951
इससे पहले धारा 370 हटाने का विरोध करने वालों को देखकर याद आई थी और अब नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों को देख कर भी मुझे जनाब @rahatindori की ग़ज़ल का मतला याद आ गया कि
‘अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए,
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए!’
😄
952
ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी से मिलकर अडानी गंगा नहा लिए हैं।
😄
953
मैं तो कठुआ पर भी स्तब्ध होकर निशब्द था और मंदसौर पर भी स्तब्ध होकर निशब्द हूं लेकिन कठुआ पर बोलने की सारी हदें पार कर देने वाले अब मंदसौर पर निशब्द क्यूं हैं?
954
‘फिर माँ कहेगी मेरे लाल तू लड़ के मर गया,
ना लड़ता तो ना मरता, हाय! ये क्या कर गया।’ twitter.com/MunawwarRana/s…
955
सुशांत की ज़िंदगी को किसने जहन्नुम बनाया था ये तो नहीं पता चल पा रहा लेकिन सुशांत कईयों की ज़िंदगी को जहन्नुम बना गया है, ये पता चल गया है। twitter.com/IMinakshiJoshi…
956
सिंगापुर इतना नाराज़ हो गया है कि कहीं दिल्ली पर हमला ना कर दे।
😄
957
किसी की बात को ध्यान से सुनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है और किसी की बात को ध्यान से ना सुनने से बड़ा कोई अपमान नहीं है।
😊
958
परीक्षा से पहले सबसे ज़्यादा भगवान उसी को याद आते हैं जिसको अपने फेल होने का डर होता है.😄
959
जमातियों की तलाश में तो दबिशें दी जा रही थीं लेकिन सैंकड़ों शराब की दुकानों पर हज़ारों शराबियों की धक्कामुक्की करती भीड़ में किसने कितनों को कोरोना दिया और फिर कौन कहाँ चला गया ये कैसे पता चलेगा❓
960
ये सवाल भी आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जाना चाहिए कि बड़ी बहन लता मंगेशकर को लोग लता दीदी और छोटी बहन आशा भोंसले को आशा ताई क्यूँ कहते हैं.😄
961
स्मार्ट सिटी की तो बात ही छोड़िए, अभी तो पटना में कई जगह वो होर्डिंग्स भी पानी में औंधे मुँह गिरे पड़े दिख रहे हैं जिन पर लिखा है- क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार।
962
अगर केवल CBI की रेड पड़े तो आप ईमानदार होते हैं लेकिन अगर ED की भी पड़ जाए तो आप कट्टर ईमानदार हो जाते हैं।
😄 twitter.com/anamikamber/st…
963
जिनपिंग के भारत आने को लेकर एक मित्र सशंकित था कि चीन फिर 62 से पहले वाली बदमाशी ना करे।मैंने उसे समझाया कि ‘भाई समय बदल चुका है, अब उत्तर भारत में चाऊमीन समोसा और दक्षिण भारत में सांभर चाऊमीन खाया जाता है, सोच कि जिस देश ने चाऊमीन का ये हाल किया है वो चीन का क्या हाल करेगा।’😄
964
रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल से अच्छा बल्ला तो अपना आकाश विजयवर्गीय चला लेता यार.😄
#IndVsNew
965
अगर ये वीडियो असली है तो ये कहा जा सकता है कि कश्मीर में तो भगवान ने फ़ारूख अब्दुल्ला साहब की पुकार सुनी है, मोदी तो केवल माध्यम मात्र हैं.😄
966
नसीरूद्दीन शाह को अगर इतना ही डर लग रहा है तो उन्हे महागठबंधन में चले जाना चाहिए, आजकल सारे डरे हुए वहीं जा रहे हैं.😄
967
बीवी ने पूछा- कोरोना के चलते जब से मेड नहीं आ रही, तब से मेरी मदद करने के लिए आप घर में झाड़ू-पोछा कर दिया करते थे, बर्तन धो दिया करते थे लेकिन अब दो-तीन दिन से आप मेरी कोई मदद नहीं कर रहे। क्यूँ ?
मैंने कहा- चुप कर पगली, देख नहीं रही मदद करने वालों को आजकल पुलिस पकड़ रही है।
😄
968
ग़ुस्सा हो या प्यार, ज़्यादा दिखाया जाए तो दोनों की ही अहमियत ख़त्म हो जाती है।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
969
हाँ... हाँ... मैं ही हूँ।😄
#MeAt20
970
‘पहले सुना था ज़िंदगी बस आने और जाने का नाम है,
मगर अब तो ये फ़क़त भुगतान और जुर्माने का नाम है!’
😄
971
@anamikamber यही नहीं, वो स्कंद पुराण का भी बहुत बड़ा ज्ञाता था और संस्कृत का तो वो दीवाना था इसीलिए उसने स्कंद पुराण से संस्कृत का नाम #ज्ञानवापी लेकर मस्जिद का नामकरण किया।
😄
972
मेरी ओर से सरकारी नौकरी वालों को 'चक दे होली', प्राइवेट नौकरी वालों को 'शुभ होली' और मीडिया वालों को 'कैसी होली, काहे की होली'.😄
973
कुमारस्वामी 99 पर आउट.😄
974
दुबई में राहुल गांधी ने ग़लत कही की मोदी के आने के बाद से देश बंटता जा रहा है जबकि सच्चाई ये है की मोदी के आने के बाद से तो सालों से बंटे हुए भी एक हो रहे हैं.😄
975
सोशल मीडिया गाइडलाइन्स सख़्ती मामले में वो लोग क्यूँ बिलबिला रहे हैं जिनको बमुश्किल 10, 25 या ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोग Follow करते हैं या जिनके बस 1000-1200 Friends हैं और जिनके Tweet, Reply, Quote, Post और Comments पर भी बस 1 ही Like होता है और वो भी ख़ुद उनका अपना ?
😄