Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

576
क्यूँ हिट फ़िल्म के लिए कोई प्लॉट नहीं मिल रहा क्या ?😄 twitter.com/anuragkashyap7…
577
बाला साहेब से वादा किया था कि एक दिन शिवसेना का सीएम बनेगा, लेकिन ये नहीं बताया था कि कैसे।😄
578
दिक़्क़त ये है कि अपने हक़ के लिए भगत सिंह बनकर क्रांति करो तो व्यवस्था फाँसी चढ़ा देती है, उसी हक़ के लिए महात्मा गांधी बनकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलो तो कोई नाथूराम आकर गोली मार देता है और लाल बहादुर शास्त्री बनकर ईमानदारी से अपना काम करो तो मृत्यु का कारण संदिग्ध होता है।
579
महिला ब्रिगेड की फ़ज़ीहत करवाने से अच्छा तो ये होता कि राहुल गांधी ED के दफ़्तर पर ही ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे…’ के साथ सत्याग्रह करते। कहते कि मैं घर ना जाकर यहीं बैठूँगा जब तक पूछताछ पूरी नहीं हो जाती।
580
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लॉकडाउन ना होता तो 1 कोरोना पीड़ित 400 से ज़्यादा लोगों को संक्रमित कर देता। स्वास्थ्य मंत्रालय ये भी बता चुका है कि तब्लीगी जमात की वजह से कोरोना पीड़ितों की संख्या में कितनी तेज़ी आई। सोचिए, अगर समय रहते लॉकडाउन ना होता तो तस्वीर क्या होती।
581
आज ‘लोकतंत्र ख़तरे में है’ कहने वाले तो 2014 से अब तक कई बार ये दावा भी कर चुके हैं कि ‘लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है’. अब जिसकी पहले ही हत्या हो चुकी है वो ख़तरे में कैसे हो सकता है?😄
582
भक्त- पाकिस्तान के बालाकोट में जहां एयर स्ट्राइक हुई वहां उस समय 300 मोबाइल फ़ोन एक्टिव थे. कुछ समझ में आया इसका मतलब? पिद्दी- हां. भक्त- क्या? पिद्दी- यही की पाकिस्तान में मोबाइल पेड़ पर उगते हैं. 😄
584
कहते हैं कि नीतीश कुमार के सुशासन से बिहार के लोग खुश नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद ओपिनियन पोल में बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की वापसी के संकेत दिए हैं।क्या इसका मतलब ये है कि बिहार में सरकार ने कुछ किया हो या ना किया हो लेकिन विपक्ष कुछ भी नहीं कर पाया ?
585
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में असंतुलन तो कई बार देखा है लेकिन राजनैतिक विक्षोभ के चलते टीवी डिबेट्स में असंतुलन पहली बार देख रहा हूँ क्यूँकि सपा, बसपा और कांग्रेस तो अपने प्रवक्ता दे नहीं रहे और संबित पात्रा हर चैनल के लिए हर समय उपलब्ध हैं.😄
586
नेकी कर, सोशल मीडिया पर डाल और अपना चैनल लाइक और सब्सक्राइब करने की अपील भी कर डाल। 😜
587
ख़बर है कि दिल्ली सरकार नई शराब नीति वापस लेगी। लो भई, पहले लोगों ने इस नीति के लागू होने की ख़ुशी में जमकर पी थी, अब इसको वापस लिए जाने के ग़म में जमकर पीएंगे। 😄
588
जिसने कभी अपने दोस्त, अपने प्यार सुशांत को सहयोग नहीं किया उससे ये उम्मीद करना बेकार है कि वो सीबीआई को सहयोग करेगा या करेगी।
589
नाटो देश बहुत ग़ुस्से में हैं, कह रहे हैं ‘हमारे कन्ने भी चक्कू है’ लेकिन रूस पर चला नहीं रहे। अमेरिका भी बहुत ग़ुस्से में है, कह रहा है ‘रूस का निकलेगा जूस’ लेकिन यूक्रेन की मदद नहीं कर रहा। हाय-हाय लिबरल, उफ़-उफ़ लिबरल…। 😜
590
जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान के बाद 1 करोड़ का सवाल ये होना चाहिए कि ‘अब कौन बनेगा करोड़पति’? 😄
591
टीका कम लोगों को लगा है लेकिन ‘सुई’ ज़्यादा लोगों को चुभी है।😄 twitter.com/anjanaomkashya…
592
क्यूं ? उनकी मदद के लिए कोई वेबसाइट बनानी है क्या ? twitter.com/ashutosh83B/st…
593
मुझे इस ख़बर पर सख़्त आपत्ति है जिसमें कहा जा रहा है कि किसानों का आंदोलन उग्र वामपंथी हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे आपत्ति ये है कि ये ‘उग्र वामपंथी’ क्या होता है? सिर्फ़ वामपंथी कहना ही काफ़ी है।😄
594
पिछली बार पंद्रह लाख का नुकसान हुआ था और इस बार लगता है बहत्तर हज़ार डूबेंगे.😄 #ExitPoll2019
595
बात-बात पर सेना के सम्मान का दावा करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि ये जानते हुए भी कि अनुशासन का दूसरा नाम ही सेना है, सेना की अनुशासनात्मक कार्यवाही में बर्खास्त हुए एक जवान के पक्ष में खड़े होकर उन्होने क्या किया है, सेना का सम्मान या सेना का अपमान❓
596
जब ज़िंदा था तो रिलेशन ख़त्म कर अकेला छोड़ कर जाना और जब मर गया तो मिलने के लिए शवगृह पहुँचना। ये सुन कर मुझे फ़िल्म ‘पेज 3’ का वो गाना याद आ गया कि ‘कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पर।’
597
वोट डालकर निकला तो मायूस खड़े एक बुज़ुर्ग ने तंज़ करते हुए पूछा- ‘डाल आए बेटा गधे को वोट?’ मैंने कहा- ‘हाँ अंकल, लेकिन मैंने सींग वाले गधे को वोट डाला है।’ मायूस बुज़ुर्ग के चेहरे पर मुस्कान आ गई। 😜
598
‘आम आदमी को कुछ नहीं मिला’ विषय पर तैयारी करके आए बजट विशेषज्ञों की हालत अब बिलकुल वैसी ही हो रही है जैसे परीक्षा हॉल में ‘आउट ऑफ़ सिलेबस’ प्रश्नपत्र देखकर किसी परीक्षार्थी की होती है.😄
599
जितिन प्रसाद को भी बीजेपी में आने के बाद पता चला होगा कि वो कांग्रेस के बड़े नेता थे।😄
600
अब्बास भाई ने इतनी जल्दी सामने आकर सारा खेल ख़राब कर दिया, कई दिलजलों की भड़ास तो अभी ठीक से निकल भी नहीं पाई थी। 😄