651
निर्भया के दोषियों को आठ साल बाद मिली फाँसी तीसरी बार भी टल गई और कुछ लोग कहते फिरते हैं कि इस देश में साँस लेना मुश्किल है।
653
फिर भी काफ़ी देर तक टिक गई बैंगलोर की टीम मैदान पर, वरना एक समय तो लग रहा था कि पूरी टीम दीपिका पादुकोण के घर पहुँचने से पहले ही घर पहुँच जाएगी।😄
#rcbvskxip
654
सवाल ये नहीं है कि कबीर क्या कह गए, रहीम क्या कह गए और सुकरात क्या कह गए, सवाल तो ये है कि अगर ये सब आज होते तो क्या वो सब कह कर जा पाते जो वो तब कह गए ?
😄
655
प्रश्न- क्या दिल्ली में मानसून केवल एक दिन के लिए आया था ?
उत्तर- नहीं, आया तो कई दिनों के लिए था लेकिन जब उसे पता चला कि दिल्ली में पानी पहले से ही फ़्री है तो वो चला गया, रुककर करता भी क्या।
😄
656
ऑक्सीजन के लिए रोने और गिड़गिड़ाने वाले हर शख़्स की क़िस्मत इतनी अच्छी नहीं थी कि उसे ज़रूरत से चार गुना ज़्यादा ऑक्सीजन मिल जाती, वरना कोई नहीं मरता, ना दिल्ली में ना बाक़ी बारह राज्यों में। विडंबना है।
657
कुछ लोगों को आज ये सोच कर नींद नहीं आएगी की दुनिया से कई सालों पहले चले जाने के बावजूद आज मेजर ध्यानचंद ने एक पैनल्टी स्ट्रोक को शानदार ‘गोल’ में तब्दील कैसे कर दिया ?
😄
658
बिना बात टैक्सी ड्राइवर पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने वाली लखनऊ की महिला को गिरफ़्तार करने की माँग करने की बजाए उसे मुक्केबाज़ी में तैयार करके ओलंपिक में भेजने की माँग की जानी चाहिए। गोल्ड पक्का समझिए क्यूँकि ये महिला अगर गोल्ड जीत नहीं भी पाई तो दो-चार के छीन ज़रूर लाएगी।
😄
659
मुनव्वर राणा के बेटे ने ख़ुद पर ‘फ़ायरिंग’ करवाने का हुनर शर्तिया मुनव्वर राणा से ही सीखा होगा।
😄
660
पहले IAS ने पत्रकार को कैमरे के सामने पीटा और बाद में पत्रकार ने कैमरे के सामने IAS के हाथों से काजू कतली खाकर और आम चूस कर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया, अब बहस चल रही है कि IAS दोषी है या पत्रकार ? अरे भाई, ना IAS दोषी है ना पत्रकार, असली दोषी तो कैमरा है कैमरा।
😄
661
662
शिवसेना का कुल राजनैतिक सफ़र एक लाइन में- ‘किंगमेकर’ से ‘रिंगमेकर’ तक।😄
663
आज़ादी के 75 साल बाद अचानक नींद से जाग कर कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी ये दलील दे रहे हैं कि राष्ट्रपति देश का हसबैंड नहीं होता इसलिये उसे राष्ट्रपति बोला जाना भी ग़लत है। ये दलील राष्ट्रपत्नी बोले जाने की ग़लती को जस्टिफ़ाई करने या उसे छोटा साबित करने की कोशिश से ज़्यादा कुछ नहीं है।
664
-इससे पहले किसी के चाहने से कुछ नहीं हुआ.
-हुआ वही जो राहुल ने चाहा.
-फिर हार के बाद राहुल ने इस्तीफ़ा देना चाहा.
-सबने कहा हम नहीं चाहते राहुल इस्तीफ़ा दें.
-राहुल ने कहा- ठीक हैं, जैसा आप सब चाहें.
😄
665
इतने लोगों की ‘हजामत’ तो जावेद हबीब ने आज तक अपने सैलून में नहीं की होगी जितनों की आज बीजेपी ज्वॉइन करके एक बार में कर दी है.😄
666
जब हम सेलेब्रिटी तो मीडिया को बुलाओ, जब हम आरोपी तो मीडिया को भगाओ।😄
667
मोदी के होनहार खिलाड़ियों से मिलने पर कुछ ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी नं- १’ और ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’ दर्द के मारे ग़ज़ब कराह रहे हैं। दिक़्क़त ये है कि ना बरनौल काम कर रही है और ना ही अर्शकल्प से आराम मिल रहा है।
😄
668
🇮🇳अभिनंनद लौट रहे हैं उनका स्वागत कीजिए लेकिन उन्हे मत भूल जाइएगा जो अब कभी नहीं लौटेंगे.🇮🇳
669
ये सच है की पिछले पांच सालों में देश के आर्थिक हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो गए हैं, वरना इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ की एक भिखारी ने दूसरे भिखारी से भीख माँगी हो.😄
670
राम की लीला देखिए की जो शिवसेना महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों का काम-धंधा नहीं चलने देती है उसे अपनी राजनीति चलाने के लिए आख़िर में उत्तर भारत ही आना पड़ा.
तो बोलो ‘जय श्री राम’. 🙏🏼
671
बहुत ग़लत बात है कि कानपुर में लोग विकास दुबे के एनकाउंटर की ख़ुशी में गले मिल रहे हैं, जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। अरे, थोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का तो ख़्याल रखना चाहिए था ना भाई।😄
672
जो ये कहते थे कि कश्मीर में तिरंगे को कंधा देने वाला तक कोई नहीं मिलेगा वो आँखें खोलकर देख लें कि कश्मीर से लेकर टोक्यो तक तिरंगा कंधों पर नहीं बल्कि सिर-आँखों पर है।
🇮🇳
673
आपकी ही फ़िल्में देख-देख कर तो गाली देना सीखें हैं सब.😄 twitter.com/anuragkashyap7…
674
भाड़ में गया इस विज्ञापन पर रंग और दाग़ का विवाद, लानत है इसे लेकर हिन्दू और मुसलमान पर चल रही बहस पर. मेरी चिँता और सवाल तो ये है की जब लड़की की साईकिल में पीछे कैरियर है ही नहीं है तो वो सफ़ेद कुर्ते-पायजामे वाला बालक साईकिल पर पीछे बैठकर आया कैसे?😄
675
गांधी जी तो चले गए चरखे छोड़ गए।