1026
‘सिर्फ़’ इमरान खान से दोस्ती के चलते उनके शपशग्रहण में गए सिद्धू ने पहले तो पाक आर्मी चीफ़ को गर्मजोशी के साथ गले लगाया और फिर वो POK प्रेसिडेंड मसूद खान के बगल में जाकर बैठ गए.😄
1027
तो क्या आप देश के राष्ट्रपति पद को देश और भारतीय समाज का सबसे निचला पायदान मानते हैं? twitter.com/rahulgandhi/st…
1028
सुना नींदां उड़ गई सारे के सारां की,
जगह तक नहीं मिली पैर पसारां की,
क़सम चार मीनारां की।
😄
1029
अगर इस धारणा को सच माना जाए की मुस्लिम वोट बीजेपी के लिए निर्णायक नहीं होता और बावजूद इसके 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तो फिर ये दलील मेरी समझ से बाहर है की रमज़ान की वजह से मुस्लिम अगर वोट नहीं डाल पाए तो 2019 में बीजेपी को फ़ायदा हो जाएगा.🤔
1030
अमन और चैन की दुहाई देने वाले शांति के कई कबूतरों को तो अब पता चला है कि यूक्रेन की राजधानी कीव है।
😜
1031
Twitter आज सुबह से 500-600 फॉलोअर्स खा चुका है। ये भूख है बड़ी।😄
1032
पूछने कोई नहीं आ रहा कि बताओ भाई क्या प्रॉब्लम है, बताने सब आ रहे हैं की 10 मार्च को हम आ रहे हैं।
😜
1033
राम मंदिर और हिंदुत्व के सवाल पर उठ कर चलते बने... मतलब बनने से पहले ही बिक गई ये गोरमिंट।😄
1034
नवजोत सिंह सिद्धू भी बना सकता है पाजी.😄 twitter.com/sherryontopp/s…
1035
धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का ऐलान किया है। अभिव्यक्ति की आज़ादी का इससे बड़ा प्रमाण भला और क्या हो सकता है।😄
1036
यही तो दिक़्क़त है कि पीएम जिन्हें ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें अंग्रेज़ी लिखना-पढ़ना नहीं आता।😄 twitter.com/PMOIndia/statu…
1037
नेताओें पर जूता, स्याही और मिर्ची फेंकने वाले नालायकों की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं क्यूंकि कमबख़्त किसी एक का भी निशाना ग़लती से भी कभी सही नहीं लगता है.😄
1038
कुमारस्वामी के शपथग्रहण में जैसे ही सोनिया गांधी ने मायावती को गले लगाया वैसे ही मुझे नीतीश कुमार के शपथग्रहण में लालू का केजरीवाल को गले लगाने वाला सीन याद आ गया.😄
1039
‘मैं जनेऊधारी हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं बल्कि राष्ट्रवादी हूं’, ये तो वही बात हो गई की मैं ऑमलेट तो खाता हूं लेकिन बिना प्याज़ वाली क्यूंकि हमारे घर में प्याज़-लहसुन नहीं खाया जाता.😄
1040
अल्पेश ठाकोर ठीक कह रहे थे की गुजरात हिंसा के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है, क्यूंकि उनके भड़काऊ भाषण का वीडियो देखकर साफ़ हो जाता है की गुजरात हिंसा के पीछे दरअसल उनका ‘दिमाग़’ है.
1041
कांवड़ियों के आतंक की ऐसी डरावनी वारदातें पहले कभी नहीं सुनीं. दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाई के अलावा जांच इस बात की भी होनी चाहिए की भगवा पहनकर उत्पात मचाने वाले सच में कांवडिए ही हैं या फिर भाड़े के टट्टू हैं.
1042
‘बर्बाद कर दिया इस आदमी ने देश को… आक थू…’, कह कर थूकने से पहले वो मास्क उतारना भूल गया।
😜
1043
नर्सरीवाले ने ये कहते हुए आम का पौधा दिया था कि इसपर दो साल में आम आ जाएंगे लेकिन पहले ही साल पत्तों में कीड़े लग गए और तीसरे साल जड़ों में दीमक और इस बार पाँचवे साल उसपर फूल आए भी तो बंदरों ने तोड़ दिए. फलदार पेड़ों को दीमक, कीड़ों और बंदरों से बचाना भी एक बड़ी चुनौती है. है ना?
1044
लॉकडाउन-3 में दो गज की दूरी पर खड़े होकर शराब लेने की शर्त ने कई शराबियों को दो गज में लेटने से बचा लिया है।😄
1045
बाग़-बाग़ जो ना हो सके सियासत में तो वो बाग़ी हो गए.
जब शहीद ना हो सके अपने शत्रु भईया तो जिहादी हो गए.
#शायरअनुरागमुस्कान 😄
1046
अगर केवल CBI की रेड पड़े तो आप ईमानदार होते हैं लेकिन अगर ED की भी पड़ जाए तो आप कट्टर ईमानदार हो जाते हैं।
😄 twitter.com/anamikamber/st…
1047
फ्रांस से राफ़ेल विमान ख़रीदने की ज़रूरत ही क्या थी, राफ़ेल ही ख़रीदना था तो NTPC से क्यूं नहीं ख़रीदा? मोदी जी जवाब दें.
😄
1048
बल्ला और बंदूक़ चलाने में फ़र्क होता है.😄
1049
वंदेमातरम् बोलने वाला मुसलमान तो चाहिए लेकिन संस्कृत पढ़ाने वाला नहीं। BHU के आंदोलनकारी छात्र मालवीय जी के मूल्यों की दुहाई देकर मुसलमान संस्कृत प्रोफ़ेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। जबकि ना तो ये मालवीय मूल्य हो सकते हैं और ना ही मानवीय मूल्य।
#BHU_में_फ़िरोज़_क्यों
1050
कल तक ‘मैं भी चौकीदार’ कहने वाले उदित राज आज से कहेंगे ‘चौकीदार ही चोर है’.😄