776
‘सवर्ण होते हुए भी सवर्णों के भारत बंद से मेरा कोई लेना-देना नहीं है’
ये घोषणा मैं इसलिए कर रहा हूं क्यूंकि कहीं ऐसा ना हो की कोई मेरा नाम लगा दे और फिर मुझे बिना जांच के गिरफ़्तार कर लिया जाए.😄
777
आज़म संसद में महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और अखिलेश भैया संसद में आज़म का बचाव कर रहे हैं. चलो अच्छा है जो ये दिन देखने के लिए डिंपल भाभी संसद में हैं ही नहीं.😉
778
सोचने वाली बात तो ये है कि लगातार तीन दिनों से और अब फ़्लोर टेस्ट से पहले एक बार फिर अजित पवार को मनाने की ज़ोरदार कोशिश की ही क्यूं जा रही है जबकि उनके या उनका साथ देने वाले विधायकों के साथ ना रहने पर भी एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के पास बहुमत का आँकड़ा पूरा है ?
779
एक-दो बार आप भी हो आइए ना संघ की शाखा में, या तो आपको भी भारत रत्न मिल जाएगा या फिर आपकी ग़लतफ़हमी दूर हो जाएगी.😄 twitter.com/SanjayAzadSln/…
780
चेतावनी- कृपया प्रशासनिक अधिकारियों से उचित दूरी बनाए रखें, ‘सख़्त एक्शन’ की लालसा में अब कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हमलावर हो सकता है।
😄
781
उम्मीद भी किससे थी आपको. कौन जात हो आप भाई ?😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
782
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तालिबान ने भी रूस और यूक्रेन से संयम बरतने की अपील करते हुए बातचीत से मसला सुलझाने के लिए कहा था। अब रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हो गया है। बस ये नहीं पता चल पा रहा की रूस ने हमारे मोदी जी की बात मानी या तालीबान की ?
😜
783
अखिलेश की पहली ग़लती ये कि कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, दूसरी ग़लती ये कि कांग्रेस को भुलाकर बसपा से हाथ मिला लिया, तीसरी ग़लती ये कि बसपा के साथ आते ही कांग्रेस को निपटा दिया. मेरी ये बात सुनकर पास में खड़े एक बुज़ुर्ग बोले- ‘लड़के हैं, लड़कों से ग़लती हो जाती है’.😄
784
सवाल- क्या चीन को दिखाई नहीं देता की मसूद अज़हर एक आतंकवादी है?
जवाब- नहीं, क्यूंकि चीनियों की आंखें बाई डिफ़ाल्ट आधी ही खुली होती हैं.
😄
785
देवेंद्र फड़नवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं लेकिन पिक्चर अभी बाक़ी है क्यूँकि पिक्चर का नाम है- ‘मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा।’😄
786
विजय दीनानाथ चौहान नहीं बन पाओगे तो क्या कांचा चीना बन जाओगे ?
787
मैं सोच रहा हूँ कि अगर ये ‘मदर्स डे’ ना होता तो हम अपनी माँ को ये कैसे बता पाते कि हम उससे कितना प्यार करते हैं।😄
788
सदन में आरक्षण का समर्थन करने और बाहर आकर इसे सरकार का धोखा बताने वाले सांसद बिलकुल उन बारातियों के जैसे हैं जो शादी में दावत तो भरपेट उड़ाते हैं लेकिन बाहर आकर कहते हैं की दाल गली नहीं थी, पनीर में नमक ज़्यादा था, रोटियां ठंडी थीं, गुलाबजामुन खट्टे थे और आइक्रीम पिघली हुई थी.😄
789
मूर्तियां दूध पी रही हैं या नहीं इसका तो पता नहीं लेकिन इतना ज़रूर पता है कि ग़रीबी में भूख़ से बिलखते बच्चे ज़रूर दूध पी लेंगे. यक़ीन नहीं आता तो पिलाकर देख लीजिए.🙏🏼
790
सुना है, इस बार होली पर पानी से ज़्यादा Sickulars और Librascals के आंसू बहे हैं. मतलब ये की अगली बार होली पर Save Water की जगह I Hate Tears मुहिम चलानी पड़ेगी.😄
791
बुद्ध और बुद्धू में केवल एक मात्रा का अंतर होता है, उल्लू वाले ‘उ’ की मात्रा का।😄
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएँ।😊
792
आप जैसे ‘डॉक्टरों’ का कोई इलाज नहीं है. twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
793
वंदे भारत ट्रेन से आए दिन गाय-भैंसों के टकराने की घटनाओं को देखते हुए बुलेट ट्रेन में ‘पौं-पौं’ की बजाए ‘हुर्रर्रर…हुर्रर्रर-हश्श्श…हश्श्श’ की आवाज़ वाला हॉर्न लगाया जाना चाहिए।
😄
794
दूल्हा शोरूम में कार का ढाई लाख़ वाला बेस मॉडल पंसद करके आया था लेकिन ससुर ने खुश होकर पांच लाख वाला CNG VXI मॉडल दे दिया. अब दूल्हा भड़का हुआ है की ससुर ने ढ़ाई लाख की कार पांच लाख में खरीदकर दहेज में ढ़ाई लाख का घोटाला कर दिया. कह रहा है ससुरा चोर है.😄
795
बेटे ने टॉस जीता, बाप मैच जीतेगा.😄
#HappyFarthersDay
796
कैमरा हैंडल करने की बेसिक नॉलेज ज़रूरी है बाक़ी मैं सिखा और समझा दूँगा। ख़ून नहीं, जुनून चाहिए। जो मैं खाऊँगा वही खिलाऊँगा, जहां मैं रहूँगा वहीं रुकवाऊँगा, गधे की तरह नहीं घोड़े की तरह काम करना है, सैलरी के साथ आठ घंटे की नींद भी मिलेगी। जो इच्छुक हैं वो इनबॉक्स में मैसेज करें।
797
आज पता नहीं क्यूं बचपन में देखा ‘ग्रांड दिल्ली सर्कस’ का वो जोकर याद आ गया जो आंखों से आंसुओं की पिचकारी निकालकर दहाड़े मार-मार कर रोता था और सब उसकी इस हरकत पर ताली मार-मार कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे.😄
798
परीक्षा से पहले सबसे ज़्यादा भगवान उसी को याद आते हैं जिसको अपने फेल होने का डर होता है.😄
799
आपको क्रिकेटर बनाने, कमेंट्रेटर बनाने, टीवी प्रोड्यूसर और नेता बनाने में हिन्दुस्तानियों के प्यार में क्या कमी रह गई थी सिद्धू जी जो पाकिस्तान में वो प्यार भुलाकर कह दिया की यहां दो ही दिन में इतना प्यार मिला जो पूरी ज़िंदगी में नहीं मिलता. @sherryontopp ?
800
इतनी ठंड में राहुल गांधी हाफ़ टी-शर्ट में घूम रहे हैं, समझ नहीं आ रहा कि वो मोदी को चुनौती देने निकले हैं या केजरीवाल को।
😄