Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

751
गुजरात में तो कोई चुनाव नहीं है फिर वहां पटेल की प्रतिमा बनवाना राजनीति कैसे हो गई? और अगर आपको लगता है की ये प्रतिमा आगामी चुनावों में बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाएगी तो ज़रा सोचिए की पटेल के इतना प्रभावशाली होने के बावजूद पहले की सरकार ने सालों तक उन्हे हाशिए पर क्यूं डाले रखा?🤔
752
देर तक मरा मरा मरा मरा मरा मरा बोलने पर, राम राम राम राम राम राम सुनाई देने लगता है। श्री राम के अस्तित्व का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा। आप सभी को #रामनवमी की शुभकामनाएँ।🙏🏼
753
1 मिनट 25 सेकंड के 17 कट वाले वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन से ये कहलवाकर की भारत का मीडिया ‘आग’ लगाता है पाकिस्तान ने अपना ये ख़ौफ़ ज़ाहिर कर दिया की उसे ख़ाक करने के लिए भारत का मीडिया ही काफ़ी है.😄
754
गुट मत बनिए, एकजुट बनिए।🙏🏼 🇮🇳
755
उद्धव ठाकरे- बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता टूटा ‘होगा’ तो वो बीजेपी ने तोड़ा है, हमने नहीं। बीजेपी सांसद नारायण राणे- कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को ‘उल्लू’ बना रही है। दोनों के बयानों पर ग़ौर करने के बाद तो यही लग रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी और शिवसेना की ही बनेगी।🍻
756
ये मुल्ला जी अपनी पोल नहीं खोल रहे बल्कि अफ़ग़ानिस्तान का उपराष्ट्रपति बनने के लिये ऑडिशन दे रहे हैं।😄 twitter.com/manakgupta/sta…
757
सिंह साहब अपने बायो में ख़ुद को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता लिखते हैं @yadavakhilesh जी, तो क्या इसे आपकी पार्टी की लाइन माना जाए ? twitter.com/IPSinghSp/stat…
758
सौ दिन में कश्मीर में पुलिस की गोली से एक भी इंसान नहीं मरा, फ़ोन चालू हैं, स्कूल, बैंक और अस्पताल कब के खुल चुके हैं और बाज़ारों में भरपूर रौनक़ है, मतलब रोज़गार के नाम पर कुछ लोगों के पास बस इंटरनेट बचा है, जिस दिन वो भी चालू हो गया उस दिन कितने लोग बेरोज़गार हो जाएँगे।है ना?😄
759
दुर्दांत अपराधियों को जेल, अदालत या कहीं और ले जाते समय पुलिस क़ाफ़िले पर हमले के डर से कई बार उन्हें क़ाफ़िले की गाड़ियों से अलग किसी और रास्ते से या उसी क़ाफ़िले में गाड़ी बदल-बदल कर ले जाने का इतिहास रहा है लेकिन अपने से ज़्यादा ‘समझदार’ लोगों को समझाना बड़ा मुश्किल होता है।😄
760
रिश्तों पर बेहद संवेदनशील फ़िल्में बनाने वाले अक्सर आपसी रिश्तों को लेकर संवेदनशील क्यूँ नहीं रह पाते ?
761
चौधरी बनने के चक्कर में रंजन करने के लिए ज़्यादा अधीर नहीं होना चाहिए। 😄
762
इसे कहते हैं बिना Pin किए भी Pin करने वाला Pinned ट्विट।😄 twitter.com/AmitShah/statu…
763
कमाल है, अभी तक किसी ने यूएन द्वारा आतंकी मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बता कर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कराई.😄
764
एक अपने मुन्नवर राणा हैं, और एक इस मुन्नवर आलम को देखो.😄 twitter.com/TajinderBagga/…
765
याचिका ख़ारिज होने के बाद निर्भया के दषियों के वकील एपी सिंह कह रहे हैं कि लोकतंत्र के चारों स्तंभों ने इस मामले को Prestige Issue बना लिया था, अगर फाँसी नहीं होती तो वो हार जाते। धन्य हैं वक़ील साहब जो चार बलात्कारियों को बचाने के लिए लोकतंत्र के चार स्तंभों पर सवाल उठा रहे हैं।
766
राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं को हमेशा अपनी हद में रहना चाहिए, उन्हें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि ना तो वो एंकर हैं और ना ही जज।
767
आशंका मन में, शंका दिलों में, चर्चा गरम थी बहुत जाहिलों में, अब खोलकर के देख ले वो आँखें, अभी तेल है, बहुत इन तिलों में। 🇮🇳
768
आधे घंटे तक जब मैं ये सुन-सुन कर पक गया कि इन पांच सालों में ये हुआ, इन पांच सालों में वो हुआ तो अपनी राय माँगे जाने पर मैंने बस तीन शब्द कहकर बहस ख़त्म कर दी कि ‘हुआ तो हुआ’.😄
769
इतना तो शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा नुकसान नहीं पहुंचा पाते जितना मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर फ़ायदा पहुंचा देते हैं.😄
770
अफ़ग़ानिस्तान जैसी नौसिखिया टीम से जीत के बाद पाकिस्तान का ख़ुशी से पगला जाना बताता है कि पाकिस्तान कितनी कमज़ोर टीम है.😄
771
साल भर जैसे-तैसे तो बचते-बचाते यहाँ तक पहुँचे थे और अब लग रहा है जैसे साँप-सीढ़ी के निन्यानवे वाले साँप ने काट लिया हो।😔
772
तेजप्रताप यादव के ‘लालू राबड़ी मोर्चा’ नाम से नई पार्टी बना लेने के बाद हालत ये हो गई है की अब राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यालय पर लगे बोर्ड पर लिखना पड़ेगा की ‘हमारी अन्य कोई ब्रांच नहीं है’.😄
773
किसी चैनल पर रिपोर्टर Live गाली खा रहा है किसी चैनल पर रिपोर्टर Live गाली दे रहा है। दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं कि वो ख़बर देख रहे हैं या कोई 18+ वाली वेब सीरीज़।🤔
774
सभी राष्ट्रभक्तों को ‘होली है...’ और बाक़ियों को ‘बुरा ना मानो होली है...’😄
775
आज रात उद्धव ठाकरे, संजय राउत, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस, चारों को ही नींद नहीं आएगी। 😄