Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1001
चीन पर मेरे इस ट्विट के जवाब भारत में रह रहे पाकिस्तान और चीन परस्तों के कमेंट्स को देखकर ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि देश के बाहर वाले दुश्मनों से लड़ने से ज़्यादा मुश्किल है देश के अंदर वाले दुश्मनों से लड़ना.
1002
जिन्हे प्रधानमंत्री का भाषण पसंद नहीं आया वो जाएं भी तो कहां? क्यूंकि आज तो ठेके भी बंद हैं. 😄
1003
- ये सैम पित्रोदा किस पार्टी में है? - अपनी ही पार्टी में है बाबा. - ओह, अच्छा. 😄
1004
संतोष और ख़ुशी तो इस बात है की आज भी देश में अवार्ड और मेडल वापस करने वालों से ज़्यादा संख्या देश के लिए अवॉर्ड और मेडल जीतने वालों की है. #AsianGames2018
1005
जब हमारा हर पल एक महिला की देन है तो फिर उस महिला के लिए केवल एक ही दिन समर्पित कैसे हो सकता है? सोचिए तो हर दिन महिला दिवस है। जिसने हमें दिया जीवन है, उसे नमन है।🙏🏼
1006
किसी की अचानक की गई दग़ाबाज़ी से निपटने में और फिर संभलने में समय लगता है लेकिन सब ठीक होगा क्यूँकि इससे पहले भी 370 और पाकिस्तान पर स्ट्राइक के लेकर लोगों की नाउम्मीदी को सदमा दे चुकी है भारतीय सेना और सरकार। देख लीजिएगा, चीन के मामले में भी ऐसा ही होगा। जय हिन्द।🇮🇳 twitter.com/awasthis/statu…
1007
ये Twitter भी रोज़ कई Followers पर बुलडोज़र चला रहा है। 😄
1008
ये अंतरिम बजट नहीं बल्कि विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक था.😄
1009
बीस लाख़ करोड़ में लोग सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट ‘ज़ीरो’ में ले रहे हैं मतलब, इतने ज़ीरो लगेंगे उतने जीरों लगेंगे और जब यही ज़ीरो मिलेगा तो शिकायत करेंगे कि देखो ज़ीरो मिला।😄
1010
अब मौसम विभाग की ज़रूरत नहीं रही। केजरीवाल जी मफ़लर पहन लें तो समझो सर्दी आ गई है और राहुल जी हाफ़ शर्ट पहन लें तो समझो सर्दी गई। 😄
1011
@anamikamber यही नहीं, वो स्कंद पुराण का भी बहुत बड़ा ज्ञाता था और संस्कृत का तो वो दीवाना था इसीलिए उसने स्कंद पुराण से संस्कृत का नाम #ज्ञानवापी लेकर मस्जिद का नामकरण किया। 😄
1012
दिल्ली एनसीआर का मौसम देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति इंसान से अपना हक़ छीन कर ले रही है।
1013
धमाका वहाँ पाकिस्तान में हाफ़िज़ सईद के घर के बाहर हुआ है लेकिन घायल यहाँ हिन्दुस्तान में ना जाने कितने हो गए होंगे।😄 #SarjuBirju
1014
मसूद अज़हर के मारे जाने की ख़बर में सच्चाई इसलिए भी हो सकती है क्यूंकि पहली बार पाक सरकार ने उसको लेकर आधिकारिक बयान दिया की वो इतना बीमार है की घर से बाहर तक नहीं निकल सकता, जिससे बाद में ये कहा जा सके की उसकी मौत भारतीय हमले से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है. #MasoodAzharDEAD
1015
तो क्या इस बार दीवाली 8 अक्टूबर को दशहरा के बीस दिन बाद 27 अक्टूबर से दस दिन पहले यानि 18 अक्टूबर को भी है ?😉
1016
चलिये कम से कम इतनी तो ग़नीमत रही की किसी न्यूज़ चैनल ने यूपी के एक्ज़िट पोल में बीजेपी को 403 से ज़्यादा सीटें नहीं दीं। 😜
1017
इतनी तकलीफ़ तो आडवाणी जी को टिकट कटने से नहीं हुई होगी जितनी टीवी पर अमित शाह के नामंकन की महाकवरेज देखकर हो रही होगी.😄
1018
आज नाग पंचमी है लेकिन माफ़ कीजिएगा, मैं नाग पंचमी की बधाई नहीं देता क्यूँकि कई लोग बुरा मान जाते हैं। 😄
1019
सैफ़ुद्दीन सोज़ और ग़ुलाम नबी आज़ाद की तरह मैं भी कश्मीर की आज़ादी चाहता हूं, बस फ़र्क ये है कि वो कश्मीर की आज़ादी भारत से चाहते हैं और मैं पाकिस्तान से.
1020
बधाई हो...! दूल्हे ने कह दिया है, ‘क़ुबूल है, क़ुबूल है, क़ुबूल है’।😄
1021
‘सालों रहकर सत्ता में जो फूंक ना पाए मंतर, वो किसान को हक़ दिलाने पहुंचे जंतर-मंतर!’ #किसान_मुक्ति_मार्च
1022
देखा जाए तो कोरोना की वजह से केवल उतना ही बंद हो रहा है जितना हमारे जीवन में एक्स्ट्रा था। #Corona
1023
जीवन में सबसे ज़्यादा मुश्किल होता है, अपना ही किरदार निभाना।😔 #ripsushantsinghrajput
1024
कर्नाटक चुनाव में एक चुनौती विश्वेश्वरैया बोलना भी है.😄
1025
रोहित शर्मा का लगातार ख़राब प्रदर्शन देखकर जब लोग कहते थे कि यार, धोनी इसे हर मैच में खिलाता क्यूँ है? तब कौन जानता था कि यही रोहित शर्मा एक दिन धोनी को हरा देगा.😄