Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

451
जो देश अपने एक मुसलमान बेटे हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तान के ख़ूनी पंजे से सुरक्षित वापस ले आया हो उस देश में मुसलमान होने के नाते अपनी सुरक्षा को लेकर अब नसीरूद्दीन शाह को डर लग रहा है. लानत है #NaseeruddinShah
452
ऐसे निराश एवं हताश होकर यदि आप ही शरशय्या पर लेट जाएँगे तो पत्रकारिता के करण-अर्जुनों का क्या होगा भीष्म पितामह ? twitter.com/ravishndtv/sta…
453
‘गोपियाँ भी लगा नहीं पाईं बेड़ा पार, बहुत बुरी पड़ी है रे कन्हैया कु मार !’ 😄
454
नशे में धुत्त होकर गालियाँ बकने वाली नौएडा की महिला ने पक्का दिल्ली से ख़रीद कर शराब पी होगी। 😄
455
उद्धव ठाकरे एक तरफ़ कह रहे हैं कि मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं है और दूसरी तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि सरकार बनाने के लिए तब कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था। 😄
456
ये सिंगापुर के अख़बार की हैडलाइन है. जिसमें नरेंद्र मोदी की तुलना ली कुआन से की गई है, ली कुआन वो शख़्सियत थे जिन्होने सिंगापुर को एक छोटे से ‘फ़िशिंग टाउन’ से विश्व में एक ‘इकोनॉमिक पावरहाउस’ बना दिया.
457
आज कांग्रेस नागरिकता संशोधन बिल को देश के लिए विभाजनकारी बता रही है लेकिन पहले कांग्रेस बताए कि जिन्ना की माँग पर कांग्रेस ने देश का विभाजन करना स्वीकार क्यूँ किया था ? -राज्यसभा में @AmitShah का सवाल।
458
विडंबना देखिए कि बीजेपी की सत्ता में पत्रकारों की आवाज़ दबाए जाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस भी पत्रकार को सवाल पूछने पर कैमरे के सामने ‘ठोक कर बजा देने’ की धमकी दे रही है.😳
459
उद्धव जी से ज़्यादा चिंता तो मुझे संजय भाऊ की हो रही है। 😄
460
मेरी निजी राय ये है @awasthis और @RubikaLiyaquat कि हमें धमकी देने के मामले में मौलाना अली क़ादरी को लताड़ने के बजाए उनका भरपूर सम्मान करना चाहिए क्यूँकि कम से कम ये मौलाना नुक़सान पहुँचाने से पहले धमकी तो दे रहा है।😄
461
इसमें मज़ाक़ उड़ाने की क्या बात है ? 40 रुपए किलो आटा जब महंगाई से परेशान आम आदमी के आंसूओं से गीला होगा तो 40 रुपए लीटर ही कहलाएगा ना। 😄
462
इतनी बार तो सैट मैक्स पर सूर्यवंशम नहीं चली है जितनी बार न्यूज़ चैनलों पर दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन की ख़बर चल चुकी है.😄
463
आश्चर्य इस बात का नहीं है कि कुछ लोग बलात्कारियों के मानवाधिकार की बात कर रहे हैं, आश्चर्य तो इस बात का है कि वो बलात्कारियों को मानव की श्रेणी में रख रहे हैं।
464
किसने कहा कोरोना वाइरस दिखाई नहीं देता, ध्यान से देखिए कई नामों से उसके ट्विटर पर वैरिफ़ाइड अकाउंट्स भी हैं।😄
465
जिन्हे आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन दिखाई दे रहा है वो दरअसल आईने में अपना ही चेहरा देख रहे हैं.😄 #Kashmir
466
सबसे पहले मीडिया ने ही बताया कि GDP कम हो गई लेकिन मीडिया को ही गाली दे रहे हैं कि देश में आर्थिक संकट है और तुम भारत-पाक दिखा रहे हो. अरे, पाक रोज़ एटमी हमले की धमकी दे रहा है. GDP तो ठीक हो ही जाएगी नहीं तो सरकार जाएगी लेकिन अगर पाक ने एटमी हमला कर दिया तो GDP का करोगे क्या ?😄
467
लूडो, सांप-सीढ़ी, तंबोला, कैरम, तीन पत्ती, टेंपल रन, पबजी, थूकमथाकी और पत्थरबाज़ी खेल-खेलकर बोर हो गए हों तो ‘विक्टिम कार्ड’ खेल लीजिए।😄
468
-‘हम आर्मी का इस्तेमाल नहीं करते’. -तो क्या दुश्मन पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए डॉ डैंग, शाकाल, लँगड़ा त्यागी, छप्पन टिकली और गैंडास्वामी गए थे? 😄
469
पंद्रह दिन पहले पश्चिम बंगाल में बीस दलों के महागठबंधन की महारैली में पहुंची भीड़ को जो लोग मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश बता रहे थे वो पश्चिम बंगाल में मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर कह रहे हैं की भीड़ वोटों का पैमाना नहीं होती.😄
470
ये तो सबको पता है कि पैट्रोल-डीज़ल लगातार महँगा हो रहा है लेकिन ये किसी को नहीं पता की ये सत्तर सालों में सस्ता कब हुआ है ? पता हो तो बताए कोई। 😄
471
‘सत्यहिँदी’ का संपादक होकर जब आप ये सवाल अंग्रेज़ी में पूछ सकते हैं तो किसी और को क्या दोष देना?😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
472
वैसे जवानों के साथ कुत्तों के योग करने वाली आर्मी डॉग यूनिट की तस्वीर ‘New India’ की ही तस्वीर है जो ये बताती है कि देश के बाहरी दुश्मनों के लिए अगर इंडियन आर्मी है तो देश के अंदरूनी दुश्मनों के लिए आर्मी डॉग यूनिट के कुत्ते ही काफ़ी हैं.
473
दीवाली ही नहीं, आज तो ‘दशहरा’ भी मना है।😄
474
अरे, अगर वो अदालत में नहीं गए तो आप चले जाइए ना, आप भी तो अदालतों पर भरोसा भी जता रहे हैं, अदालतों की दुहाई भी दे रहे हैं और फिर चैनल्स में, सभाओं में, चौराहों और चौपालों पर अपनी ही अदालत लगाकर भी बैठे हैं।
475
कौन कहता है इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है, अतिक्रमण करना और अतिक्रमण का विरोध करना भी तो अभिव्यक्ति की आज़ादी ही है। 😄