Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1301
‘पहले सुना था ज़िंदगी बस आने और जाने का नाम है, मगर अब तो ये फ़क़त भुगतान और जुर्माने का नाम है!’ 😄
1302
सब आपसे कहेंगे की ‘मत डालो-मत डालो’ लेकिन आप बहुत सोचकर ‘मत’ डालना.😄 #VoteKar
1303
इमरान ख़ान ने कहा की शांति के मामले में भारत अगर एक क़दम आगे बढ़ाएगा तो हम दो क़दम आगे बढ़ाएंगे. अरे इमरान भाई, आप दो क़दम आगे बढ़ने के बजाए अगर दो क़दम पीछे हट जाएं तो शांति अपने आप हो जाएगी.
1304
‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’. बताइए, उपरोक्त कथन में ‘चोर’ कौन है?
1305
दोस्तों के साथ हूँ, स्कूली यादें ताज़ा हो रही हैं कि जब किसी ग़लती पर टीचर थप्पड़ मार देता था और हम घर में आकर शिकायत करते थे तो पापा एक और थप्पड़ लगाते हुए कहते थे कि टीचर में कमी निकालने की बजाए अपनी कमी दूर करो. बच्चे तो वही हैं लेकिन अब ना वो टीचर रहे और ना ही वो पापा लोग.😄
1306
आप बहुत वरिष्ठ हैं, कृपया तुकबंदी के लिए तथ्यों के साथ खिलवाड़ ना करें। मुर्ग़ों के सिर पर जो होता है उसे ताज नहीं, कलगी कहते हैं। 😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
1307
सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ना या पूजा-पाठ करना अगर भक्ति का अतिक्रमण है तो एयरपोर्ट से लेकर मॉल तक क्रिसमस ट्री सजाना और सिनेमा हॉल से लेकर बार तक सैंटा क्लॉज़ बनकर पॉपकॉर्न और शराब परोसना क्या है? 🤔
1308
जो लोग 2014 में ये कहते थे की मोदी लहर नाम की कोई चीज़ नहीं है वही आज ये कह रहे हैं की मोदी लहर ख़त्म हो गई, मतलब वो ये तो मान गए की मोदी लहर थी और यही उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है- मोदी #ModionABP
1309
मनगढ़ंत कहानी लगती है। लड़के ने लड़की से सिर्फ़ अपने देश चले जाने को कहा लेकिन उसने किसी देश का नाम नहीं लिया, फिर लड़की ने पाकिस्तान का नाम कैसे ले लिया? और हाँ, समाज के लिए कोई उम्मीद की भी कैसे जाए @rohini_sgh जब आप ये स्वीकार कर लें कि आपके ही अंदर कुछ मर चुका है?
1310
जब ये ख़बर सुनी की मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर वापस टीएससी जा रहे हैं तब याद आया कि अरे हाँ, ये तो बीजेपी में आ गए थे। 😄
1311
देवेंद्र फड़नवीस ने सही कहा था कि हमारी सरकार आ गई तो अजित पवार ‘चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग’ क्यूँकि डिप्टी सीएम बस चक्की ही तो पीसता है, विश्वास ना हो तो सुशील मोदी जी से पूछ लीजिए।😄
1312
#हाउडी_मोदी नहीं, ये पाकिस्तान पर भारत और अमेरिका की साझा सर्जिकल स्ट्राइक थी।😄
1313
सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बेशक़ उनके करियर की शुरुआत मेले-तमाशों में डांस करने से हुई लेकिन सिर्फ़ इसे ही उनकी काबलियत का पैमाना समझने की भूल मत कीजिएगा. मैं कई बार अपने चैनल के लिए शो के दौरान उनसे मिला हूं वो बेहद सुलझी हुई, समझदार, बेबाक और काम को लेकर ईमानदार हैं.
1314
बीएसपी का नारा- पहले- ‘चढ़ गुंडन की छाती पर, मुहर लगेगी हाथी पर’. अब- ‘चढ़ साईकिल की सीट पर, बैठ जा हाथी की पीठ पर’. 😄
1315
असली मौज तो दो ही तरह के लोगों की है, एक निगोड़े और दूसरे भगोड़े। 😄
1316
जान की क़ीमत किसी तरह की अवसरवादिता से प्रेरित नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में 43 लोग जिस लापरवाही से जलकर मरे वो किसी संगीन जुर्म से कम नहीं है और ना ही पहली बार देखने को मिली है लेकिन उस लापरवाही के ख़िलाफ़ ना कोई मुहिम चलेगी, ना कोई धरने पर बैठेगा और ना ही कोई तख़्तियाँ उठाएगा।
1317
प्रधानमंत्री @narendramodi अपने निर्धारित समय से अनिशिचितकाल के लिए देरी से चल रहे हैं.😄
1318
लेकिन मेरे बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं उसमें पिछले सेशन में एक बच्चे की फ़ीस लगभग 5500 प्रति महीना थी जो इस सेशन में कम्पोज़िट फ़ीस के नाम पर 7200 प्रति महीना हो चुकी है। पता नहीं सरकारी आदेशों को ये स्कूल तव्वजो क्यूँ नहीं देते हैं? 🤔 twitter.com/drdineshbjp/st…
1319
लगता है सरकार विमान उड़ाने के मामले में भी @SonuSood के ही भरोसे बैठी है।😄
1320
मोदी के खिलाफ़ लामबंद होने का विपक्षी कोई मौक़ा नहीं छोड़ते लेकिन समझ में नहीं आ रहा की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से सिर्फ़ फ़िल्मी कलाकार ही क्यूँ जुड़ रहे हैं, किसी विपक्षी पार्टी का कोई नेता क्यूँ नहीं जुड़ रहा ? विपक्ष की ताक़त दिखाने का इससे बड़ा अवसर क्या हो सकता था।
1321
एक मित्र खुश हैं कि उनके बेटे ने बोर्डिंग स्कूल का Tough Entrance Exam पास कर लिया है. वो उसे बोर्डिंग में सिर्फ इसलिए डालना चाहते हैं क्यूंकि वो बहुत शरारती है और बिलकुल पढ़ाई नहीं करता. मैंने सोचा शरारत तो हर बच्चे का स्वाभाव है और अगर वो पढ़ाई नहीं करता था तो पास कैसे हो गया?
1322
हां, लेकिन अगर वो प्रणव गांधी होते तो बेशक़ मिल जाता.😄 twitter.com/TheSamirAbbas/…
1323
आप जिस शालीनता के साथ ‘मुक़ाबला’ करते थे वो अब किसी में नज़र नहीं आती. twitter.com/ashutosh83B/st…
1324
If you want to understand the situation in Pakistan just switch off your Electric Power Supply for 35 minutes and sit in Dark.😄 twitter.com/HamidMirPAK/st…
1325
मसूद अज़हर या हाफ़िज़ सईद को भारत के हवाले करके इमरान खान चाहकर भी ‘Peace Gesture’ नहीं दिखा सकते क्यूंकि वो जानते हैं की ऐसा करने पर ISI और पाकिस्तान की सेना उन्हे ‘Piece Gesture’ दिखा देगी.😄