1202
अभी तक मिल रहे रुझानों में रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं.
तो क्या अब हो रहा है न्याय?😄
1203
जो कृषि क़ानूनों के बारे अधूरी जानकारी लेकर भी उसका विरोध करने के लिए भारत बंद और चक्का जाम करने पर आमादा हो जाते हैं वो तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में पूरी जानकारी होने के बाद भी सिर्फ़ आलोचना करके रह जाते हैं। ऐसा सेलेक्टिव विरोध करने वालों को क्या कहा जाए- ‘विरोधीजीवी’
😄
1204
अपनी तो कभी लगी नहीं, दूसरे की नौकरी खा गया।
😄
1205
RSS के कार्यक्रम में जाने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को समझाया है की ‘RSS ज़हर है, चखने से बचें’, ऐसे ही 2013 में सोनिया जी भी राहुल को समझा चुकी हैं की ‘सत्ता ज़हर है’.
1207
भूल सुधार- एक्टिंग को ‘ओवर एक्टिंग’ पढ़ें।😄
1208
सही कह रहे हैं सर, आपको गृह या रक्षा मंत्रालय मिल जाता तो आज भी ‘हिंदी चीनी भाई-भाई’ होते।😄 twitter.com/YashwantSinha/…
1209
राहुल गांधी ने जैसे ही कहा की कांग्रेस की जीत के बाद भी ईवीएम पर सवाल बरकरार रहेगा, ये सुनते ही मुझे वो कहावत याद आ गई की ‘मुर्गी जान से गई लेकिन मुल्ला जी को मज़ा नहीं आया.’😄
1210
मास्साब- बताओ, पिचत्तर में छत्तीस जोड़े तो नतीजा क्या निकलेगा?
पप्पू- मास्साब, पिचत्तीस.
मास्साब बेहोश!😄
1211
प्रिय शशि,
तुमसे न हो पाएगा.
-तुम्हारी हिंदी.
😄 twitter.com/ShashiTharoor/…
1212
गधों की संख्या में कितनी भी कमी आ जाए भाई लेकिन सच तो ये हैं कि वो संख्या में हमेशा गायों से ज़्यादा ही रहेंगे। इस ट्विट पर आने वाले ‘कुछ’ कमेंट पढ़ लीजिएगा आपको मेरी बात पर यक़ीन हो जाएगा।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1213
अब समय आ गया है कि पत्रकारिता का कोर्स कराने वाले संस्थान अपने सिलेबस में डांस और ड्रामा को भी प्रमुखता के साथ शामिल करें।
😜
1214
‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े अपना सिर खुजलाए,
चेला घंटों से खड़ा मोबाइल में सिर झुकाए!’
😄
#शिक्षक_दिवस
1215
काश! उस बच्चे के पापा ने उसे अलमारी से उतारा ही ना होता।😄 twitter.com/kanhaiyakumar/…
1216
रोहित भाई, इन जैसों पर ये गाना फ़िट बैठता है-
‘भोली सूरत, दिल के खोटे,
नाम बड़े? और दर्शन छोटे।’😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1217
हां, लेकिन ऐसे ‘पढ़े-लिखे’ और ‘प्रतिभाशाली’ लोग जब वोट बैंक की ख़ातिर अपना वामपंथ सूचक नाम बदल लेते हैं तो अफ़सोस होता है, ये अवसरवादिता भी एक तरह का भगोड़ापन ही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. twitter.com/ashutosh83B/st…
1218
आज एतिहासिक दिन था। कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एयरफ़ोर्स ने आसमान से फूल बरसाए, नेवी ने समंदर में तैनात अपने जहाज़ों पर दीए जलाए और आर्मी ने जिस इमारत में आतंकवादी छिपे थे उसमें गोले बरसाए और आतंकी मार गिराए।
कोरोना वॉरियर्स को प्रणाम और हंदवाड़ा के शहीदों को नमन।🇮🇳
1219
पांच महीने पहले राहुल राफ़ेल के मु्द्दे पर पीएम से बहस करने के लिए पंद्रह मिनट मांग रहे थे और अब बीस मिनट मांग रहे हैं मलतब ये की पांच महीने में राफ़ेल को लेकर उनका ज्ञान बस पांच मिनट का ही बढ़ पाया है.😄
1220
ग़लत कह रहे हैं आप. चंद्रप्रभावटी नहीं, इमरान खान को अर्शकल्प की ज़रूरत है.😄 twitter.com/DrKumarVishwas…
1221
कुल मिलाकर प्रशांत किशोर, प्रशांत कम और किशोर ज़्यादा निकले।
😄
1222
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ये कर्तव्यनिष्ठा ही अपने पिता को @myogiadityanath की ओर से सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। ऊँ शांति।🙏🏼 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1223
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस का एक ही नारा हो, 2019 जीतने के लिए दोनों एक ही बात कह रहे हैं की ‘कांग्रेस को वोट दोगे तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.’😄
#WhatsApp
1224
ख़ुद पर ‘फ़ायरिंग’ करवाना बेटे ने बाप से ही सीखा होगा।😄 twitter.com/DChaurasia2312…
1225
ये क्या कम है कि कोरोना की वैक्सीन अपने देश में एक साल के अंदर बन गई और बनने के बाद उसे लोगों तक पहुँचाने में 10 साल नहीं लगे और जो लोग ये कह रहे हैं कि ऐसे तो सबको वैक्सीन लगने में 4 साल लग जाएँगे वो ये भी जानते होंगे कि 4 साल 20 साल से तो बहुत कम होते हैं। बूझे ?
😉