1351
उधर राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं और इधर रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाला मामले में एफ़आईआर हो गई, बताओ क्या ज़माना आ गया है, अब तो भगवान भी सेक्युलर नहीं रहे.
😄
1352
राहुल गांधी ने ना केवल माना की बीजेपी, आरएसएस और मोदी ने मुझे कांग्रेसी, हिन्दुस्तानी और हिन्दू होने का मतलब सिखाया है बल्कि मोदी से गले लगकर उन्होने इसका आभार भी प्रकट किया.
ये अविश्वास प्रस्ताव है या विश्वास प्रस्ताव?😄
1353
चुनाव आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के दौरान उम्मीदवार प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें लेकिन ये संभव ही नहीं है क्यूँकि ‘प्लास्टिक स्माइल’ और ‘प्लास्टिक फ़ेसेस’ के बिना कोई चुनाव हो ही नहीं सकता।😄
1354
पहले की और अब की महाभारत में बस इतना सा फर्क है कि पहले वाली में दुर्योधन और दुशासन के अलावा उनके बाकी अठ्ठानवे भाईयों के नाम कोई नहीं बता सकता था और अब वाली में अर्जुन के अलावा कोई उसके बाकी चार भाईयों के नाम नहीं बता सकता.😄
1355
‘वाघले की दुनिया’.😄 twitter.com/waglenikhil/st…
1356
1357
राजनीति करना बुरी बात नहीं है सर लेकिन कम से कम विवेक की चिता की आग तो ठंडी हो जाने देते.🙏🏼 twitter.com/ArvindKejriwal…
1358
वैसे जिनके लिए रात क़त्ल की होती है उनका सुबह साँस ले पाना मुमकिन ही नहीं है.😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
1359
राम का मतलब अगर गांधी जी ने समझाया तो काम का मतलब शास्त्री जी ने। दोनों को नमन। 🙏🏼
#जयंती
1360
भारत की राजनीति में छोटा नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी ज़्यादा बड़ा पाकिस्तान है और इस सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं है. twitter.com/RakeshSinha01/…
1361
कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के गठबंधन की ‘मुराद’ अब ‘रज़ा मुराद’ बन चुकी है.😄
1362
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, निर्भर करता है कि आपको कौन सा दिखा। जिन्हें पॉलीथिन के ख़तरे पता होने के बावजूद कभी अपने आस-पास बिखरी पॉलीथिन नहीं दिखती थी और जो आज भी रोज़ पॉलीपैक वाला दूध पी रहे हैं उन्हें ये दिख गया कि पीएम के हाथ में और बीच पर लगी लाइट्स में पॉलीथिन लगी है।😄
1363
तड़ाक तड़ाक तड़ाक.😄
#TripleTalaqKaTheEnd
1364
प्रशांत किशोर को तो अब अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए और पार्टी का नाम रखना चाहिए ‘झाम आदमी पार्टी’।
😄
1365
क्या हिन्दुस्तान में आज जो हो रहा है उसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में बहुत पहले ही लिखी जा चुकी है?
1366
बेटी को जलाए जाने की ख़बर, बेटी से ही छिपा रहा हूँ मैं,
और सोच रहा हूँ रोज़, उसको ये क्या दिन दिखा रहा हूँ मैं?
#BetiBachao
#बेटीबचाओ
1367
ये ग़लत बात है, मोदी जी ने तो कहा था की अब अगली ‘मन की बात’ जून में होगी.😄
#ModiWithAkshay
1368
ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन,
केरल में सीएम जब ढूंढे तो देखे केवल श्रीधरन।
😄
1369
कोई भी सरकार जब अपने कार्यकाल के आख़िरी दिन तक समाज/देशहित के वादे पूरे करने के लिए कमिटेड होती है तो फिर ये कहना कहां तक उचित है की मोदी सरकार ने सवर्ण आरक्षण चुनाव से कुछ महीने पहले लाकर राजनैतिक दांव खेला है? और वो भी तब जब चुनाव से पहले ऐसा मौक़ा हर रूलिंग पार्टी को मिलता हो.
1370
एक तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि एक कॉमेडियन के हाथ में सत्ता नहीं देनी चाहिए और दूसरी तरफ़ रूस-यूक्रेन मामले पर डॉनल्ड ट्रंप को भी Miss कर रहे हैं।
😜
1371
1372
अब तो क़सम से रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएचडी हो गई है, अब सोच रहा हूँ कि उन न्यूज़ चैनल वालों के दिमाग़ के बंद दरवाज़े और तहख़ाने खोलने की अदालत में याचिका दे दूँ जो दिन भर बस रूस-यूक्रेन युद्ध और किम जोंग दिखाते रहते हैं।
😜
1373
Twitter पर गाली देने वालों की तादाद देखकर बड़ा सुकून मिलता है की चलो कम से कम इस मामले में तो दो करोड़ से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिल ही चुका है.😄
1374
सही कहा, बग़दादी कथित सेक्यूलरों और लिबरलों के ज़मीर से भी ज़्यादा बार मर चुका है।😄 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1375
दावा था भूकंप आएगा, आ रही है हंसी.😄