Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

626
सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर की दीवार फाँद कर अंदर पहुँची हैं, मतलब ये कि क़ानून के हाथ ही बहुत लंबे नहीं होते बल्कि पैर भी बहुत लंबे होते हैं.😄
627
‘औक़ात नहीं है जिनकी फायरमैन की भर्ती परीक्षा में एक नंबर भी लाने की. वही लोग तरक़ीबें सुझा रहे हैं दोनों मुल्कों में लगी को आग को बुझाने की.’ 😄
628
पुलवामा का आत्मघाती आदिल अहमद डार अपने वीडियो में जन्नत के मज़े लूटने की बात कर रहा है. काश! उसने आतंक के आकाओं से एक बार ये पूछ लिया होता की वो ख़ुद जन्नत के मज़े लूटने का मौक़ा गंवाकर उसे वहां क्यूं भेजना चाहते हैं, तो उसकी कई ग़लतफ़हमियां दूर हो जातीं.
629
कुछ दिलजले बहुत परेशान थे कि कश्मीर में 370 हटने के बाद हिंसा में इतने मारे गए, उतने मारे गए. कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी थी लेकिन मोबाइल से वीडियो बनाने पर तो थी नहीं और अब तो इंटरनेट से भी पाबंदी हट गई है. तो अब कोई वहां हुई तथाकथित हिंसा का “असली” वीडियो तो शेयर कर दो यार.😄
630
जो रोहिंग्या मुसलमानों से करें प्यार वो ग़ैर मुस्लिम शरणार्थियों से कैसे करें इंकार ?😄
631
अगर असहिष्णुता का यही आलम रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बकरे और मुर्ग़े भी हलाल होने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराएँगे, आंदोलन करेंगे, राजनैतिक पार्टी बनाएंगे, गठबंधन करेंगे और फिर मोदी से इस्तीफ़ा माँगेंगे.😄
632
लगभग तिहत्तर साल की कांग्रेस को मोदी ने अगले सौ साल तक सत्ता से बाहर रखने का संकल्प लेकर उसे चिरायु होने का आशीर्वाद दिया है। देखी मेरी पॉज़िटीविटी। 😜
633
आजकल कुछ लोगों की सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि पहले उन्हें पीएम का संबोधन सुनकर अपना दर्द कम करने के लिए कम से कम पीने को शराब तो मिल जाती थी।😄
634
उसे आई ना जग से लाज... वो इतनी ज़ोर से नाचा आज... कि घुंघरू टूट गया! 😄
635
जिनसे झगड़ा था उन्होंने भी मान लिया कि राम का जन्म वहीं हुआ था लेकिन जिनसे कोई झगड़ा नहीं था वो तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते थे।
636
त्रुटि सुधार- बुद्धिजीवियों नहीं, बुद्धूजीवियों।😄 twitter.com/anjanaomkashya…
637
भारतीय मूल के होनहार, गूगल, माइक्रोसोफ्ट, एडोब, आईबीएन, पॉलो ऑल्टो नेटवर्क और अब ट्वीटर के सीईओ बन गए हैं लेकिन अगर ये लोग भारत में होते तो सीईओ बनना तो दूर, अपने पहले प्रमोशन तक के लिए अब तक अपने बॉस को ही ख़ुश करने में लगे होते। 😄
638
काश! प्रार्थना में लीन श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वालों का भी कोई धर्म होता.😔
639
जिसे ये ना पता हो की बस और ट्रक पैट्रोल से नहीं बल्कि डीज़ल से चलते हैं वो राफ़ेल पर ज्ञान दे रहा है और वो भी झूठा और मनगढ़त.😄
640
ज़मानत मिली= न्याय अभी ज़िंदा है. ज़मानत ख़ारिज= लेकिन लोकतंत्र की हत्या हो गई है. 😄
641
32 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने नवरात्रि पर कश्मीर के शारिका देवी मंदिर में पहली बार विशेष पूजा की. इसमें कुछ वो लोग भी थे जो पलायन के बाद पहली बार आए थे. जय माता दी।🙏🏼
642
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के संभावित गंठबंधन कि ख़बर सुनते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे के कांग्रेस और एनसीपी को भला-बुरा कहने वाले इतने वीडियो वायरल कर दिए कि अब लग रहा हैं कि ऐन मौक़े पर कांग्रेस और एनसीपी ने कहीं उसी का बदला तो शिवसेना से नहीं लिया है।😄
643
किसी की जासूसी करना ग़लत है लेकिन मैं कोई ऐसा काम नहीं करता जो मुझे अपनी जासूसी किए जाने का डर लगे। अब सवाल ये है कि जो अपनी जासूसी किए जाने की आशंका से बिलबिला रहे हैं उन्हें किस बात का डर है ? 😄
644
हज़ारों किलोमीटर का सफ़र तय करके मैं अपनी गाड़ी से गंतव्य तक तो पहुँचा लेकिन मुझे पार्किंग नहीं मिली तो क्या मेरा सफ़र अधूरा रह गया? तो क्या मैं गंतव्य तक नहीं पहुँचा ? तो क्या मैं फ़ेल हो गया? नहीं, बिलकुल नहीं. बधाई @isro 💐 #ChandPerJaiHo #Chandrayan2
645
‘यहाँ भी कईयों की रूह शामिल उसमें, किसी के बाप का तालीबान थोड़ी है।’ 😄
646
टोक्यो ओलंपिक में लहराता हिन्दुस्तान का झंडा देख लो दिलजलों और समझ लो कि एक ही है हमारा झंडा जिसे उठाने के लिए कंधों की नहीं बल्कि सिर-आँखों की ज़रूरत होती है। जय हिंद। 🇮🇳
647
औकात नहीं है टमाटर उगाने की और बातें विमान मार गिराने की.😄
648
‘फिर माँ कहेगी मेरे लाल तू लड़ के मर गया, ना लड़ता तो ना मरता, हाय! ये क्या कर गया।’ twitter.com/MunawwarRana/s…
649
मोहल्ले की गली में क्रिकेट खेलते हुए मैं लगभग हमेशा ही ज़ीरो पर आउट हो जाता था, तब कौन जानता था कि मेरे अंदर एक विराट कोहली छिपा है। 😄
650
इंसान ज़हरीले साँपों को कभी नहीं काटता लेकिन ज़हरीले साँप हमेशा इंसानों को काट लेते हैं. पता है क्यूं ? क्यूँकि जहरीले साँपों को लगता है कि कहीं इंसान उन्हे पहले ना काट ले. अब जिसमें जितना अक्ल होगी उतना ही सोचेगा ना. क्यूँ ?😄 twitter.com/waglenikhil/st…