Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

701
चुनाव में फ़ायदा हो या ना हो लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा को लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते देखना, उनकी आरती करते देखना, मां गंगा का आचमन और दुग्धाभिषेक करते देखना मन को सुकून देने वाला ज़रूर है.
702
बेमौसम ये आँधी, तूफ़ान और बारिश देखकर ऐसा लग रहा है जैसे क्रोधित होकर भगवान शिव तांडव कर रहे हों।
703
आम जनता की कार पुलिस शक़ के आधार रोकती है लेकिन उसमें कुछ नहीं निकलता, आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलती लेकिन सड़क से संसद तक और मॉल से एयरपोर्ट तक सबकी तलाशी ली जाती है लेकिन जब यही तलाशी आम जनता के नुमांइदे नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की ली जाती है, लोकतंत्र ख़तरे में आ जाता है.🤔
704
प्याज़ पर बोलना चाहिए रामविलास पासवान को लेकिन बोल रही हैं निर्मला सीतारामन, जीडीपी पर बोलना चाहिए निर्मला सीतारामन को लेकिन बोल रहे हैं निशिकांत दूबे ऐसे ही महिला सुरक्षा पर क़ानून बनाने के मामले में बोलना क़ानून मंत्री को चाहिए लेकिन बोल रहे हैं रक्षामंत्री।😄
705
बताइए, इस देश में हालात इतने बिगड़ चुके हैं की अब अपने सगे-संबंधियों के हताहत होने का सबूत मांगना भी गुनाह हो गया है.😉
706
मैं समझ गया की प्रियंका गांधी मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव क्यूँ नहीं लड़ रहीं, अरे क्यूँकि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि हम प्यार से जीतेंगे, नफ़रत से नहीं और लड़ना नफ़रत का ही एक रूप है.😄
707
वकील अगर सतीश मानशिंदे हो तो गिरफ़्तार होने का भी अपना अलग ही मज़ा है।😄
708
पहले अपनी छवि सुधारने के लिए अपने इलाक़े में आए कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाकर उसका वीडियो वायरल करवाओ और जब देश की सेना आसमान से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए तो कहो इन्हें फूल नहीं पीपीई किट और मास्क चाहिए। वाह रे _______।
709
पाकिस्तान में कुछ लोगों की ईद इसलिए ख़राब हो गई क्यूँकि कश्मीर हाथ से निकल गया, हिन्दुस्तान में कुछ लोगों की ईद इसलिए ख़राब हो गई क्यूँकि कश्मीर का हाल-चाल नहीं मिल रहा लेकिन ख़बर है कि कश्मीर में इस बार ईद बेहद शानदार तरीक़े से मन रही है. आप सभी को #EidMubarak
710
राजीव जी ने कहा था की जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आस-पास की धरती हिलती है, अब ज़रा सोचिए की पाकिस्तान में कितने बड़े-बड़े पेड़ गिरे होंगे जो धरती हिन्दुस्तान तक हिल रही है.
711
सुना है ख़ान मार्केट में आजकल एके हंगल की आत्मा भटक रही है और चारों तरफ़ से वहां बस एक ही आवाज़ आ रही है कि ‘इतना सन्नाटा क्यूँ है भाई?’😄
712
अपने कैब ड्राइवर से मैंने पूछा की राफ़ेल का नाम सुना है? वो बोला हां, सुना है ना सर. मैंने पूछा तो बताओ राफ़ेल क्या है? कुछ देर सोचने के बाद उसने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया की सररर..., सुनने में तो राफ़ेल ‘राहुल फ़ेल’ का शार्टफॉर्म लगता है.😄
713
‘महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं हैं’, बीजेपी के इस विश्वास की बस एक ही वजह हो सकती है कि वो ज़रूरी संख्या के बराबर शिवसेना के विधायकों को ये समझाकर तोड़ने में कामयाब हो जाए कि जनादेश बीजेपी-शिवसेना को ही मिला था और तुम्हें अपने क्षेत्र में लौटकर जनता को मुँह भी तो दिखाना है।
714
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ममता ने अपनी नैतिक जीत बताया है क्यूंकि धरना ख़त्म करने का कोई बहाना भी तो चाहिए ना.😄
715
कल तक जो ये कह रह थे की देश में इतनी असहिष्णुता है की यहां रहना बहुत मुश्किल है वही लोग आज इस देश में रोहिंग्या मुसलमानों और 40 लाख संदिग्धों को रहने देने की वकालत कर रहे हैं.😄
716
विकास दुबे कई राजनैतिक और प्रशासनिक चेहरों को बेनक़ाब कर सकता है। मुझे डर है कि अब कहीं वो भी पुलिस कस्टडी से भागने की कशिश ना करे और वो भी किसी पुलिसवाले की बंदूक़ छीनकर।😄
717
उद्धव ठाकरे को बाग़ी विधायकों से ज़्यादा तो न्यूज़ चैनल के उन रिपोर्टरों से डरना चाहिये जो कई महीनों तक रूस-यूक्रेन युद्ध की ग्राउंड ज़ीरो से कवरेज करने के बाद अब सीधे मुंबई में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंच गए हैं। 😄
718
मॉल में और बार में लोग लाइन लगाकर नहीं जाते लेकिन वो खोल दिए हैं और मंदिर में जहां दर्शन करने के लिए लोग लाइन लगाकर जाते हैं वो कोरोना के नाम पर एहतियातन बंद कर रखे हैं महाराष्ट्र सरकार ने। ये कैसा एहतियात है भई?
719
‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ़्लॉप होने का ऐलान करने वालों, कोई ‘रक्षाबंधन’ का स्टेट्स भी बता दो। 😄
720
मोदी ने अभी जिस तरह से मुँह भर-भर कर योगी की तारीफ़ की है उसके बाद मुझे पूरी उम्मीद थी कि मोदी दिलजलों के लिए ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ…’ गाना भी समर्पित करेंगे। 😄
721
बाक़ी सब तो ठीक है लेकिन अब लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर ‘शेम-शेम’ कौन बोलेगा? 😄 #बुरा_ना_मानो_होली_है
722
मेरे ट्विटर पर रिसर्च करके, मेरे पुराने ट्वीट्स खंगालकर उन्हें रीट्वीट करके और मेरे ट्वीट्स पर नियमित गालियाँ देकर जिनके घर और दुकानें चल रही हैं, वो तो कम से कम बेरोज़गारी का रोना ना रोया करें। 😄
723
शादी के बाद मेरी पत्नी अपना सरनेम छोड़कर मेरा सरनेम लगाने लगी लेकिन जब बेचारी को कोई फ़ायदा होता हुआ नज़र नहीं आया तो अब फिर से अपना सरनेम लगाने की ज़िद करने लगी है और मैं उसे लगातार समझा रहा हूं की पगली, हर सरनेम में वो बात नहीं होती.😄
724
मेरे ट्विट ना छेड़िये, ये हैं उड़ता तीर, देखन में छोटे लगें, घाव करें गंभीर। 😄
725
उधर चाँद पर विक्रम का पता चल गया है और इधर धरती पर कितने ही ‘बेतालों’ का.😄