Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

876
जब हमारा हर पल एक महिला की देन है तो फिर उस महिला के लिए केवल एक ही दिन समर्पित कैसे हो सकता है? सोचिए तो हर दिन महिला दिवस है। जिसने हमें दिया जीवन है, उसे नमन है।🙏🏼
877
बात-बात पर ज्ञान देने वाले सिद्धू कोरोना पर अब तक कुछ नहीं बोले, चलो कोई बात नहीं लेकिन पाकिस्तान की घटिया करतूत के चलते करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के टूटे गुम्बदों पर भी कुछ नहीं बोलेंगे ये नहीं सोचा था। भई, दोस्त हो तो सिद्धू जैसा। @sherryontopp
878
मोदी जी कह तो राज्य सरकार रहे थे लेकिन उनके कहने का मतलब राज्य ‘सड़’कार था।😜
879
चलो माना कि सेफ़ ज़ोन से इन स्टूडेंट्स को स्वदेश लाकर सरकार ने कोई अहसान नहीं किया लेकिन फिर ये भी मानना पड़ेगा कि वॉर ज़ोन से गोलीबारी, टैंक धमाकों और मिसाइल अटैक के बीच से ख़ुद सेफ़ ज़ोन तक आने की बहादुरी दिखाने वाले इन होनहारों को डॉक्टर नहीं फौजी बनना चाहिए। क्यूँ ?
880
इतने लोगों की ‘हजामत’ तो जावेद हबीब ने आज तक अपने सैलून में नहीं की होगी जितनों की आज बीजेपी ज्वॉइन करके एक बार में कर दी है.😄
881
अंतर्राष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव पर भारत को मिली बड़ी जीत को पाकिस्तान के तारिक़ पीरज़ादा पाकिस्तान की जीत बता रहे हैं. उनकी बेहयाई देख कर मेरा मन कर रहा है कि उनका नाम पीरज़ादा से बदलकर कुछ और कर दूँ.😄
882
‘छोटी सी उम्मीद के लंबे सफ़र को नींद चुपके से खा गई, ज़िंदगी पटरी पर आने से पहले मौत पटरी पर आ गई।’😔 #Aurangabad #औरंगाबाद
883
जो अपनी सीट ना बचा पाया हो वो कह रहा है पार्टी को बचाने आया हूँ। 😄
884
बराक ओबामा से ग़लती हो गई है। ‘जुनून’ में राहुल रॉय थे, राहुल गांधी नहीं।😄
885
कोरोना के चलते पहले दसवीं और फिर बारहवीं की परीक्षा तो रद्द हो गई। काश..! ‘तेरहवीं’ की परीक्षा भी रद्द हो पाती।
886
आपको तुरंत प्रभाव से अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार सौंप दिया जाना चाहिए।😄 twitter.com/Ra_THORe/statu…
887
काश! प्रार्थना में लीन श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वालों का भी कोई धर्म होता.😔
888
सब बरी। #अयोध्या
889
बहन, ऐसे कमेंट डीएम कर दिया कीजिए, दिल के ऐसे अश्लील ग़ुबार यूँ सार्वजनिक प्लेटफ़ॉर्म पर लिखना आपके संस्कारों को शोभा नहीं देता।😄 t.co/WFlG4Kj8Fd
890
अब जब फ़िल्मों में काम नहीं मिलेगा तो कुछ तो करेंगी ना भाई.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
891
भारत के नक़्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ उड़ाने वालों का भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ उड़ा देना चाहिए। 😡😉
892
उन्नाव में आज #कौनबनेगाप्रधानमंत्री की लाइव डिबेट में कांग्रेस ने पूछा की साक्षी महाराज जिस विकास की बात कर रहे हैं वो दिखाई क्यूँ नहीं दे रहा तो साक्षी महाराज ने जवाब दिया की जब सूरज रोशनी देता है तो उल्लू को दिखाई नहीं देता इसमें सूरज का क्या दोष? 🤔
893
दिल्ली एनसीआर में अभी-अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देख लेना इस भूकंप का केंद्र पक्का दिल्ली विधानसभा निकलेगा।😄
894
1999 में जब जैन टीवी से टीवी पत्रकारिता शुरू की तो सबसे पहले @RahulSinhaZee से मित्रता हुई फिर हम कई सालों तक रूम पार्टनर भी रहे, उसके बाद पत्रकारिता जीवन के साथ पारिवारिक जीवन की व्यस्तता में ऐसे उलझे कि जन्मदिन की बधाई भी एक दिन देर से दे पा रहा हूँ। जन्मदिन की बधाई दोस्त।💐
895
‘ग़द्दार ने ग़द्दार से कह दिया ग़द्दार, अब सोच रहा है ग़द्दार कौन है ग़द्दार?’ 😄
896
आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का ही ख़ौफ़ हैं शायद जो श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों की अभी तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
897
एक ‘प्रेमचंद’ करोड़ों ‘नफ़रतचंदों’ पर आज भी भारी हैं और हमेशा रहेंगे।
898
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके मंदी और अर्थव्यवस्था पर स्थिति साफ़ करके सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. उम्मीद है कि अब मुझे ये कहकर ट्रोल करना बंद किया जाएगा कि ‘मंदी पर भी कुछ बोल ना, अर्थव्यवस्था पर भी मुंह खोल ना.’😄
899
संपादक और एंकर कृपया ध्यान दें- शपथग्रहण के लिए ‘दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम’, ये सुनना उतना ही बुरा लग रहा है जैसे ये सुनना लगेगा कि ‘स्टेडियम की तरह सजी दुल्हन’। 😜
900
बॉक्सिंग एक खेल है और पत्रकारिता एक ज़िम्मेदारी। जैसे आप अपना खेल ईमानदारी के साथ खेलते हैं वैसे ही हम भी अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाते हैं। आप बेफ़िक्र रहें।🙏🏼 twitter.com/boxervijender/…