1251
आम भी ‘लंगड़ा’ पसंद है।
😄
1252
कांग्रेस वाले- ‘मोदी ने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया, जो कुछ भी हुआ है वो तो सिर्फ़ पिछली कांग्रेस की सरकार में हुआ है’.
बीजेपी वाले- ‘हम भी तो यही कह रहे हैं’.
😄
1253
पुलिसवाले बग़ैर लिखित आश्वासन के धरना ख़त्म करने को तैयार नहीं हैं क्यूँकि मुँह ज़ुबानी जमा-ख़र्च वाले आश्वासनों की असलियत उनसे बेहतर भला कौन जानता है।😄
1254
भागवत जी पूछ रहे हैं की जब कोई युद्ध नहीं चल रहा तो हमारे सैनिक क्यूं मारे जा रहे हैं? उम्मीद है भागवत जी, की जैसे पहले जम्मू-कश्मीर के अलावा देश भर में जो आतंकी हमलों में सैकड़ों बेगुनाह मारे जाते थे वो अब नहीं मारे जाते वैसे ही आने वाले समय में हमारे सैनिक भी नहीं मारे जाएंगे.
1255
मोबाइल से कोरोना फैले ना फैले रायता ज़रूर फैल गया है।😄
1256
....और इसी के साथ चाणक्य फैंसीड्रेस प्रतियोगिता के विजेता हैंssssss अजित पवार।😄
1257
राम मंदिर को लेकर मोदी सरकार अगर क़ानून बना दे तो छाती पीटने वालों की लाइन में सबसे आगे वही होंगे जो कह रहे हैं की मोदी का सीना 56 इंच का है तो राम मंदिर पर उनकी सरकार क़ानून क्यूं नहीं बना देती.
1258
अभी-अभी सोकर उठा हूँ... आज कौन बना महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री ? 😄
1259
गहलोत साहब को परवेक्षेकों की क्लीन चिट मिलनी ही थी, दरअसल गहलोत अपनी पार्टी का इतिहास जानते हैं, उन्हें डर है कि सीएम का पद भी छोड़ दिया और अपने ही लोगों ने अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘अंतरात्मा की आवाज़’ पर उनके ख़िलाफ़ वोटिंग कर दी तो वो ना घर के रहेंगे ना घाट के।
😄
1260
इतिहास गवाह है कि किसी भी सरकार में ज़रूरतमंदों को रोज़गार भले ही ना मिला हो लेकिन बेरोज़गारी का मुद्दा और सवाल उठाने वाले कई अवसरवादियों को अच्छा-ख़ासा रोज़गार मिल जाता है.😄
1261
ग़लती उन Trolls की नहीं है दरअसल उन्होंने अभी तक ‘एक ग़रीब ब्राह्मण था’ के अलावा किसी ब्राह्मण के बारे में कभी कुछ पढ़ा ही नहीं है।
😄 twitter.com/AdityaRajKaul/…
1262
चलिए कम से कम ‘सच’ के तो अच्छे दिन आए क्यूँकि सुना था कि पहले सच अकेला खड़ा होता था लेकिन अब उसके साथ हैशटैग के साथ पूरी फ़ौज खड़ी होती है।
1263
लोकतंत्र ख़तरे में पड़ ही नहीं सकता, उसकी तो 2014 से पहले ही हत्या हो चुकी है.😄
1264
माहौल देख कर ये तय कर पाना मुश्किल है की इस देश में बांग्लादेशी ज़्यादा रहते हैं या पाकिस्तानी.😄
1265
कमज़ोर पर वार नहीं करना चाहिए. पहले तो विपक्ष को जनता से पिटवाया और अब ख़ुद भी पीट रहे हैं मोदी.😄
1266
पहले दुनिया बहुत ख़ूबसूरत थी फिर इंसान बाहर निकला और दुनिया को बर्बाद कर दिया। दुनिया अब फिर से बहुत ख़ूबसूरत है लेकिन इंसान इसक़दर बर्बाद हो चुका है कि उसे देखने के लिए बाहर तक नहीं निकल सकता।
#COVID2019
1267
सेंगर का दोषी करार दिया जाना केवल एक संतोषजनक ख़बर है।उन्नाव की बेटी को पूरा इंसाफ़ उस दिन मिलेगा जब उसका ये गुनाहगार अपने अंजाम तक पहुँचेगा वरना दोषी करार हुए और सज़ा का एलान हुए तो निर्भया के गुनाहगारों को भी सालों हो गए लेकिन निर्भया को इंसाफ़ मिलना अभी बाक़ी है।
1268
अब सिद्धू पा जी को एक बार फिर वही सम्मान मिलेगा जो उन्हें कभी कपिल शर्मा शो में मिलता था।
😄
1269
महंगाई डायन खाए जात है सुनकर सरकार ने शायद ये तरकीब निकाली है कि दूध, गैस, तेल, राशन और सब्ज़ियों के दाम इतने बढ़ा दो कि महंगाई डायन मारे भूख के ख़ुद ब ख़ुद मर जाए।
😄
1270
आज Kiss Day है, तो ऐसे ही ख़्याल आया कि सरकार को Kiss Day का नाम बदलकर ‘इमरान हाशमी दिवस’ कर देना चाहिए। इससे नाम बदलने का सरकारी मामला भी Balanced हो जाएगा।
😜
1271
पाकिस्तान की औकात इतनी ही है, उसे हराने के लिए बस दो हिन्दुस्तानी ही काफ़ी हैं.😄
1272
वो जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच छापे मारे रही हो, वो जो बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा हो, वो जो बार-बार अपील करने पर भी सामने ना आ रहा हो, उसे क्या कहा जाएगा ?
1273
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है और लोग परेशान हैं की अब रावण कैसे जलेगा ? लगता है इंद्र देव ने रावण के साथ गठबंधन कर लिया है। महागठबंधन के इस दौर में कुछ भी मुमकिन है।
😄
1274
रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल से अच्छा बल्ला तो अपना आकाश विजयवर्गीय चला लेता यार.😄
#IndVsNew
1275
कुछ चैनल वालों को टीआरपी के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद थी और बाबा जी ने चमत्कार दिखा दिया।
😄