1326
1327
राहुल गांधी अक्सर कहते हैं की मीडिया मोदी के दबाव में काम करता है लेकिन अगर ऐसा होता तो कोई पत्रकार तो राहुल को उस वक्त टोकता जब उन्होने कहा की मोदी का इंटरव्यू लेने वाली पत्रकार सवाल पूछने के साथ-साथ जवाब भी ख़ुद ही दे रही थीं.🤔
1328
1329
अगर रोज़ पूजा-पाठ और समाजसेवा करना मेरे नित्यकर्म और स्वाभाव में शामिल है तो क्या किसी बड़ी परीक्षा से पहले की गई मेरी पूजा या समाजसेवा को इस नज़र से देखना ठीक है की मैं परीक्षा में पहले से ज़्यादा अंक लाने के लिए पूजा और समाजसेवा कर रहा हूं?
1330
जनता की बेहद माँग पर।😄
#NewProfilePic
1331
ग्रेनौ की मेरी सोसायटी में ट्रिपल प्ले की मोनोपॉली है।पूरा पैसा लेने के बाद भी रोज़ घंटों तक इंटरनेट ग़ायब रहता है।CC से लेकर CEO नवनीत सेठी तक शिकायत करने का कोई लाभ नहीं।Online Classes और Office करना मुश्किल है।लगता है हम अपनी सोसायटी में नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान में रहते हैं।
1332
अच्छा, सवर्ण जाति के किसी शख़्स के कुर्ते की जेब अगर फटी हो तो क्या उसे भी आर्थिक रूप से पिछड़ा मान कर दस फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा?
मने तो बस ऐसे ही पूछ रिए हैं?😄
1333
जबकि मोहतरमा आपको जिस नॉर्वे से नोबेल पुरस्कार मिला था वहाँ स्कूल-कॉलेज में बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध है। twitter.com/Malala/status/…
1334
कहीं बुलडोज़र तैयार किए जा रहे हैं कहीं लग्ज़री बसें।
😜
1335
पहले राहुल ने कहा था की मोदी को सोने नहीं देंगे और अब मायावती कह रही हैं की ये गठबंधन मोदी की नींद उड़ा देगा. मेरी समझ में नहीं आ रहा की ये लोग मोदी को 'हराना' चाहते हैं की 'जगाना' चाहते हैं.😀
1336
कभी-कभी तो लगता है कि इससे तो वही टीका ज़्यादा असरदार है जो माँ, बहनें, पत्नी और बेटियाँ हमारे माथे पर लगाती हैं।
🙏🏼
1337
ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी से मिलकर अडानी गंगा नहा लिए हैं।
😄
1338
1339
कोई मेरा ट्विटर अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है. मेरे मोबाइल पर बार-बार एक कंफर्मेशन कोड आ रहा है जो मैंने नहीं माँगा. @TwitterSupport @TwitterIndia
1340
वैलंटाइन्स डे पर दिल्ली/एनसीआर में ओले पड़ रहे हैं, लगता है इंद्रदेव भी बजरंग दल में शामिल हो गए हैं.😄
1341
सिद्धू के दोस्त इमरान खान ने कहा है की वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को वो बराबरी का हक दिलाना चाहते हैं जो भारत में अल्पसंख्यकों को कभी नहीं मिला. अगर वो वाक़ई ऐसा चाहते हैं तो भारत की तरह किसी अल्पसंख्यक को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बना कर दिखाएं ना. ठोको ताली, बोलो आमीन..!😄
1342
अब तो मोबाइल की तरह न्यूज़ एंकर्स के लिए भी कोई पावर बैंक बनना चाहिए.😄
1343
नमक छोड़िए, ये बताइए कि ये ट्विट करने से पहले आपने क्या खाया था प्रभु?
😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1344
तो क्या उन्हें केबिन क्रू को गोली मार देनी चाहिए थी ?😄 twitter.com/DrKumarVishwas…
1345
चिंता मत कीजिए महबूबा मुफ़्ती जी, हर घर से अफ़ज़ल तो निकल नहीं पा रहे, सलाउद्दीन क्या ख़ाक पैदा होंगे.😄
1346
Twitter से अचानक मेरे एक हज़ार Followers ग़ायब हो गए हैं, लगता है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने चले गए हैं।
😄
1347
भले ही पूरे गर्व के साथ #हिंदी_दिवस मनाइए, लेकिन सच तो ये है कि अंग्रेज़ी के लिए 1 और हिंदी के लिए 2 दबाइए।
1348
सही फैसला है, अरे केवल देश के विभिन्न शहरों में मोबाइल की फैक्ट्रियां लगाने से ही काम थोड़े ही चलेगा बल्कि मोबाइल की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर बनाने की फैक्ट्रियां लगाने के लिए भी तो कोई होना चाहिए ना.😄
1349
और ये भी कि अगर ‘मफ़लर’ मुँह पर लपेटा हो तो क्या उसे मास्क की श्रेणी में रखा जाएगा।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1350