Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

926
कहीं नहीं है… अब टीवी में आप जैसे संपादक भी तो नहीं हैं… चलाएगा कौन ऐसी हेडलाइन? 😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
927
कोई सेना से सबूत मांग रहा है, कोई पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बता रहा है. अब मैं समझा की अमित शाह ने 250 के हताहत होने का जो आंकड़ा बताया था वो पाकिस्तान के नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक से हिन्दुस्तान में हताहत होने वालों का था.😄
928
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है और लोग परेशान हैं की अब रावण कैसे जलेगा ? लगता है इंद्र देव ने रावण के साथ गठबंधन कर लिया है। महागठबंधन के इस दौर में कुछ भी मुमकिन है। 😄
929
भतीजे अजित पवार चाचा शरद पवार के घर उनसे मिलने पहुँचे हैं, सवाल ये है कि भतीजा चाचा से Sorry बोलेगा या चाचा भतीजे को Thank You बोलेंगे? 😄
930
आज प्रेस कॉन्फ़्रेस में राहुल गांधी ने ज़ोर देकर कहा की राफ़ेल मामले में “नरेंद्र मोदी पकड़ा जाएगा”, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए भी नहीं करते.
931
Koo पर स्वागत नहीं करोगे हमारा ? 😜 kooapp.com/profile/anuraa…
932
अपने हक़ के लिए आवाज़ और उँगली उठाने का कोई मौक़ा छोड़ना नहीं चाहिये। #UttarPradeshElections
933
कोई कह रहा है एयर स्ट्राइक से बीजेपी को चुनाव में फ़ायदा होगा, कोई कह रहा है एयर स्ट्राइक के सबूत दिखाओ, मतलब आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही इस महाभारत में कौरवों के महागठबंधन के अलावा शिखंड़ियों और शकुनियों की भी कमी नहीं है.😄
934
औकात नहीं है टमाटर उगाने की और बातें विमान मार गिराने की.😄
935
जनता ने पीएम से कहा कि ये दिल माँगें ‘मोर’, और लीजिए पीएम ने ये वीडियो जारी कर दिया।😄
936
जिस देश में आठवीं पास की योग्यता वाली सरकारी नौकरी के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास वालों की कतारें लग जाती हो उस देश में ये कैसे मान लिया जाए @santoshgangwar जी कि नौकरी की नहीं योग्यता की कमी है ?
937
निर्भया के गुनाहगार अक्षय ने कोर्ट में याचिका दी है कि सतयुग और त्रेता के मुक़ाबले कलयुग में लोग जल्दी मर जाते हैं और दिल्ली में तो प्रदूषण और गंदे पानी से वैसे ही लोग मर रहे हैं तो मुझे फांसी देने की क्या ज़रूरत? लगता है अक्षय की याचिका किसी मानवाधिकार वाले ने तैयार की है।😄
938
भूल सुधार- एक्टिंग को ‘ओवर एक्टिंग’ पढ़ें।😄
939
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन की ज़्यादा सीटों के आगे ये ना देख पाने वाले कि बीजेपी वहाँ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, उस कबूतर की तरह हैं जो बिल्ली को आता देखकर अपनी आँखें बंद कर लेता है।😄
940
थोड़ी संवेदना उन लोगों के लिए भी जता दीजिए जो विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर कैंडल मार्च की तैयारियां पूरी करके मोमबत्तियां जलाने के लिए बस शाम होने का इंतज़ार कर रहे थे.😉
941
जानकार बता रहे हैं की प्रियंका गांधी वाड्रा ने मां गंगा का आचमन करके मोदी सरकार के इस दावे पर मुहर लगा दी है की गंगा निर्मल और अविरल हो गई है.😄
942
कट्टर मोदी विरोधी होने के बावजूद @asadowaisi ना केवल देश की सेना के साथ खड़े हैं बल्कि पाकिस्तान और आतंकियों को भी लताड़ रहे हैं. आप कह सकते हैं की ऐसा वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं. चलिए, अगर ऐसा है भी तो लानत है विपक्ष के देशप्रेम पर और सलाम है ओवेसी की राजनीति को.
943
देशी शराब का ठेका, ठंडी बियर की दुकान, इंग्लिश वाइन शॉप, दारू का अड्डा, डाँस बार और पांच सितारा होटल का मयख़ाना ‘ग्राउंड ज़ीरो’ नहीं होते.😄
944
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते एहतियातन कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगाना तब और भी न्यायसंगत माना जाता जब दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से लेकर शिमला के मॉल रोड और मसूरी के कैम्टी फ़ॉल तक लग रही भीड़ को क़ाबू में करने का भी कोई उपाय किया गया होता।
945
लोग खून-पसीने की कमाई से भी अपनों को बचाने में लाचार हो रहे हैं ऐसा में कालाबाज़ारी की कमाई करने वालों का क्या अंजाम होगा, सोचिए ज़रा।
946
भक्त- पाकिस्तान के बालाकोट में जहां एयर स्ट्राइक हुई वहां उस समय 300 मोबाइल फ़ोन एक्टिव थे. कुछ समझ में आया इसका मतलब? पिद्दी- हां. भक्त- क्या? पिद्दी- यही की पाकिस्तान में मोबाइल पेड़ पर उगते हैं. 😄
947
किसे पता था अगली सर्जिकल स्ट्राइक महाराष्ट्र में होगी।😄
948
शिवलिंग पर बैठे बिच्छू को भले ही चप्पल से ना मारा जा सकता हो लेकिन किसी मंच पर जहर उगलते बिच्छू को चप्पल से ज़रूर मारा जा सकता है.😄
949
भारत बंद। 😄
950
ये सच है की पिछले पांच सालों में देश के आर्थिक हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो गए हैं, वरना इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ की एक भिखारी ने दूसरे भिखारी से भीख माँगी हो.😄