551
वहां विमान का मलबा मिला है और यहां आपके दिमाग़ का कचरा. twitter.com/HardikPatel_/s…
552
31 दिसंबर को ‘मंगलवार’ होने की वजह से कई लोग नए साल का स्वागत शराब ओर कबाब से नहीं कर पाएंगे। मुझे डर है कि कल की ब्रेकिंग न्यूज़ कहीं ये ना हो कि ‘नए साल के पहले ही दिन शराब और कबाब कारोबार पर पड़ी मंदी की मार’।😄
553
554
चिदंबरम ने कहा है कि कश्मीर अगर हिन्दु बाहुल्य होता तो सरकार वहां से 370 कभी नहीं हटाती. ये तो बिलकुल वही बात हो गई कि अगर मेरी चाची को मूँछ होती तो वो मेरा चाचा होती.😄
555
कोई सेना से सबूत मांग रहा है, कोई पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बता रहा है. अब मैं समझा की अमित शाह ने 250 के हताहत होने का जो आंकड़ा बताया था वो पाकिस्तान के नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक से हिन्दुस्तान में हताहत होने वालों का था.😄
556
चार साल पहले तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोने वाला ‘आम आदमी’ आज फाइव स्टार होटल में जाकर मात्र दो घंटे के अंदर 80,000/- की शराब पी रहा है, क्या अभी आप पूछेंगे की आम आदमी के अच्छे दिन कब आएंगे?
😄
557
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की सुगबुगाहट के बीच अभी-अभी एक मित्र ने फ़ोन करके पूछा कि अगर किसी की एक से ज़्यादा बीवियाँ हैं और हर बीवी से उसे दो बच्चे हैं तो इस स्थिति को जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के अंतर्गत माना जाएगा या क़ानून का उल्लंघन माना जाएगा ?
🤔
558
क्या किसी ने गौर किया कि पीएम मोदी ने दो दिन से कोई Tweet नहीं किया है। क्या ये कोई कड़ा और बड़ा संदेश है ?
559
रोज़ कोरोना वॉरियर्स की हिम्मत रही है गिर,
वो मार रहे हैं पत्थर, और हम पत्थर से सिर।
कुछ तो करे सरकार अब इन पत्थरबाज़ों का,
कि फेंकने की पत्थर कोई हिम्मत करें ना फिर।
😡
560
EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं होती दरअसल वोट मांगने जिस भी पार्टी का नेता आता है जनता सबसे यही कहती है कि हमारा वोट तो बस आप ही को जाएगा और नेताजी को लगता है की वाह, अब तो मेरी जीत पक्की है लेकिन जनता वोट किसी एक को ही देती है और बाक़ियों को लगता है कि EVM के साथ छेड़छाड़ हो गई.😄
561
थोड़ी संवेदना उन लोगों के लिए भी जता दीजिए जो विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर कैंडल मार्च की तैयारियां पूरी करके मोमबत्तियां जलाने के लिए बस शाम होने का इंतज़ार कर रहे थे.😉
562
शिवलिंग पर बैठे बिच्छू को भले ही चप्पल से ना मारा जा सकता हो लेकिन किसी मंच पर जहर उगलते बिच्छू को चप्पल से ज़रूर मारा जा सकता है.😄
563
पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्यूँ बढ़ा दिए सर जी, जो 70% महँगी शराब नहीं पी पाते वो कोई पैट्रोल-डीज़ल थोड़े ही पी लेते।😄
564
उस दिन दोनों पक्ष कह रहे थे कि हम आपके हैं कौन ? लेकिन आज बुलडोज़र को देखकर दोनों कह रहे हैं कि हम साथ-साथ हैं।
😄
565
कांग्रेस की विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेस में ग़ुलाम नबी आज़ाद ने ये नहीं कहा की आतंकी हमले में हमारे 37 जवान शहीद हो गए बल्कि उन्होने कहा की हमारे 37 जवान हमले में ‘मारे’ गए. शर्मनाक.
566
छह साल की कन्या आई,
टोकरी वो भर कर लाई।
टोकरी में आम हैं,
नहीं बता रही दाम है।
ये आम हैं सबसे अच्छे,
खा सकते हैं बड़े और बच्चे।
जाने कहां से आई है,
आम कहां से लाई है।
हमको इससे क्या लेना,
बेटी, एक किलो देना।
-मेरे इस संशोधन में भले दोष हो लेकिन मेरी भावना निर्दोष है @ncert
567
लॉकडाउन 4.0 का सीधा सा मतलब है कि ‘सवारी अपने सामान की ख़ुद ज़िम्मेदार है।’😄
568
विदेश में फँसे लोगों को बिना टिकट देश वापस लाने वाली सरकार मज़दूरों से ट्रेन के टिकट का पैसा कैसे ले सकती है? पैसे केंद्र और राज्य को देने थे या मज़दूरों से लेने थे, इस असमंजस का जवाब कौन देगा? ये सिर्फ़ लापरवाही का मामला नहीं हो सकता। इसकी जाँच होनी चाहिए @narendramodi जी।🙏🏼
569
उन्नाव में आज #कौनबनेगाप्रधानमंत्री की लाइव डिबेट में कांग्रेस ने पूछा की साक्षी महाराज जिस विकास की बात कर रहे हैं वो दिखाई क्यूँ नहीं दे रहा तो साक्षी महाराज ने जवाब दिया की जब सूरज रोशनी देता है तो उल्लू को दिखाई नहीं देता इसमें सूरज का क्या दोष? 🤔
570
अरे ओ हंगामा करने वालों तुम्हें ये ज़िद है कि देश में रहने के लिए तुम काग़ज़ नहीं दिखाओगे लेकिन अगर कोरोना आ गया ना तो बिना कोई काग़ज़ देखे दुनिया से ही बाहर कर देगा और तुम कुछ नहीं कर पाओगे। क्या समझे।
571
कट्टर मोदी विरोधी होने के बावजूद @asadowaisi ना केवल देश की सेना के साथ खड़े हैं बल्कि पाकिस्तान और आतंकियों को भी लताड़ रहे हैं. आप कह सकते हैं की ऐसा वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं. चलिए, अगर ऐसा है भी तो लानत है विपक्ष के देशप्रेम पर और सलाम है ओवेसी की राजनीति को.
572
सुनिए, जीवन बीमा करने वाली कोई भी कंपनी महामारी से होने वाली मृत्यु का एक रुपया भी क्लेम नहीं देती है इसलिए घर पर ही रहिए।🙏🏼
#Lockdown21
573
574
मोदी से कुछ मिला नहीं, केजरीवाल ने कुछ समझा नहीं, कांग्रेस ने कुछ दिया नहीं, और तो और कपिल शो में भी चले नहीं, अब तो बस आख़िरी उम्मीद भाई जैसे दोस्त इमरान ख़ान से ही बची है।
😄
575
बहुतों को बहुत लोग बचा रहे हैं भूख से लेकिन अपने मुँह की तरह अपनी आँखें और कान भी खोलकर रखा कीजिए तो दिखाई और सुनाई भी देगा और फिर जब आप ही ने अपना मोबाइल अब तक नहीं बेचा तो काहे के उपदेश काहे की नसीहत।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…