माँगे जाने पर मैंने बस तीन शब्द कहकर बहस ख़त्म कर दी कि ‘हुआ तो हुआ’.😄
902
समय से बड़ा शिक्षक कोई नहीं है। #शिक्षकदिवस
903
अभी तक ये सोचकर कि प्रियंका तो लड़ना चाहती थीं लेकिन राहुल ने मना कर दिया, लग रहा था कि इसमें भी पार्टी की कोई रणनीति या दूर की सोच होगी लेकिन सैम पित्रोदा ने ये कह कर की ना लड़ने का फैसला प्रियंका का था, रही सही इज़्ज़त का भी फ़ालूदा कर दिया है.😄
904
निज़ामुद्दीन मरकज़ की बात करना ‘मज़हबी’ इसलिए लग रहा है क्यूँकि मरकज़ में सिर्फ़ मुसलमान रुके थे वरना ये प्रशासनिक चूक का उतना ही बड़ा मामला है जितना हज़ारों लोगों की पलायन करती भीड़ को लेकर था, बस, पलायन करती उस भीड़ में मुसलमान के अलावा सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग थे।
905
रोहित शर्मा का लगातार ख़राब प्रदर्शन देखकर जब लोग कहते थे कि यार, धोनी इसे हर मैच में खिलाता क्यूँ है? तब कौन जानता था कि यही रोहित शर्मा एक दिन धोनी को हरा देगा.😄
906
मुझे क्या पता था कि स्कूल और कॉलेज बंक करके ट्यूशन की फ़ीस के पैसों से मैंने जितनी भी फ़िल्में देखी हैं उतना ही इस देश की इकॉनॉमी को मज़बूत किया है। आज मैं उस अपराधबोध से मुक्त हो गया हूँ और देश के प्रति अपने बहुमूल्य योगदान को याद करके मेरा सीना छप्पन इंच का हो गया है।😄
907
भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है जबकि बेहद ख़राब राजनैतिक और आर्थिक हालात के बावजूद पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप का फ़ाइनल खेलेंगे, इससे साबित होता कि भारत के राजनैतिक और आर्थिक हालात अभी उतने भी ख़राब नहीं हुए हैं जितने बताए जा रहे थे। 😄
908
क्यूँकि डर के आगे जीत है।😄 twitter.com/SupriyaShrinat…
909
धमाका वहाँ पाकिस्तान में हाफ़िज़ सईद के घर के बाहर हुआ है लेकिन घायल यहाँ हिन्दुस्तान में ना जाने कितने हो गए होंगे।😄 #SarjuBirju
910
जो भारत से युद्ध में शहीद हुए अपने जवानों की डेड बॉडी तक लेने से इंकार कर देता है उस पाकिस्तान की सेना का चीफ़ जनरल बाजवा कह रहा है कि कश्मीर के लोगों की मदद करने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे.😄
911
देख रहा हूँ कि 1990 से बड़ा ‘नरसंहार’ तो #TheKashmirFiles कर रही है।
912
मारबो, लोरबो, पीटबो रे.😄
913
वही हुआ जिसका डर था. अभी एक मित्र ने बदहवासी में फ़ोन किया और बोला, भाई पता करो शायद प्रयागराज में भी अराजकता का माहौल है. बमरौली सैनिक हवाईअड्डे पर उतरकर जैसे ही मैंने सेल्फ़ी लेने के लिए मोबाइल निकाला, सुरक्षाकर्मियों ने मुझे वहां से खदेड़ दिया. ये लोग पक्का कुछ छिपा रहे हैं.😄
914
लगता है NCB ने आर्यन को लेकर वीर-ज़ारा का सीक्वल बनाने की क़सम खा ली है। 😄
915
प्रिय शशि, तुमसे न हो पाएगा. -तुम्हारी हिंदी. 😄 twitter.com/ShashiTharoor/…
916
असली मौज तो दो ही तरह के लोगों की है, एक निगोड़े और दूसरे भगोड़े। 😄
917
सभी राष्ट्रभक्तों को ‘होली है...’ और बाक़ियों को ‘बुरा ना मानो होली है...’😄
918
वंदेमातरम् बोलने वाला मुसलमान तो चाहिए लेकिन संस्कृत पढ़ाने वाला नहीं। BHU के आंदोलनकारी छात्र मालवीय जी के मूल्यों की दुहाई देकर मुसलमान संस्कृत प्रोफ़ेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। जबकि ना तो ये मालवीय मूल्य हो सकते हैं और ना ही मानवीय मूल्य। #BHU_में_फ़िरोज़_क्यों
919
रा’फेल’ 😄
920
मामले को एक प्रचलित उदाहरण के माध्यम से यूँ समझिए कि @abpmajhatv ने कहा था कि “स्कूल को ‘बंद रखा’ जाएगा”, लेकिन कुछ एजेंडाचलायमानों ने उसे इस तरह प्रस्तुत किया कि एबीपी माझा ने कहा है कि “स्कूल को ‘बंदर खा’ जाएगा।”😄
921
एक वायरस चीन की वुहान लैब से निकलकर फैला और दूसरा आजकल #PhotoLab से निकल कर फैल रहा है।😄
922
लगता है सरकार विमान उड़ाने के मामले में भी @SonuSood के ही भरोसे बैठी है।😄
923
चलिए कम से कम ‘सच’ के तो अच्छे दिन आए क्यूँकि सुना था कि पहले सच अकेला खड़ा होता था लेकिन अब उसके साथ हैशटैग के साथ पूरी फ़ौज खड़ी होती है।
924
तो मतलब ये कि गंगा में नहाने से तो कोरोना हो सकता है लेकिन कैम्टी फ़ॉल में नहाने से नहीं होगा। 😄
925
किसानों को पागल समझा है क्या ? 😄