1226
हार्दिक पटेल ने अगर अनशन ना तोड़ा होता तो शायद किसी को पता ही नहीं चलता की वो अनशन पर भी थे.😄
1227
कथित भूत ओपन पार्क में जिम कर रहा है और पुलिस वाले वीडियो बना रहे हैं, ये वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, सुना है वीडियो बनाने के बाद पुलिसवाले कंधे उचकाकर वहाँ से ये कहते हुए चले गए कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’😄
1228
यूक्रेन ने भारत के गौरवशाली इतिहास के नाम पर केवल महाभारत और चाणक्य का हवाला देकर भारत से मदद की गुहार लगाई है। देखना, ये बात कई भारतीय पुतिनों को अखर सकती है।
😜
1229
1999 में जब जैन टीवी से टीवी पत्रकारिता शुरू की तो सबसे पहले @RahulSinhaZee से मित्रता हुई फिर हम कई सालों तक रूम पार्टनर भी रहे, उसके बाद पत्रकारिता जीवन के साथ पारिवारिक जीवन की व्यस्तता में ऐसे उलझे कि जन्मदिन की बधाई भी एक दिन देर से दे पा रहा हूँ। जन्मदिन की बधाई दोस्त।💐
1230
राममनोहर लोहिया जी को कितनी जल्दी भूल गईं आप. twitter.com/pankhuripathak…
1231
‘ज़रा सामने तो आओ ‘छलियों’,
छिप-छिप छलने में क्या राज़ है?’
😉
1232
जानी..! जिनके अपने गले सूखे हों... वो दूसरों को पानी नहीं पिलाया करते।😄 twitter.com/PMLUCKNOW/stat…
1233
आतंकियों को सम्मानसूचक संबोधन देने की ग़लती हमेशा नेताओं से ही क्यूँ होती है? कभी किसी आम आदमी से तो ऐसी ग़लती भूल कर भी नहीं हुई.🤔
1234
वो दिन में दस बार बोल रहे हैं की वो एक बार भी ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे.😄
1235
सोचने वाली बात तो ये है की जो पार्टी को मां कहने के बाद अपनी उसी मां का सगा ना हो पाये हो तो वो अपने देश का क्या सगा होगा.
1236
पाकिस्तान एक आतंकी मुल्क है इस सच्चाई का इससे बड़ा सबूत और कोई नहीं हो सकता की मारे तो आतंकवादी गए हैं लेकिन पाकिस्तान का विपक्ष इमरान खान की शेम-शेम कर रहा है, मारे तो आतंकवादी गए हैं लेकिन इमरान खान कह रहा है की समय आने पर भारत को इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.
1237
तस्लीमा नसरीन ने ममता बनर्जी से पूछा है की जब मुझे बंगाल से बाहर किया गया तब आप कहां थीं आप दीदी...?
1238
1239
टीम इंडिया आज सेमी फ़ाइनल खेल रही है. कोई बड़ी बात नहीं कि फ़ाइनल भी खेले और जीते भी लेकिन लीग मैच में मिली एक हार के लिए ‘भगवा’ जर्सी को ज़िम्मेदार बताने वाले ये भूल गए कि टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया के अलावा खिलाड़ी का नाम और नंबर ‘भगवा’ से ही लिखा होता है.
#IndVsNewZealand
1240
कुर्सी के लिए जनता के भरोसे का ख़ून करने वाले कुर्सी हाथ से निकल जाने के बाद कह रहे हैं कि किसी का भरोसा ही नहीं रहा।😄
1241
Dear ‘Napakistan’ ke Dear Napak mantri Mawad Bhai mujhe abhi tak lagta tha ki apke naam ke aagey lage ‘Ch’ ka matlab Chaudhary hai lekin apne aaj khud hi bata diya ki apke naam me lagey ‘Ch’ ka Asli matlab kya hai.😄 twitter.com/fawadchaudhry/…
1242
वैसे तो मैं गाली बकने वालों को भाव नहीं देता लेकिन आपने मेरे फ़ॉलोवर्स को भी गाली दी है इसलिए कहना पड़ रहा है कि आपको किसी अच्छे मानसिक चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।🙏🏼 रही बात गटर की तो वो आपकी और मेरी भाषा ही बता रही है कि कौन कहां से आया है और किसे कहाँ जाना है।😄 twitter.com/MonaAmbegaonka…
1243
सोचने वाली बात तो कोई सोच ही नहीं रहा कि जब एनसीपी और कांग्रेस की बातचीत शुरू से अब तक एक बार भी नहीं टूटी है तो एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद जब राज्यपाल ने रात 8:30 तक का समय दिया था तो उसने सुबह 11:30 पर ही सरकार बनाने में असमर्थता कि चिट्ठी राजभवन क्यूं भेज दी ?
1244
पाकिस्तान इसलिए भी हार गया क्यूंकि टीम इंडिया में कोई सिद्धू नहीं था.😄
1245
शोले के दो सीन याद कीजिए-
१- जय, बसंती के लिए वीरू का रिश्ता लेकर मौसी के पास जाता है।
२- वीरू मौसी पर दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है।
अब ये सीन इन किरदारों के साथ इमैजिन कीजिए-
जय- एनसीपी
वीरू- शिवसेना
मौसी- कांग्रेस
बसंती- मुख्यमंत्री की कुर्सी
😄
1246
1247
चलो मियाँ तुमने ये तो माना कि कोरोना एक साज़िश नहीं, एक बीमारी है।😄 twitter.com/Azhar_sheikhwb…
1248
वैधानिक चेतावनी- कमजोर दिल वाले कृपया न्यूज़ चैनल ना देखें।
😜
1249
आपको कहाँ-कहाँ ढक कर पैदा किया था ईश्वर ने ?
😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1250
ग्राउंड ज़ीरो से मेरा #औचकभौचक ,ख़बर और आंकलन देखकर जो लोग मुझ पर थूक रहे थे उन्हे अहसास हो गया होगा कि वो दरअसल मुझपर नहीं बल्कि आसमान की तरफ़ मूंह करके थूक रहे थे.😄