Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

726
सर आप मोदी को हराने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुला रहे हैं लेकिन आप ख़ुद इस बार वाराणसी नहीं गए जबकि पिछली बार आप दूसरे नंबर पर रहे थे. पहले प्रयास में असफ़लता मिलने का मलतब ये नहीं है की आप अगली बार सफल नहीं हो सकते. ये आपसे बेहतर कौन जानता है. ऐसे कैसे हारेगा मोदी? twitter.com/ArvindKejriwal…
727
अरे जब दुनिया के सबसे बड़े ईमानदार आदमी के पास से शीला दीक्षित और नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार वाली मोटी-मोटी फाइलें ग़ायब हो सकती हैं तो रक्षा मंत्रालय से राफ़ेल की दो-चार पन्नों वाली फ़ाइल ग़ायब होना कौन सी बड़ी बात है.😄
728
सभी राजनैतिक दल हर चुनाव में वहाँ वोट की भीख माँगने जाते हैं और अब पूछ रहे हैं कि वहाँ अतिक्रमण होने किसने दिया ? 😄
729
ड्रग्स, धोखा, ग़बन और हत्या के आरोप, सीबीआई के शिकंजे, ईडी की पेशियों, मीडिया के सवालों और अब नारकोटिक्स ब्यूरो की एंट्री के दबाव में भी रिया चक्रवर्ती की सहजता कई लोगों को चौंका सकती है। रिया एक अभिनेत्री हैं लेकिन संभवत: वो इंटरव्यू में तो अभिनय नहीं ही कर रही होंगीं।
730
उत्तर भारतीयों को निशाना बनाकर अल्पेश ठाकोर शायद गुजरात के राज ठाकरे बनना चाहते हैं लेकिन उन्हे ये नहीं भूलना चाहिए की इसी खेल के चक्कर में राज ठाकरे महाराष्ट्र के अल्पेश ठाकोर बन चुके हैं.😄
731
एक रेमन मैगसेसे ग़ुलाम नबी आज़ाद को भी दे दिया जाना चाहिए अब.😄
732
जब से 4G आया है तब से 3G ठीक से काम कर रहा है, अब उम्मीद है कि 5G आने के बाद 4G ठीक से काम करेगा। 😄
733
जनता पूछ रही थी की आख़िर GST से हमें राहत कब मिलेगी, तो सरकार ने भी बता दिया कि अंतिम संस्कार की सेवाओं पर कोई GST नहीं लगेगा। 😄
734
कथित बुद्धिजीवी ज़्यादातर ‘गले’ होते हैं और तथाकथित बुद्धिजीवी ज़्यादातर ‘दोगले’ होते हैं।😄
735
सोनिया गांधी की झारखंड में एक भी रैली नहीं हुई लेकिन कांग्रेस इसे सोनिया जी की जीत बता रही है, वहीं नरेंद्र मोदी की झारखंड में 9 रैलियाँ हुईं लेकिन बीजेपी इसे मोदी जी की हार मानने को तैयार नहीं है।😄
736
पहले जैव्लिन थ्रो के एक खिलाड़ी तक का नाम किसी को नहीं पता था लेकिन अब ये सब बता रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग के दौरान ठीक से खाना तक नहीं मिलता था।
737
कुछ समय पहले राजनीति के एक वरिष्ठ जानकार ने बताया था हार का पूर्वाभास होने पर उल्टे-सीधे बयान जानबूझकर कर दिए जाने लगते हैं जिससे बाद में अपनी हार के लिए, जीतने वाले की क़ाबलियत से ज़्यादा अपने ही बयानों को ज़िम्मेदार ठहराया जा सके.😄
738
स्थित तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है बस आप धैर्य और संयम बनाए रखें दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा… …इससे ज़्यादा ख़बर कोई नहीं देगा। सो जाइए।
739
मारबो, लोरबो, पीटबो रे.😄
740
पहले यही मीडिया घेरता था तो बड़ी शान की बात लगती थी फिर हत्या और ड्रग्स का आरोप पर उसी मीडिया ने घेरा तो कोर्ट से कहा कि ये मीडिया ट्रायल है, ये बंद होना चाहिए, फिर अपनी बात कहने लिए फिर उसी मीडिया के मंच का इस्तेमाल किया और अब फिर कह रही हैं कि मीडिया से बचाओ।😄
741
इस दीवाली पर इतना तो पटाखों के जलने से प्रदूषण नहीं होता जितना अब फ़ैज़ाबाद का नाम अयोध्या होने के बाद लिबरलों और सैक्युलरों के जलने से होगा.😄
742
किसान नेताओं के छोड़ दें तो ज़्यादातर किसानों को ये तक नहीं पता था की वो किस चीज़ की खेती करते हैं और उनकी मांगें क्या हैं? मतलब, भीड़ में रॉबर्ट वाड्रा और अमिताभ बच्चन जैसे किसान ज़्यादा थे.😄
743
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 71 के पार होने पर हो-हल्ला मचाने वालों ने क्या 2013 तक कभी ये सवाल उठाया था की 1947 में जो रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 1 रुपए का था वो 66 साल में 60 के पार कैसे हो गया❓ मने तो बस ऐसे ही पूछ रिए हैं.😉
744
जो सुबह का भूला हो वो अगर शाम तक घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते लेकिन जो ‘शाम’ का भूला हो और सुबह तक भी घर ना लौटे उसे क्या कहते हैं ? 😄
745
इससे पहले धारा 370 हटाने का विरोध करने वालों को देखकर याद आई थी और अब नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों को देख कर भी मुझे जनाब @rahatindori की ग़ज़ल का मतला याद आ गया कि ‘अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए, कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए!’ 😄
746
कट्टर ईमानदारी से आप कार भी बना सकते हैं और सरकार भी। 15 साल पहले मेरे पास भी WagonR थी, फिर 8 साल पहले उसे बेच कर पाँच सालों की EMI पर जो SUV 500 ख़रीद पाया था आज भी कई डेंट और स्क्रैच के साथ वही चलाता हूँ। विश्वास ना हो तो RTI डाल कर पता कर लीजिए। 😄
747
पहले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कूटनीतिक और राजनैतिक गतिविधियों में केवल लाल क़िला और ताजमहल ही ज़्यादा दिखाई देते थे। चलो, अब कम से कम देश की बाक़ी ऐतिहासिक धरोहरें भी दिखाई देने लगी हैं।🇮🇳
748
चाइना के वादों की कोई गारंटी नहीं है क्यूँकि उसके वादे भी तो ‘मेड इन चाइना’ हैं।😄
749
जो भारत से युद्ध में शहीद हुए अपने जवानों की डेड बॉडी तक लेने से इंकार कर देता है उस पाकिस्तान की सेना का चीफ़ जनरल बाजवा कह रहा है कि कश्मीर के लोगों की मदद करने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे.😄
750
राहुल गांधी ने लंदन में कहा की अगला चुनाव बीजेपी बनाम अन्य के बीच होगा, मतलब उन्होने मान लिया है की कांग्रेस अब ‘अन्य’ में शामिल हो चुकी है.😄