526
देश की सर्वोच्च अदालत को चुटकुला बताकर उसकी अवमानना करते हैं और ये भी कहते हैं कि इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है।
नॉटी कहीं के। twitter.com/kunalkamra88/s…
527
आप अपना नाम अब ‘अनुभवहीन’ रख लीजिए, अरे कभी किसी राम मंदिर नहीं गए क्या पहले जो पूछ रहे हैं महिलाएं जाएंगी या नहीं... और हां ये कोई नया मंदिर नहीं बन रहा है अयोध्या में बल्कि प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है जिसे बाबर ने तोड़ दिया था... का समझे? twitter.com/anubhavsinha/s…
528
झंडे पर चाँद होने से कुछ नहीं होता, चाँद पर झंडा होना चाहिए.😄
#Chandrayan2
#ChandPerJaiHo
529
कल तक जो कहते थे कि पाकिस्तान आँखें दिखा रहा है उसका क्या किया? 370 का क्या हुआ? राम मंदिर का क्या हुआ? ये अहम और ज़रूरी मुद्दे हैं इन पर कब बात होगी? वो आज कह रहे हैं कि चलो ये सब तो हो गया, ठीक है, लेकिन अब अहम और ज़रूरी मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए।😄
530
यार ये जो आवारा कुत्ते हर किसी गाड़ी के पीछे भौंकते हुए भागते हैं और फिर कुछ दूर जाकर ये सोचकर रुक जाते हैं कि उन्होने उस गाड़ी को खदेड़ दिया है उन्हे कौन और कैसे समझाए कि वो बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी में जी रहे हैं.😄
531
मलतब आप ख़ुद मान रहे हैं की इस बार अल्लाह भी मोदी के साथ है.😄 twitter.com/KhanAmanatulla…
533
उड़ीसा के कोरापुट में आज राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों को बताया की उनके लिए स्टेडियम बनाने वाला पैसा मोदी ने अनिल अंबानी को दे दिया. अब बच्चे तो बच्चे हैं, कोई बड़ा होता तो पूछता भी की जब हम बच्चे थे तो आपकी सरकार थी, तब क्यूं नहीं बनवा दिया स्टेडियम?
534
मुझे याद है, परीक्षा केंद्र पर जब उड़नदस्ता छापा मारता था तो कुछ परीक्षार्थी डर के मारे शोर मचाने लगते थे और कुछ परीक्षार्थी निडर होकर अपनी परीक्षा देते रहते थे।😊
535
जानकार बता रहे हैं की प्रियंका गांधी वाड्रा ने मां गंगा का आचमन करके मोदी सरकार के इस दावे पर मुहर लगा दी है की गंगा निर्मल और अविरल हो गई है.😄
536
लगता है मोमोज़ और चाऊमीन का ठेला लगाने वालों को भी चीनी कंसीडर कर लिया है इन्होंने।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
537
महाठगबंधन के सारे ठग इस समय ममता बनर्जी के अनशन को इसलिए भी समर्थन दे रहे हैं क्यूंकि वो जानते हैं की ‘अगर’ महाठगबंधन की सरकार बन गई तो कम से कम सीबीआई का रेड किसी पर नहीं पड़ा करेगी.😄
538
देश में आजकल दो ही चीज़ें चल रही हैं, पहली ‘हैशटैग’ और दूसरी ‘हैश’।😄
539
जिस बस में प्रियंका और राहुल रोड शो करेंगे उस बस को दिखाते हुए एक चैनल की रिपोर्टर अति उत्साह में बता रही है की देखिए इस बस में छत ऊपर बनाई गई है.😄
540
न्यूड फ़ोटोशूट क्या चीज़ है, आप न्यूड होकर फ़िल्म बना सकते हैं, सार्वजनिक जगहों पर उसके पोस्टर चिपकवा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि ये आप तभी कर सकते हैं जब आप किसी दूसरे गोला से आए हों। ये इज़्ज़तदार लोगों का गोला है, इस गोला पर ये नग्नता स्वीकार नहीं की जाएगी। क्या समझे ?
541
आहुति बाकी=हम क़ुर्बानी को तैयार हैं।
यज्ञ अधूरा=क्यूँकि NCP तैयार नहीं हो रही।
अपनों के विघ्नों ने घेरा=कांग्रेस भी नहीं मान रही।
अंतिम जय का वज्र बनाने=और सरकार बनाने के लिए।
नव दधीचि हड्डियां गलाएं=बीजेपी खूब जोड़तोड़ लगा रही है।
आओ फिर से दिया जलाएं=तो आओ फिर से कमल खिलाएँ।😀 twitter.com/rautsanjay61/s…
542
आप तो शुक्र मनाइए कि आपके धर्म में ऐसा कोई क़ानून नहीं है जिसमें ‘एक्टिंग’ करना हराम माना गया हो। twitter.com/ReallySwara/st…
543
राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लडेंगे, इससे एक बात तो साबित हो गई की ईवीएम हैक नहीं की जा सकती.😄
544
कल सुप्रिया सुले- परिवार और पार्टी टूट गई।
आज संजय राउत- अजित पवार को मना लेंगे, परिवार में ऐसा होता रहता है।
समझना मुश्किल है कि महाराष्ट्र में ये सरकार बनाने की कोशिश चल रही है या एकता कपूर का सीरियल।
😄
545
बताओ ठीक से भूगोलशास्त्र भी नहीं पढ़ा भाई ने कि भारत तीन तरफ़ से नीले समंदर से घिरा है, कोई बताओ रे इनको कि हर नीला दिखने वाला द्रव्य कैरोसिन नहीं होता।
😄
546
एक दौर था जब देश में कांग्रेस के CM और PM हुआ करते थे और NCP के शरद पवार में देश का PM बनने की संभावनाएं तलाशी जाती थीं और अब सुना है कि महाराष्ट्र में दोनों ही पार्टी शिवसेना जैसी क्षेत्रिय पार्टी के पीछे होंगी, दोनों के शायद बस डिप्टी सीएम होंगे और वो भी बस ढाई-ढाई साल के लिए।
547
किसान बिल जब एक कैबिनेट मंत्री की ही समझ में नहीं आया तो बेचारे किसान को क्या दोष देना।😄
548
नसीरूद्दीन शाह को अगर इतना ही डर लग रहा है तो उन्हे महागठबंधन में चले जाना चाहिए, आजकल सारे डरे हुए वहीं जा रहे हैं.😄
549
पहले पाकिस्तान और अब तालीबान के हिमायतियों अगर हिम्मत है तो एक बार पाकिस्तान और तालीबान के अफ़ग़ानिस्तान में रहकर दिखाओ, लेकिन मेहमान बनकर नहीं बल्कि वहाँ के नागरिक बनकर। और हाँ, शर्त ये है कि इस टास्क के दौरान डायपर पहनना अलाउड नहीं होगा। बोलो है मंज़ूर ?
😄
550
सच है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं लेकिन ये भी सच है कि सुबह का भूला सत्य अगर शाम को घर वापस लौट आए तो उसे सत्य नहीं कहते।😄