676
एक तरफ़ राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोदी जितनी नफ़रत देंगे हम उन्हे उतना ही प्यार देंगे और दूसरी तरफ़ प्रियंका मोदी की तुलना दुर्योधन से कर रही हैं और संजय निरूपम ने मोदी को औरंगज़ेब और अमित शाह के साथ मोदी की जोड़ी को रंगा-बिल्ला की जोड़ी कहा है.
677
ओssss योगी जी,
बड़ा दुख दीना तेरी पुलिस ने,
कभी लाठी चलाकर,
कभी गोली चलाकर,
कभी आवाज़ दबाकर,
कभी गला दबाकर,
सबका मुश्किल कर दिया जीना,
बड़ा दुख दीना तेरी पुलिस ने,
ओssss योगी जी...।
😄
678
देश एक लाइलाज और जानलेवा बीमारी से लड़ रहा है, रिकवर भी कर रहा है, लेकिन कुछ लोग इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए अपना ऐजेंडा चला कर उसे लगातार कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सोचिए, किसी असाध्य बीमारी से लड़ने वाले पर हमला करने वाले की मानसिकता कितनी विकृत और विध्वंसक होती होगी।
679
पाकिस्तान की ग़लतफ़हमी का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिलेगा की हर बार युद्ध में वो भारत से हारा और भारत के अलावा किसी और देश से उसने युद्ध भी नहीं लड़ा लेकिन फिर भी पाकिस्तानी फौज के अधिकारी अपनी वर्दी पर दस-दस मेडल लगाते हैं.😁
680
अभी-अभी #TashkentFiles का ट्रेलर देखा. शानदान लगा. हालांकि पिक्चर अभी बाक़ी है. लोग ये तो जानते हैं की महात्मा गांधी को गोडसे ने मारा लेकिन ये नहीं जानते की शास्त्री जी को किसने मारा? लिस्ट लंबी है लेकिन उम्मीद है कि @vivekagnihotri की ये पहल सार्थक सिनेमा की एक मिसाल होगी.
681
क्या आपने किसी हनुमान मंदिर पर ‘भगवान हनुमान मंदिर’ लिखा देखा है? हनुमान जी को भगवान नहीं लिखा जाता क्यूंकि उनके अभी तक जीवित होने की मान्यता है। सुबह से कई चैनल्स पर ‘भगवान हनुमान’ लिखा देख-सुन रहा हूँ। हनुमान जी के साथ ऐसे प्र‘बुद्धू’ संपादकों/एंकर्स की भी जय हो।
#हनुमानजयंती
682
और तीसरी और आख़िरी बात ये कि 4 फ़ीट का वो शिवलिंग 12/8 व्यास का है, उठाना और रखना तो दूर किसी तुर्रमखां से वो हिलेगा तक नहीं।
😄
(2/2)
683
चलिए टिकट कटा भी तो 92 साल की उम्र में जाकर वरना किसी और पार्टी में होते तो टिकट पाने के लिए 92 साल की उम्र तक इंतज़ार करना पड़ता.😄
684
साल 2003 के बाद ये पहला मौक़ा है कि आज कश्मीर में फ़ुल स्पीड इंटरनेट के साथ सभी मोबाइल फ़ोन चालू हैं। सही मायनों में तो कश्मीर के लोग मना रहे हैं #स्वतंत्रतादिवस
जय हिन्द।🇮🇳
685
यहाँ भारतीय होकर भी कुछ लोगों को तिरंगे से परेशानी होती है और वहाँ यूक्रेन में अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तानी होकर भी पाकिस्तान के छात्र-छात्रायें तिरंगे का सहारा ले रहे हैं।
🇮🇳
686
मैं- शिल्पा शेट्टी का पति राज कुंद्रा पॉर्न फ़िल्में बनाने के आरोप में गिरफ़्तार हो गया।
वो- हम कैसे मान लें, सबूत दिखाओ।
😄
687
इस बार ये कैसी ग़ज़ल लिख दी आपने, ना रदीफ़ है ना काफ़ीया।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
688
सही तो कहा, अरे ख़ुद यूपी के कमलनाथ की वजह से वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को जॉब नहीं मिली.😄 twitter.com/abplivenews/st…
689
अयोध्या मामले की सुनवाई के अंतिम दिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का नक़्शा फाड़कर जो ड्रामा किया है उसके बाद लोग पूछ रहे हैं कि कहीं वो डेविड धवन के भाई तो नहीं हैं ?😄
690
जो अब रायता नहीं फैला पा रहे वो अफ़वाह फैला रहे हैं।😄
691
जब से पुलिस ने बताया की तन्वी सेठ उर्फ़ सादिया अनस पिछले एक साल से उस पते पर रह ही नहीं रही हैं जो उन्होने पासपोर्ट बनवाने के लिए दिया था, तब से धीरे-धीरे उनके हिमायती भी लापता होने लगे हैं.😁
692
यूक्रेन में क्या हो रहा है ये तो अपने देश के तमाम न्यूज़ चैनल्स पर लगातार देख रहा हूँ लेकिन अपने देश में क्या हो रहा है ये जानने के लिए किस देश का न्यूज़ चैनल देखूँ ?
🤔
693
पत्रकारिता दिवस पर स्याही का ऐसा अपमान।
694
कोरोना से भी ख़तरनाक हैं दो तरह के लोगों, पहले वो जो कोरोना पर अफ़वाह फैला रहे हैं और दूसरे वो जो कोरोना को अफ़वाह मान रहे हैं। ऐसे लोगों से बहुत सावधान रहिएगा।🙏🏼
695
मोदी जी कह के ले रहे हैं...
क्लास।😄
696
मुँह में इतना कीचड़ भी नहीं रखना चाहिए कि आपकी ज़ुबान फिसलने लगे।
698
भारती और उसका पति गाँजा पीते थे, इस हिसाब से उन्हें गिरफ़्तार नहीं बल्कि ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के लिये सम्मानित किया जाना चाहिए था।😄
699
सुना है पाकिस्तान में इस समय चौधरी फ़वाद इमरान खान के शरीर पर बरनौल लगा रहा है, शेख़ रशीद फ़वाद के शरीर पर बर्फ़ मल रहा है, जनरल बाजवा रशीद पर पानी डाल रहा है, हाफ़िज़ सईद बाजवा पर कंबल डाल रहा है और मसूद अज़हर ख़ुद डायपर पहनने के बाद हाफ़िज़ को डायपर पहना रहा है।😄
#हाउडी_मोदी
700
मैंने सपना चौधरी को अब तक सिर्फ़ डांस करते हुए देखा था, डांस कराते हुए पहली बार देख रहा हूं.😄