951
आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है क्यूँकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।
😜
952
953
पाकिस्तान का हाल देखकर ये सबक़ मिलता है कि मोदी और केजरीवाल बनने के चक्कर में इंसान इमरान ख़ान भी नहीं रह जाता।
😜
954
बाबा जी ने कई चैनल्स की महीनों से रुकी हुई TRP बढ़वा दी, ना जाने कितने यूट्यूबर्स के सालों से रुके हुए Subscriber बढ़वा दिए, ये किसी चमत्कार से कम है क्या ?
😄
955
हंसी तो मुझे तब आ गई जब 26 साल से समाज में जाने क्या-क्या फैला रहे एक वरिष्ठ एंकर ने 26 साल के बाबा से पूछा कि बाबा आपको नहीं लगता कि आप समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं ?
😄
956
आतंकी हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक करने की क्या ज़रूरत थी, इससे अच्छा तो सभी दल के नुमाइंदे नवजोत सिंह सिद्धू से जाकर पूछ लेते की, ‘दसो ‘पाजी’ हुण की करणा है?’
957
कोरोना को भगाने के लिए नाइट कर्फ़्यू लगाना बिलकुल वैसा ही इलाज है जैसे किसी बीमारी को भगाने के लिए ये इलाज बताया जाए कि एक टेबलेट रात को सोने के बाद और दूसरी सुबह जागने से पहले खाइए, आप ठीक हो जाएंगे।
😄
958
आप देख रहे हैं लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे और इन नतीजों के प्रयोजक हैं...बरनौल.😄
959
दरअसल रणवीर सिंह ने अपने कपड़े उतारकर कइयों को नंगा कर दिया है।
😄
960
दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है लेकिन नोएडा में नहीं हो रही, ये सुनकर एक दिल्लीवाला बोला तुम भी योगी जी से कहो कि यूपी वालों को पानी फ़्री मे दें।
😄
961
असली वाली सर्जिकल स्ट्राइक ने तो सिर्फ़ आतंकियों की ही जान ली थी लेकिन देख रहा हूं की ये #URITheSurgicalStrike फ़िल्म तो आतंकियों के हिमायतियों की भी जान ले रही है.😄
962
मामले को एक प्रचलित उदाहरण के माध्यम से यूँ समझिए कि @abpmajhatv ने कहा था कि “स्कूल को ‘बंद रखा’ जाएगा”, लेकिन कुछ एजेंडाचलायमानों ने उसे इस तरह प्रस्तुत किया कि एबीपी माझा ने कहा है कि “स्कूल को ‘बंदर खा’ जाएगा।”😄
963
‘गांधी जी ने अहिंसा का आईडिया प्राचीन भारतीय दर्शन से लिया, इस्लाम से लिया, ईसाईयत से लिया, यहूदियों से लिया...’, ये कहते हुए राहुल गांधी शायद ये भूल गए की गांधी जी के अंतिम शब्द ‘हे राम!’ थे.
964
अक्सर मुझे शक़ होता है @Javedakhtarjadu कि शोले का वो टॉस वाला सिक्का आप ही के पास है क्यूंकि पहली बात तो ये कि वो ट्रेन कोई शोले का ठाकुर नहीं चला रहा था और दूसरी बात ये कि जो मज़दूर इस हादसे में ज़िंदा बचे हैं उन्होंने बताया है कि मारे गए मज़दूर रेलवे ट्रैक पर ही सो रहे थे। twitter.com/Javedakhtarjad…
965
बारिश के जलजमाव से परेशान दिल्ली वाले शायद भूल गए हैं कि दिल्ली में पानी ‘फ़्री’ है।
😜
966
लाउडस्पीकर के विरोध में मैं तो डीजे बजाऊंगा, ये बिलकुल वैसा ही लग रहा है जैसे कोई कहे कि चार बीवियां रखने के विरोध में मैं तो आठ बीवियाँ रखूँगा।
😄
967
मेरा एक दोस्त सुबह से अपने घर के खिड़की और दरवाज़े बंद करके अंदर बैठा है। मैंने फ़ोन करके उससे इसका कारण पूछा तो बोला कि मैं ‘भारत बंद’ को सफल बना रहा हूँ।
😄
968
शादी के बाद लड़कियों के परिवार बदल दो, घर बदल दो, उनके रिश्ते बदल दो, उनका सरनेम बदल दो, कोई अनहोनी हो जाए तो पूरा नाम बदल दो, एडवायज़री जारी करके उनकी आज़ादी बदल दो। लड़कों लिए कुछ मत बदलो... इसलिए वो भी नहीं बदलेंगे और ऐसे कुछ भी नहीं बदलेगा।
969
जिस देश में आठवीं पास की योग्यता वाली सरकारी नौकरी के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास वालों की कतारें लग जाती हो उस देश में ये कैसे मान लिया जाए @santoshgangwar जी कि नौकरी की नहीं योग्यता की कमी है ?
970
झूठे भी हो सकते हैं ये काग़ज़ क्यूँकि अगर ये सच होता तो किसी अख़बार में तो ‘हमने किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने दिया’ वाला विज्ञापन छपता या पूरी दिल्ली में कहीं तो ऐसा लिखा कोई होर्डिंग लगा दिखता। twitter.com/vikasbha/statu…
971
हमेशा सहिष्णुता का पाठ पढ़ाने वाले ही आपको Block करते हैं।
😜
#अनुभवसेमिलाज्ञान
972
इतना ही नहीं एक कांग्रेस प्रवक्ता का लाइव डिबेट के दौरान एक चैनल के एंकर के सामने पानी से भरा ग्लास टेबल पर मारकर तोड़ने का वीडियो भी वायरल है.😳 twitter.com/Madrassan_Pink…
973
हमने देखी है इन आँखों में ख़ौफ़ की जुस्तजू,
कोर्ट में याचिका देकर इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो,
सीबीआई जाँच ही होगी, बस जाँच में सहयोग करो,
जाँच को जाँच ही रहने दो कोई नाम दो।
😄
974
जनता तय करेगी और जनता फैसला करेगी की माला जपने वाले नेता अगर दो मिनट के लिए अपने सुरक्षा घेरे से बाहर आकर जनता के बीच चले जाएं तो नतीजा तईस मई से पहले आ जाएगा.😄
975
जो जैश-ए-मोहम्मद जिहाद के लिए पाकिस्तान की सड़कों पर खुलेआम चंदा मांगता है उसने ख़ुद पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी ली है और इमरान ख़ान को इस हमले के पाकिस्तानी कनेक्शन के सबूत चाहिए, मतलब सिद्धू के दोस्त के हाथ में भीख का कटोरा आ गया लेकिन अक्ल नहीं आई.