501
502
पहला सवाल- कृषि क़ानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग अगर किसान हैं तो क्या कृषि क़ानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग किसान नहीं हैं?
दूसरा सवाल- कृषि क़ानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे किसानों की संख्या अगर विरोध में उतरे किसानों से ज़्यादा हुई तो इसके क्या मायने होंगे?
503
जिन्हें अशोक स्तंभ के शेर दहाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, देखना, उन्हें अभी गांधी जी की लाठी भी उठती दिखाई देगी।
😄
504
गृहमंत्री @AmitShah ने तो अपना काग़ज़ दिखा दिया है अब बाक़ियों की बारी है।😄
505
मध्यप्रदेश के कटनी में मौसूद अहमद को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो वो जुगाड़ गाड़ी लेकर अपने खर्च पर पूरे शहर को सैनेटाइज़ कर रहे हैं। सुन रहे हो ना मौलाना साद, सुन रहे हो ना पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंकने वालों।
506
बेरोज़गारी का रोना रोने वाले जान लें की मोदी जी को कहीं नौकरी नहीं मिली थी लेकिन आज वो देश के प्रधानमंत्री हैं.😄
#ModiWithAkshay
507
मन बहुत विचलित था। टीवी ऑन किया तो ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ आ रही थी। उसे देख कर मन थोड़ा शांत हुआ।
508
अभी मॉर्निंग वॉक करते पर एक मासूम बच्चा पूछ रहा है कि ‘अंकल, क्या ‘स्वीट आतंकवादी’ भी इतने ख़तरनाक होते हैं कि उनसे Y कैटेगरी की सुरक्षा की ज़रूरत पड़े ?’
मासूम कहीं का।
😜
509
कमाल है, अभी तक किसी ने ये नहीं कहा कि कर्नाटक उपचुनाव में ईवीएम हैक हो गई थी।😄
510
जिन्हें ‘भारत माता की जय’ बोलने में परेशानी होती है वो देख लें की बिना मज़हब पूछे अफ़ग़ानिस्तान से सैंकड़ों लोगों को जिस मिशन के तहत भारत लाया जा रहा है उसका नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ है।
भारत माता की जय।🇮🇳
511
आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का ही ख़ौफ़ हैं शायद जो श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों की अभी तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
512
स्वाइन फ्लू, बर्ड फ़्लू या किसी भी फ्लू से ज़्यादा घातक वाइरस ‘लिबरल फ्लू’ का होता है, ये जिस पर अटैक करता है उसकी आत्मा कब मर जाती है उसको ख़ुद भी पता नहीं चलता.😉
513
अगर ये वीडियो असली है तो ये कहा जा सकता है कि कश्मीर में तो भगवान ने फ़ारूख अब्दुल्ला साहब की पुकार सुनी है, मोदी तो केवल माध्यम मात्र हैं.😄
514
अभी तक ये सोचकर कि प्रियंका तो लड़ना चाहती थीं लेकिन राहुल ने मना कर दिया, लग रहा था कि इसमें भी पार्टी की कोई रणनीति या दूर की सोच होगी लेकिन सैम पित्रोदा ने ये कह कर की ना लड़ने का फैसला प्रियंका का था, रही सही इज़्ज़त का भी फ़ालूदा कर दिया है.😄
515
516
सवाल- ज्योतिरादित्य सिंधिया से ज़्यादा ख़ुश कौन होगा?
जवाब- सचिन पायलट।
😄
517
‘बेकार भाषण था ट्रंप का। लिंचिंग के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले।’
(ट्रंप का भाषण सुनने के बाद एक दिलजले ने फ़ोन करके कहा)😄
#हाउडी_मोदी
518
जी, और ऐसा इसलिए भी संभव हो सका क्यूंकि इन्होने ना तो ISIS ज्वॉइन किया और ही ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के उपद्रवी बनकर अपनी ऊर्जा नष्ट की. देश को गर्व है इनपर.
🥇🥈🥉 twitter.com/YRDeshmukh/sta…
519
शाहरुख़ खान ज़ुबां केसरी बोलने लगे, इससे एक बार फिर साबित हो गया कि जब काम-धंधा ना चल रहा हो तो फ्रस्टेशन में आकर आदमी गुटखा खाना शुरू कर देता है।
😄
521
जब से मोदी जी ने ‘लोकल’ को बढ़ावा देने की बात की है तब से कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं, ये जानने के लिए कि कल से अंग्रेज़ी शराब की दुकानें खुलेंगी या केवल देशी शराब के ठेके ?
😄
522
यूट्यूब हाहाकारी स्वयंभू पत्रकार एकता मंच के किसी क्रांतिवीर या वीरांगना ने ये दिखाया क्या कि कैसे नतीजों के बाद गोरखपुर में मुसलमानों ने बुलडोज़र के साथ विजय जुलूस निकाला था और शपथग्रहण के बाद काशी में मुसलमानों ने कैसे ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और ख़ुशी में मिठाई बाँटी ?
523
उधार हम किसी का नहीं रखते बल्कि सूद सहित वापस लौटाते हैं. जैश-ए-मोहम्मद के 350 किलो विस्फोटक के बदले भारतीय वायु सेना ने पाक सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया और 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं. जैश के कई ठिकाने धवस्त होने की ख़बर.
जय हिन्द.
524
क़ानून के हाथ सच में बहुत लंबे होते हैं।
😄 twitter.com/OpIndia_in/sta…
525
राहुल: तमसो मा ज्योतिर्गमय..!
सोनिया: मतलब?
राहुल: तुम सोती रहीं माँ, ज्योतिरादित्य गया।😄
#ViaWA