601
जनता को मूर्ख समझा और सत्ता से बाहर हो गए और अब जनता के फ़ैसले को ईवीएम में धांधली का नाम देकर फिर जनता को मूर्ख समझ रहे हैं। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईवीएम में धांधली करके दिखाओ तो कोई सामने नहीं आया था।
अच्छा और अगर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाने वाले ही जीत गए तो ? 😜
602
दुबई में राहुल गांधी ने ग़लत कही की मोदी के आने के बाद से देश बंटता जा रहा है जबकि सच्चाई ये है की मोदी के आने के बाद से तो सालों से बंटे हुए भी एक हो रहे हैं.😄
603
ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने की तमीज़ नहीं और दावे देश चलाने के।
😄
604
आज सुबह से ही मणिपुर सरकार संकट मामले में सोशल मीडिया पर जो लोग राजनैतिक विश्लेषक बने हुए हैं, ये वही लोग हैं जो कल भारत-चीन विवाद पर कूटनीतिक और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ और परसों सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में क्लीनिकल साइकोलॉजी एक्सपर्ट बने हुए थे।😄
605
ग़ुलाम नबी आज़ाद कह रहे हैं की इनकम टैक्स रेड का डर दिखाकर कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मेरी ये समझ में नहीं आ रहा की उनके ईमानदार विधायक इनकम टैक्स रेड से डर ही क्यूं रहे हैं.😄
606
9 नंबर की Numerology का तो पता नहीं लेकिन इतना पता है कि इस 5 अप्रेल को आने वाला संयोग तो सदियों में भी कभी नहीं आता जब राम नवमी के ठीक चार दिन बाद दीवाली पड़ जाए।😉
607
ऐसे लोगों का क्या इलाज है अब?
@PMOIndia
608
बेचारा पकड़े जाने पर नहीं बल्कि बहत्तर हूरें हाथ से निकल जाने पर रो रहा है।😄 twitter.com/vikasbha/statu…
609
GDP पिछले पांच सालों में अपने निचले स्तर 5 फ़ीसदी पर पहुंच गई है लेकिन इस बात से परेशान होने वालों से ज़्यादा संख्या इस बात से ख़ुश होने वालों की है.
610
कुछ समय मिला तो पता चला कितनी तेज़ दौड़ रहे थे हम। कमबख्त कोरोना ने कई सालों पीछे ज़रूर धकेल दिया लेकिन इंसान को अपनों के लिए समय और सफ़ाई की क़ीमत समझा दी। इसने बता दिया कि इंसान कोशिश कितनी भी कर ले मशीन बनने की लेकिन है वो केवल पुर्ज़ा ही। है ना?
611
बात-बात पर ज्ञान देने वाले सिद्धू कोरोना पर अब तक कुछ नहीं बोले, चलो कोई बात नहीं लेकिन पाकिस्तान की घटिया करतूत के चलते करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के टूटे गुम्बदों पर भी कुछ नहीं बोलेंगे ये नहीं सोचा था। भई, दोस्त हो तो सिद्धू जैसा।
@sherryontopp
612
अरे कश्मीर के छोड़िए, पूरे देश में कितने बुरे हालात हैं वो देखिए. ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने के लिए मारामारी मची है, पॉल्यूशन चैक के लिए नोटबंदी वाली एटीएम की लाइनों से ज़्यादा लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और अपना सिर बचाने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने पड़ रहे हैं.😄
613
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तो ‘पर्सनली’ ले लिया।😄
614
आग तो तेरे अंदर ही है नादान और तू उसे अपने बाहर खोज रहा है।😄 twitter.com/anuragkashyap7…
615
इंटरव्यू देखने के बाद ऐसा बिलकुल नहीं लगा की पीएम से सवाल पूछने के साथ @smitaprakash उन्हे जवाब भी बता रही थीं लेकिन पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले राहुल गांधी को कौन-कौन जवाब बता रहा था इसका वीडियो सबने देखा था.😄
616
मुझे भरोसा है कि लगातार पांच दिन राम मंदिर मामले की सुनवाई के लिये तैयार ना होने के पीछे मुस्लिम पक्ष की कोई ग़लत मंशा नहीं रही होगी, दरअसल तीन तलाक़ और 370 का मामला बैक-टू-बैक निपट जाने के बाद शायद वो ये कहना चाह रहे होंगे कि ‘अबे, बच्चे की जान लेगा क्या?’😄
617
लो कल्लो बात, पिज़्जा हट और डॉमिनोज़ में 40 रुपए किलो के टमाटर में से 1 रुपए के आधे टमाटर से बनने वाला टोमैटो पिज़्ज़ा 400 रुपए में ख़ुशी-ख़ुशी खाने वाले भी पूछ रहे हैं की 40 रुपए का तेल सरकार 70 रुपए में क्यूं बेच रही है?
😄
618
हिम्मत है तो Elon Musk इंडिया में आकर पेट्रोल और डीज़ल या नींबू ख़रीदकर दिखाएं।
😜
619
मतलब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तक सुरक्षित नहीं हैं।
😳
620
बुरा मत मानिएगा लेकिन ‘स्याही’ का सही या ग़लत इस्तेमाल ही ये तय करता है कि आप क्रांति के सिपाही हैं या भ्रांति के।😉
621
CRPF और उत्तराखंड सरकार ने पुष्टि कर दी है की कश्मीरी छात्रों की पिटाई की ख़बर ग़लत थी. अब ज़रा सोचिए, ख़बर का सच जाने बिना कश्मीरी छात्रों के तो सैंकड़ों हिमायती निकल आए लेकिन अपने जवानों पर पत्थर मारने वालों का सच जानने के बावजूद उनके ख़िलाफ़ कभी कोई एक शब्द भी नहीं बोलता.
622
‘कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों!’, दुष्यंत ने अगर ये आज के दौर में कहा होता तो बेशक़ उनपर भी भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज हो जाता।😄
623
निज़ामुद्दीन मरकज़ की बात करना ‘मज़हबी’ इसलिए लग रहा है क्यूँकि मरकज़ में सिर्फ़ मुसलमान रुके थे वरना ये प्रशासनिक चूक का उतना ही बड़ा मामला है जितना हज़ारों लोगों की पलायन करती भीड़ को लेकर था, बस, पलायन करती उस भीड़ में मुसलमान के अलावा सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग थे।
624
विडंबना तो ये भी है कि आज़ादी के 70 साल बाद कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ट्रेनिंग दे रही है और राहुल गांधी बैंकॉक में हैं।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
625
कल इरफ़ान खान चले गए और आज अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे। ये ऊपरवाला कोई सी फ़िल्म बनाना चाहता है।😔
ऊँ शांति।🙏🏼