1276
राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी में राहुल गांधी को तो बुलाया है लेकिन मोदी को नहीं बुलाया. समझ में नहीं आ रहा की ऐसा करके उन्होने राहुल गांधी के साथ मज़ाक किया है या मोदी के साथ?😄
1277
सरकार किसकी बनेगी इसका फ़ाइनल फ़ैसला तो 10 मार्च को ही आएगा लेकिन तब तक न्यूज़ चैनल्स के एक्ज़िट पोल देखकर जिसका मन करे वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकता है।
😜
1278
जो लोग कुछ क्रांतिकारी फ़ैसलों के लिए आपकी कड़ी आलोचना करते थे वो भी आज कह रहे हैं कि आपका जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे अरुण जेटली जी.🙏🏼
1279
अब भी इमरान खान ये क़तई नहीं कह सकते कि भारत ने शांति के लिए आख़िरी मौक़ा दिए जाने की उनकी अपील को ठुकरा दिया क्यूंकि भारतीय वायुसेना ने जैसे बालाकोट में बम गिराए हैं वैसे ही वो इस्लामाबाद में भी गिरा सकती थी.
1281
ये आम बजट आम आदमी के लिए सही मायनों में एक संतुलित बजट है क्यूँकि इस बजट में ना आदमी से कुछ लिया गया है ना ही उसे कुछ दिया गया है।😄
#बजट2021
1282
जब शिकार बेज़ुबान हो तो जुर्म की गवाही सबूत देते हैं जैसे उस गाय पर हुए जुर्म की गवाही उसके पेट से निकली 93 किलो पॉलीथिन ने दी। हमें पता था कि ये स्टोरी गौरक्षकों और गौभक्षकों दोनों पर बराबर असर डालेगी। #GhantiBajao देखने के लिए आपका धन्यवाद।🙏🏼 twitter.com/rohini_sgh/sta…
1283
‘वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है’, ये कहते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत से 3-2 से आगे हो गए हैं।
😄
1284
बीवी ने पूछा- कोरोना के चलते जब से मेड नहीं आ रही, तब से मेरी मदद करने के लिए आप घर में झाड़ू-पोछा कर दिया करते थे, बर्तन धो दिया करते थे लेकिन अब दो-तीन दिन से आप मेरी कोई मदद नहीं कर रहे। क्यूँ ?
मैंने कहा- चुप कर पगली, देख नहीं रही मदद करने वालों को आजकल पुलिस पकड़ रही है।
😄
1285
अमित शाह- मोटा भाई ये देखो ‘मेड इन मंदसौर’ मोबाइल.
मोदी- हाहाहाहाहा.
😄 twitter.com/MajorPoonia/st…
1286
कुछ ‘बुद्धूजीवियों’ ने मुझे लानतें भेजते हुए लिखा है की वो लड़का साईकिल के पीछे खड़ा होकर आया है. चलो, माना की खड़ा होकर आया है लेकिन वो सफ़ेद कुर्ता पहना है और साईकिल में कैरियर की तरह मडगार्ड भी नहीं है फिर भी उसके कुर्ते पर एक तक दाग़ नहीं जबकि ‘दाग़ अच्छे हैं’. अब बोलो रे.😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
1287
ये नज़ारा रात 11:20 का है। अभी ऑफिस से लौटा तो ग्रेटर नौएडा के दादरी तिलपता चौक से ज़ीटा सेक्टर जाने वाली सकड़ पर ये देखा। ये कैसा लॉक डाउन है? @noidapolice
1288
अयोध्या को उसका मूल नाम वापस लौटाने वाले योगी की गर्दन क्या पकड़नी, हिम्मत है तो उसका गिरेबां पकड़िए जिसने अयोध्या का नाम बदलकर फ़ैज़ाबाद किया था.
1289
एक ‘प्रेमचंद’ करोड़ों ‘नफ़रतचंदों’ पर आज भी भारी हैं और हमेशा रहेंगे।
1290
शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा ‘शहीद’ होना चाहते हैं लेकिन समस्या ये है की सरकार पर देशवासियों का भारी दबाव है देश अब और ‘शहादत’ बर्दाश्त नहीं करेगा.😉
1291
चलो ग़मीमत है की सुप्रीम कोर्ट ने दो घंटे तो पटाखे चलाने इजाज़त दे दी, ये नहीं कहा की संभल वाले दारोगा की तरह मुंह से ‘भड़ाम-भुड़ुम, चर्र-पर्र और सुर्र-सांय’ की आवाज़ें निकाल कर दीवाली मनाएं.😄
1292
स्वागत नहीं करोगे हमारा. 26 फरवरी से 16 मई तक @abpnewshindi के शो #कौनबनेगाप्रधानमंत्री की लाइव डिबेट के लिएे लगातार बाहर रहने के बाद आज स्टूडियो में वापसी हुई है.😊
1293
ये बोलने के लिए अहमदाबाद जाने की क्या ज़रूरत थी ?😄 twitter.com/akhileshanandd…
1294
आज का शब्द है जय, कल का शब्द होगा वीरू, फिर परसों का ठाकुर, उसके बाद गब्बर, फिर सांभा, बसंती और धन्नो, हफ़्ते के सभी दिन इन्हीं किरदारों को निभाते हुए तो कटते हैं।😄 twitter.com/awasthis/statu…
1295
शेर और हिरण में पुरानी दोस्ती थी फिर एक दिन शेर ने धोखे से हिरण को मारा, थोड़ा सा खाया और दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ा। उसके जाने के बाद हिरण को लकड़बग्घे नोचने लगे, उधर चीलों और गिद्धों की इच्छा थी कि कुछ बचे तो वो हमें मिले।
नोट- कोई राजनैतिक मतलब नहीं, डिस्कवरी पर देखा😄
1296
तेज प्रताप यादव राजनीति में हैं ये मुझे तब पता चला जब उन्होने फ़ेसबुक पर राजनीति छोड़ने के संकेत दिए.😄
1297
अब अपनी तीन सबसे बड़ी उपलब्धियों के लिए मोदी का थैंक्स कर दीजिएगा-
१. आपकी ‘पहली’ किताब मोदी के कार्यकाल में आ रही है.
२.आप मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी आलोचना पर किताब लिख पाए.
३. और मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही आपकी किताब बाज़ार में आ भी जाएगी.😊 twitter.com/SalmanSoz/stat…
1298
इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं होती तो क्या कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल सकता था और उसके बाद क्या कोई उस पोस्ट के विरोध में मनचाहे तरीक़े से हिंसा भड़का सकता था।🤔
1299
लोग सोचते थे की आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान के बाद कौन खान आएगा जो आते ही इनकी तरह हिट हो जाएगा और देखिए ‘आरिफ़ मोहम्मद खान’ आ गए.😄
1300
देश को बाहर से तोड़ना हो तो सेना पर हमला किया जाता है और अगर देश को अंदर से तोड़ना हो तो भी सेना पर हमला किया जाता है. पहला हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दूसरा बेहद शर्मनाक.