851
मेरी तरह ना जाने कितने ही हिन्दुओं ने बात-बात पर ‘ईंशाअल्लाह’ बोलते समय कभी सोचा भी नहीं होगा की ये शब्द सेक्युलर है या कम्युनल लेकिन आपको ‘भारत माता की जय’ भी कम्युनल नज़र आता है. यही फ़र्क है आप में और हम में. twitter.com/khanumarfa/sta…
852
सरकार किसकी बनेगी इसका फ़ाइनल फ़ैसला तो 10 मार्च को ही आएगा लेकिन तब तक न्यूज़ चैनल्स के एक्ज़िट पोल देखकर जिसका मन करे वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकता है।
😜
853
बहुतों को बहुत लोग बचा रहे हैं भूख से लेकिन अपने मुँह की तरह अपनी आँखें और कान भी खोलकर रखा कीजिए तो दिखाई और सुनाई भी देगा और फिर जब आप ही ने अपना मोबाइल अब तक नहीं बेचा तो काहे के उपदेश काहे की नसीहत।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
854
राफ़ेल पर दोबारा सुनवाई के फ़ैसले और नरेंद्र मोदी फ़िल्म पर रोक के बाद कल तक सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू बताने वाले अब ‘न्याय अभी ज़िंदा है’ कहने लगे हैं और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव के बाद ईवीएम तो पहले ही हैक होने के दोष से मुक्त हो चुकी है.😄
855
जीडीपी के सबसे कम स्तर पर होने के बावजूद आज निर्मला सीतारामन ने जब फ़ाइव ट्रिलियन इकॉनमी के आने की उम्मीद जताई तो मुझे वो डायलॉग याद आ गया कि ‘आएँगे, मेरे करण-अर्जुन आएँगे’।😄
856
और हाँ, वैष्णों देनी श्राइन बोर्ड ये साफ़ कर चुका है कि वैष्णों देवी या कटरा में 400 श्रद्धालुओं के फँसे होने की ख़बर झूठी थी। वैष्णों देवी यात्रा लॉक डाउन से बहुत पहले 18 मार्च को ही रोक दी गई थी। पढ़ रहे हो या सो गए बुद्धूजीवियों?
857
राहुल गांधी ने हार की ज़िम्मेदारी ली और कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने वो हार सोनिया गांधी को पहना दिया.
#CongressPresident
858
अब मौसम विभाग की ज़रूरत नहीं रही। केजरीवाल जी मफ़लर पहन लें तो समझो सर्दी आ गई है और राहुल जी हाफ़ शर्ट पहन लें तो समझो सर्दी गई।
😄
859
जानी… जिनके ख़ुद अपने करोड़ों के विज्ञापन छपते हों वो दूसरों के विज्ञापनों पर सवाल नहीं उठाया करते।
😄
860
37 फ़ीसदी नंबर लाने की बात कहकर कोई छात्र 99.99 फ़ीसदी नंबर ले आए तो उसकी पीठ ऐसे ही थपथपाई जानी चाहिए.
#isropargarvhai
861
चलिए टिकट कटा भी तो 92 साल की उम्र में जाकर वरना किसी और पार्टी में होते तो टिकट पाने के लिए 92 साल की उम्र तक इंतज़ार करना पड़ता.😄
862
आज पता नहीं क्यूं बचपन में देखा ‘ग्रांड दिल्ली सर्कस’ का वो जोकर याद आ गया जो आंखों से आंसुओं की पिचकारी निकालकर दहाड़े मार-मार कर रोता था और सब उसकी इस हरकत पर ताली मार-मार कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे.😄
863
सदन में आप किसके भाषण से ज़्यादा प्रभावित हुए ?
864
महत्वपूर्ण जानकारी- वायनाड में ब्रम्हागिरी पहाड़ी पर थिरुनेल्ली मंदिर स्थित है. हिन्दू आस्था का यह बहुत प्राचीन और प्रख्यात मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित और सबसे अहम बात ये की इस मंदिर को लेकर कोई मामला सबजूडिस भी नहीं है.😉
865
866
अब सिद्धू पा जी को एक बार फिर वही सम्मान मिलेगा जो उन्हें कभी कपिल शर्मा शो में मिलता था।
😄
867
ईवीएम का तो पता नहीं लेकिन इस बार तो लग रहा है जैसे वोटर ही हैक हो गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट से नौएडा के रास्ते में कैब ड्राइवर की बिना जानकारी के मोबाइल में रिकॉर्ड की गई उससे हुई बातचीत का एक अंश.
यक़ीन मानिए ये पिछले औचकभौचक से कुछ अलग है.
#औचकभौचक ‘9’
868
राम का मतलब अगर गांधी जी ने समझाया तो काम का मतलब शास्त्री जी ने। दोनों को नमन। 🙏🏼
#जयंती
869
ED का मतलब आजकल ‘Eeeee Dadaa…’ है।
😝
870
सितंबर में आने वाले #JioPhone के साथ ये नियम भी होना चाहिए था कि वो केवल कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मिलेगा। फिर आता मज़ा।
😄
871
देख रहा हूँ ‘हम लेक्के रहेंगे आज़ादी’ गैंग में से किसी ने भी आज आज़ादी के सबसे बड़े दीवाने सुभाष चंद्र बोस को याद नहीं किया है।
#सुभाष_चंद्र_बोस 🙏🏼🇮🇳
872
स्वागत नहीं करोगे हमारा. 26 फरवरी से 16 मई तक @abpnewshindi के शो #कौनबनेगाप्रधानमंत्री की लाइव डिबेट के लिएे लगातार बाहर रहने के बाद आज स्टूडियो में वापसी हुई है.😊
873
सौ दिन में कश्मीर में पुलिस की गोली से एक भी इंसान नहीं मरा, फ़ोन चालू हैं, स्कूल, बैंक और अस्पताल कब के खुल चुके हैं और बाज़ारों में भरपूर रौनक़ है, मतलब रोज़गार के नाम पर कुछ लोगों के पास बस इंटरनेट बचा है, जिस दिन वो भी चालू हो गया उस दिन कितने लोग बेरोज़गार हो जाएँगे।है ना?😄
874
ये महज़ इत्तेफ़ाक ही है कि आज पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजे का दिन है और आज ही ‘वर्ल्ड लाफ़्टर डे’ भी है।
875
पहले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कूटनीतिक और राजनैतिक गतिविधियों में केवल लाल क़िला और ताजमहल ही ज़्यादा दिखाई देते थे। चलो, अब कम से कम देश की बाक़ी ऐतिहासिक धरोहरें भी दिखाई देने लगी हैं।🇮🇳