Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

476
क़ुबूल है… क़ुबूल है… क़ुबूल है… 😄 twitter.com/khanumarfa/sta…
477
जिनको CAA का मतलब ऐसे समझ में नहीं आ रहा कि इसका देश के किसी धर्म, जाति और संप्रदाय के नागरिक से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर इस एक्ट में एक और नियम जोड़ देना चाहिए कि जो इसका विरोध करेगा उसको इस देश का नागरिक नहीं माना जाएगा। लिख कर ले लीजिए, ये नियम जुड़ते ही सब ठीक हो जाएगा।😄
478
जिस सेना ने अपने ऊपर पत्थर बरसा रहे पत्थरबाज़ों को अपने वाहनों से कभी ख़रोंच तक नहीं आने दी. जिस सेना ने कश्मीर की बाढ़ में एक कश्मीरी तक को नहीं बहने दिया. उस सेना से अचानक कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत को ख़तरा कैसे हो सकता है? कौन देगा जवाब? है कोई?
479
पहले सड़क पर नोट पड़ा मिलता था तो लोग चुपके से उठाकर जेब में रख लेते थे लेकिन अब सड़क पर नोट पड़ा देखकर लोग पुलिस को बुलाते हैं। कोरोना ने लोगों के संस्कार जागृत कर दिए हैं।😄
480
हे पत्रकार सम्राट अशोक! गुस्ताख़ी माफ़ हो लेकिन ज़िले भर की पुलिस का काम एक भैंस ढूँढना कदापि नहीं हो सकता किन्तु एक बीमार गाय का इलाज करना 7 तो क्या सैकड़ों डॉक्टर्स की फ़ौज की भी प्राथमिकता हो सकती है। twitter.com/ashoupadhyay/s…
481
जिन्हे बीजेपी, कांग्रेस या किसी और पार्टी की टिकट नहीं मिल रही वो @vivekagnihotri की #TheTashkentFiles की टिकट के लिए कोशिश करके देख सकते हैं. वैसे उसकी भी कोई गारंटी नहीं है क्यूँकि फ़िल्म हाऊसफ़ुल जा रही है.😄
482
आगे की कहानी शायद आपको नहीं पता। कबूतर आखें खोलता है और बिल्ली को सामने देखकर खाँसने लगाता है और बिल्ली से कहता है की उसे कोरोना है, बिल्ली डर के मारे से भाग जाती है और बाद में कबूतर की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आती है।😄 twitter.com/anjujuneja/sta…
483
मुझे फ़िल्म पुष्पा के डायलॉग ‘फ्लावर समझे क्या..?’ पर आपत्ति है। पाँच राज्यों में चल रहे चुनाव के मद्देनज़र ये डायलॉग एक पार्टी विशेष का प्रचार कर रहा है। 😜
484
घर से निकलिए और आँखें खोल कर अपना वोट दीजिए नहीं तो कोई आँख बंद करके किसी गुंडे को वोट दे देगा.😄
485
आप पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं इसलिए आपको सिर्फ़ कमियाँ ही दिखती हैं विकास की राह में बनवाए जा रहे स्पीडब्रेकर नहीं दिखते। लानत है आप पर। 😄 twitter.com/SushantBSinha/…
486
और अब मियाँ ख़लीफ़ा से लेकर यूट्यूब, ट्विटर और फ़ेसबुक के ख़लीफ़ा तक ग़ायब हैं। 😄 #अफ़ग़ानिस्तान
487
अभी एक मिनट के लिए झपकी आई तो मैंने सपने में देखा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के राज्यपाल बन गए हैं। 😄
488
एक तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि हट, हम नहीं मानते ये पैसे में बिका हुआ एक्ज़िट पोल और दूसरी तरफ़ इसी एक्ज़िट पोल के आधार पर सभी दलों से अपील भी कर रहे हैं कि चलो चुनाव आयोग और चुनाव रद्द कराने की मांग करते हैं.😄 ‘I Like It’ (‘भाबी जी घर पर हैं’ के सक्सेना स्टाइल में)😜
489
ये क्या हुआ?, कैसे हुआ?, कब हुआ?, क्यूँ हुआ?, कि जुदा हो गए बुआ और बबुआ. हुआ तो हुआ.😄
490
कुल मिलाकर ‘पार्टी’ तो बस वही अच्छी है, जो हम अपने दोस्तों के साथ करते हैं। 😄
491
ग्रेटर नौएडा के पैरामाउंट गॉल्फॉरेस्ट सोसायटी में कैब में भर कर 7 विदेशी आए हैं। पुलिस मौक़े पर मौजूद है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ख़बर दिए जाने के दो घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुँची है। @narendramodi @myogiadityanath @PMOIndia
492
ममता बनर्जी कह रही हैं कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के हिसाब से बंगाल में आठ चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। तो क्या इसका मतलब ममता बनर्जी ने अभी से हार मान ली है?
493
सोचिए, जिसकी पूजा मात्र से ही ना जाने कितनों की जान निकल गई, वो राफ़ेल कितना अचूक और मारक होगा।😄
494
लथपथ लथपथ लथपथ... twitter.com/rautsanjay61/s…
495
सुना है कि यशवंत सिन्हा जी के पास बिग बॉस वालों के फ़ोन आने शुरू हो गए हैं। 😄
496
एक नेताजी से मैंने कहा कि आप लोगों को ‘राजनीति’ करने के लिए बस मुद्दा भर चाहिए और आपकी राजनीति फ़ुल ऑन शुरू हो जाती है। नेताजी बोले ‘राजनैतिक पार्टी बनाई है भई राजनीति ही तो करेंगे, कोई एनजीओ थोडे ही खोला है हमने।’ नेताजी किस पार्टी से थे ये नहीं बताऊँगा।😄
497
वो तो पहले से ही सड़क पर हैं।😄 twitter.com/manakgupta/sta…
498
जो पाकिस्तान जाकर गिड़गिड़ाते थे कि हिन्दुस्तान में हमारी सरकार लाइए वो अब कहाँ जाएँगे क्यूँकि पाकिस्तान में तो ख़ुद इमरान सरकार जा रही है। 😜
499
इक्का-दुक्का अपवाद के अलावा एक भी जाना माना Sickular या Librascal मुझे Koo पर नहीं मिला, इसके दो कारण हो सकते हैं, पहला कारण तो Koo के Tick का रंग हो सकता है और दूसरा कारण ये हो सकता है कि उन्हें शायद Koo के बजाए Poo का इंतज़ार है। 😄
500
कोशिशों में कमी निकालने वाले ‘बुद्धूजीवी’ ये कभी नहीं को सोच पाएंगे कि चीन से सीमा साझा करने और पूरी दुनिया से ज़्यादा ‘मेड़-इन-चाइना’ का प्रयोग करने के बावजूद भारत में कोरोना के आँकड़े उन देशों के मुक़ाबले बहुत कम हैं जो चीन से दूर तो थे ही, भारत से बहुत बेहतर भी समझे जाते थे।🇮🇳