1651
संपादक और एंकर कृपया ध्यान दें-
शपथग्रहण के लिए ‘दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम’, ये सुनना उतना ही बुरा लग रहा है जैसे ये सुनना लगेगा कि ‘स्टेडियम की तरह सजी दुल्हन’।
😜
1652
मैं तो कहता हूँ शपथग्रहण भी यूट्यूब पर होने चाहिए।
😜
1653
सूत्रों के हवाले से ख़बर मिल रही है कि विवेक अग्निहोत्री ने फिलहाल बाक़ी सारी फ़ाईलें रोक कर ‘द दिल्ली फ़ाइल्स 2020’ निकाल ली है।
1654
यूट्यूब हाहाकारी स्वयंभू पत्रकार एकता मंच के किसी क्रांतिवीर या वीरांगना ने ये दिखाया क्या कि कैसे नतीजों के बाद गोरखपुर में मुसलमानों ने बुलडोज़र के साथ विजय जुलूस निकाला था और शपथग्रहण के बाद काशी में मुसलमानों ने कैसे ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और ख़ुशी में मिठाई बाँटी ?
1655
बेटी की PTM में हूँ। फेल हुए बच्चों की काउन्सलिंग में क्लास टीचर को इतना समय लग रहा है कि पास हुए बच्चों की लाइन आगे ही नहीं बढ़ रही। बेटी पूछ रही है कि पापा मैं तो पढ़कर पास होने के बाद भी कब से लाइन में लगी हूँ जबकि मोदी जी तो कहते हैं- पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
1656
जो पाकिस्तान जाकर गिड़गिड़ाते थे कि हिन्दुस्तान में हमारी सरकार लाइए वो अब कहाँ जाएँगे क्यूँकि पाकिस्तान में तो ख़ुद इमरान सरकार जा रही है।
😜
1657
गांधी जी तो चले गए चरखे छोड़ गए।
1658
अपने पूरे क्रिकेट करियर में बल्लेबाज़ी औसत कभी 37.69 से ऊपर नहीं गया लेकिन फिर भी इमरान ख़ान का ओवर कॉन्फ़िडेंस देखिए कि कह रहे हैं आख़िरी गेंद तक खेलूँगा।
😜
1659
32 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने नवरात्रि पर कश्मीर के शारिका देवी मंदिर में पहली बार विशेष पूजा की. इसमें कुछ वो लोग भी थे जो पलायन के बाद पहली बार आए थे.
जय माता दी।🙏🏼
1660
कमाल है, 35 से 40 रुपए किलो टमाटर में से एक टमाटर का बना पिज़्ज़ा 500 रुपए में ख़रीद कर ख़ुशी-ख़ुशी खाने वालों को भी 5 रुपए का एक नींबू महँगा लग रहा है।
😜
1661
लंका में हनुमान जी ने भी ऐसी आग नहीं लगाई थी जैसी परिवारवाद और फ़्री फ़्री फ़्री की स्कीम वाली चुनावी राजनीति ने लगा दी है…
…आगे आप ख़ुद समझदार हैं।
😜
1662
पाकिस्तान का हाल देखकर ये सबक़ मिलता है कि मोदी और केजरीवाल बनने के चक्कर में इंसान इमरान ख़ान भी नहीं रह जाता।
😜
1663
1664
देर तक मरा मरा मरा मरा मरा मरा बोलने पर, राम राम राम राम राम राम सुनाई देने लगता है। श्री राम के अस्तित्व का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा।
आप सभी को #रामनवमी की शुभकामनाएँ।🙏🏼
1665
इमरान ख़ान को ऑलराउंडर बताने वाले कहीं नज़र नहीं आ रहे।
😜
1666
नफ़रती चिंटुओं से भगवान बचाए, लेकिन भगवान को नफरती चिंटुओं से कौन बचाए ?
1667
पाकिस्तान में अब ‘शरीफ़’ सरकार है, नाम की ही सही।
😜
1668
लाउडस्पीकर के विरोध में मैं तो डीजे बजाऊंगा, ये बिलकुल वैसा ही लग रहा है जैसे कोई कहे कि चार बीवियां रखने के विरोध में मैं तो आठ बीवियाँ रखूँगा।
😄
1670
और साथ ही आपको ये ऐलान भी कर देना चाहिये कि इस फ़िल्म को YouTube पर रिलीज़ किया जाएगा।
😜 twitter.com/vivekagnihotri…
1671
तो बोलो बजरंगबली की जय… पवनसुत हनुमान की जय… 🙏🏼
1672
क्या आपने किसी हनुमान मंदिर पर ‘भगवान हनुमान मंदिर’ लिखा देखा है? हनुमान जी को भगवान नहीं लिखा जाता क्यूंकि उनके अभी तक जीवित होने की मान्यता है। सुबह से कई चैनल्स पर ‘भगवान हनुमान’ लिखा देख-सुन रहा हूँ। हनुमान जी के साथ ऐसे प्र‘बुद्धू’ संपादकों/एंकर्स की भी जय हो।
#हनुमानजयंती
1673
स्थित तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है बस आप धैर्य और संयम बनाए रखें दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा…
…इससे ज़्यादा ख़बर कोई नहीं देगा। सो जाइए।
1674
किसी भी धर्म के उन लोगों का सम्मान है जो किसी भी दूसरे धर्म के किसी भी आयोजन में अपना योगदान देते हैं लेकिन कृपया पत्थर फेंकने वालों के वीडियो के जवाब में शरबत पिलाने वालों के वीडियो पोस्ट करके पत्थरबाज़ी के अपराध की गंभीरता को कम करने की कोशिश ना करें।
🙏🏼
1675
हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा की भीड़ पर फ़ायरिंग करने वाले सोनू शेख़ को गिरफ़्तार करने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर आज पथराव क्यूं किया गया ? क्या क्राइम ब्रांच की टीम भी भड़काऊ नारे लगाती हुई वहाँ पहुँची थी ?